आईएसएल : लीग में सबसे कम उम्र में गोल करने वाले पांच युवा खिलाड़ी
इनमें से कई यंगस्टर्स ने अपने टैलेंट के दम पर काफी सुर्खियों बटोरी हैं।
इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) युवा खिलाड़ियों को अपना टैलेंट दिखाने के लिए एक जबरदस्त प्लेटफॉर्म देता है। लीग में कई सारे क्लब देश के यंग प्लेयर्स को मौका देते हैं। इनमें से कई खिलाड़ी ऐसे होते हैं जो इस मौके का पूरा फायदा उठाते हैं और जबरदस्त प्रदर्शन करते हैं।
हम आपको जिन पांच युवा प्लेयर्स के बारे में बताने जा रहे हैं वो इंडियन फुटबॉल के डेवलपमेंट के लिए काफी अहम हैं। इन खिलाड़ियों ने बेहद अनुभवी और दिग्गज प्लेयर्स के साथ कंधे से कंधा मिलाकर परफॉर्म किया है। इन यंग प्लेयर्स ने ना केवल अपने टैलेंट से सबको प्रभावित किया है बल्कि जबरदस्त गोल भी किए हैं।
आईए उन खिलाड़ियों पर नजर डालते हैं जिनके नाम आईएसएल के इतिहास में सबसे कम उम्र में गोल करने का रिकॉर्ड है:
5. अनिकेत जाधव (19 साल, 03 महीने और 16 दिन)
अनिकेत जाधव पहली बार तब सुर्खियों में आए थे जब उन्हें 2017 में हुए फीफा अंडर-17 वर्ल्ड कप में भारत की तरफ से खेलने का मौका मिला था। 2018 से ही वो लीग में जमशेदपुर एफसी के लिए खेल रहे हैं। 2019 में उन्हें प्रीमियर लीग की पूर्व टीम ब्लैकबर्न रोवर्स की तरफ से तीन महीने के ट्रायल का भी मौका मिला।
29 अक्टूबर 2019 को हैदराबाद एफसी के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने गोल कर रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा लिया। उस वक्त उनकी उम्र महज 19 साल की थी और इस तरह से वो आईएसएल इतिहास में सबसे कम उम्र में गोल करने वाले पांचवे सबसे युवा प्लेयर बन गए।
4. दीपेंद्र नेगी (19 साल, 02 महीने और 07 दिन)
दीपेंद्र नेगी इस वक्त हैदराबाद एफसी की टीम का हिस्सा हैं और उनकी रिजर्व साइड के लिए खेलते हैं। हालांकि, उन्होंने अपना लीग डेब्यू कुछ साल पहले केरला ब्लास्टर्स के लिए किया था और लगभग अकेले दम पर ही टीम को जीत दिला दी थी।
27 जनवरी 2018 को दीपेंद्र नेगी ने दिल्ली डायनामोज के खिलाफ आईएसएल का अपना पहला मुकाबला खेला था। शुरुआत में वो बेंच पर थे लेकिन जैसे ही गेम में आए उन्होंने बराबरी का गोल दाग दिया। इसके अलावा उन्होंने पेनल्टी भी हासिल की जिसके जरिए उनकी टीम को जीत मिली। उस समय दीपेंद्र नेगी सिर्फ 19 साल के थे।
3. मालसॉमजुआला (19 साल, 02 महीने और 06 दिन)
मालसॉमजुआला इस वक्त आई-लीग में सुदेवा की टीम का हिस्सा हैं। हालांकि वो आईएसएल में कई टीमों की तरफ से खेल चुके हैं। मालसॉमजुआला अबतक दिल्ली डायनामोज, एटीके, बेंगलुरु एफसी और जमशेदपुर एफसी का हिस्सा रहे हैं। वो एआईएफएफ के एलीट स्क्वॉड का भी हिस्सा थे।
18 नवंबर 2016 को दिल्ली डायनामोज की तरफ से खेलते हुए उन्होंने अपना पहला गोल दागा था और उस वक्त वो भी महज 19 साल के ही थे। वो आईएसएल इतिहास में तीसरे सबसे कम उम्र में गोल करने वाले खिलाड़ी हैं।
2. जेरी लालरिंजुआला (18 साल, 04 महीने और 01 दिन)
चेन्नईयन एफसी के जेरी लालरिंजुआला लीग के उन दो प्लेयर्स में से एक हैं जिन्होंने 19 साल की उम्र से पहले ही इस टूर्नामेंट में गोल कर दिया। इसके अलावा वो कई लेवल पर इंडियन टीम की तरफ से भी खेल चुके हैं।
जेरी लालरिंजुआला ने लीग में अभी तक मरीना मचान्स के लिए केवल एक ही गोल किया है लेकिन उनका ये गोल इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया। 1 दिसंबर 2016 को एफसी गोवा के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में उन्होंने ये गोल दागा था। हालांकि, गोवा की टीम ने वो मुकाबला 5-4 से अपने नाम कर लिया था लेकिन उस एक गोल के जरिए जेरी ने बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया था।
जब लीग में उन्होंने अपना पहला गोल दागा तब उनकी उम्र केवल 18 साल और चार महीने थी। वो टूर्नामेंट के इतिहास में गोल करने वाले दूसरे सबसे युवा प्लेयर हैं। उसी साल उन्हें आईएसएल का इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन भी चुना गया था।
1. कोमल थटाल (18 साल, 01 महीने और 13 दिन)
कोमल थटाल लीग में गोल करने वाले सबसे यंग प्लेयर हैं। 31 अक्टूबर 2018 को एटीके की तरफ से खेलते हुए उन्होंने बेंगलुरु के खिलाफ अपना पहला गोल दागा था और उस वक्त वो महज 18 साल और 13 दिन के थे।
वह एक जबरदस्त युवा टैलेंटेड प्लेयर हैं। हालांकि पिछले कुछ सालों से उनका परफॉर्मेंस अच्छा नहीं रहा है। 2017 के फीफा अंडर-17 वर्ल्ड कप में अपने जबरदस्त प्रदर्शन के बाद वो सुर्खियों में आए थे।
- MUM vs UP Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 114, PKL 11
- TAM vs JAI Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 113, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 112 तक
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन