PKL 9: टॉप पांच बड़े खिलाड़ी जो आगामी पीकेएल सीजन का हिस्सा नहीं होंगे
(Courtesy : PKL)
इन खिलाड़ियों के लिए ऑक्शन के दौरान किसी भी टीम ने बिडिंग नहीं की।
प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) का ऑक्शन समाप्त हो चुका है। सभी टीमों ने अपने-अपने रणनीति के हिसाब से अपनी स्क्वाड तैयार कर ली है। ऑक्शन के दौरान देशी-विदेशी प्लेयर्स के लिए जमकर बोली लगी। इस नीलामी में कई खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश हुई तो वहीं कुछ को निराशा हाथ लगी है। हर बार की नीलामी में कुछ ऐसे खिलाड़ी रहते हैं जिन्हें कोई खरीदने वाला नहीं होता है और इस बार भी कुछ खिलाड़ियों को किसी ने नहीं खरीदा। अनसोल्ड रहने वाले खिलाड़ियों में कई दिग्गजों का भी नाम शामिल है। हम आपको बताते हैं कि वो पांच प्रमुख प्लेयर कौन-कौन से हैं जो आगामी पीकेएल सीजन का हिस्सा नहीं होंगे।
5.हादी ओस्तोराक
ईरान के डिफेंडर हादी ओस्तोराक 9वें सीजन के ऑक्शन में अनसोल्ड रहे। बीते सीजन वो गुजरात जायंट्स टीम का हिस्सा थे लेकिन उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा था। 21 मैचों में वो केवल 28 प्वॉइंट ही हासिल कर पाए थे। यही वजह है कि इस बार की नीलामी के दौरान किसी भी टीम ने उनके लिए दिलचस्पी नहीं दिखाई। हादी ने दूसरे सीजन में अपना पीकेएल डेब्यू किया था और तबसे वो लगातार किसी ना किसी टीम का हिस्सा थे लेकिन आगामी सीजन के दौरान वो खेलते हुए नजर नहीं आएंगे।
4.प्रशांत कुमार राय
प्रशांत कुमार के लिए ऑक्शन के दौरान बोली ना लगना काफी चौंकाने वाला रहा। वो बीते सीजन पटना पाइरेट्स के कप्तान थे और टीम ने उनकी कप्तानी में ही फाइनल तक का सफर तय किया था। फाइनल में काफी करीबी मुकाबले में पटना को हार का सामना करना पड़ा था। प्रशांत ने पिछले सीजन 23 मैचों में 96 प्वॉइंट हासिल किए थे। वो पहले ही सीजन से पीकेएल में हिस्सा ले रहे हैं और ओवरऑल अभी तक 120 मैचों में 508 प्वॉइंट हासिल किए हैं। हालांकि ये टैलेंटेड प्लेयर आगामी सीजन में खेलता हुआ नजर नहीं आएगा।
3.सुकेश हेगड़े
सुकेश हेगड़े बीते सीजन बंगाल वॉरियर्स की टीम का हिस्सा थे। उन्होंने 15 मैच खेले थे और कुल मिलाकर 58 प्वॉइंट हासिल किए थे। उन्होंने टीम में सेकेंड रेडर की भूमिका निभाई थी। हालांकि इस बार के ऑक्शन के दौरान वो अनसोल्ड रहे और वो आगामी सीजन में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। सुकेश हेगड़े ने अभी तक अपने पीकेएल करियर में कुल मिलाकर 115 मुकाबले खेले हैं और इस दौरान कुल मिलाकर 487 प्वॉइंट हासिल किए हैं। अपने करियर में अभी तक वो एक ही बार सुपर-10 लगा पाए हैं।
2.रिशांक देवाडिगा
रिशांक देवाडिगा पीकेएल के बेहतरीन रेडर्स में से एक हैं। हालांकि पिछले कुछ सीजन उनके लिए अच्छे नहीं गए थे और इसी वजह से इस बार के ऑक्शन के दौरान किसी भी टीम ने उनके लिए बोली नहीं लगाई और वो अनसोल्ड रहे। पिछले सीजन रिशांक बंगाल वॉरियर्स की टीम में थे और उन्हें पूरे सीजन में केवल एक मैच खेलने का मौका मिला था। रिशांक ने यूपी योद्धा के लिए तीन सीजन खेले हैं और वह उनके कप्तान भी रह चुके हैं
हालांकि, पिछले दो सीजन में उन्होंने लगातार निराश किया। सातवें सीजन में रिशांक ने 18 मैचों में केवल 75 प्वाइंट लिए थे तो वहीं पिछले सीजन उन्होंने केवल एक ही मैच खेला। रिशांक पहले ही सीजन से इस लीग का हिस्सा हैं और पांचवां सीजन उनके लिए सबसे बेहतरीन रहा था जिसमें उन्होंने 165 प्वाइंट हासिल किए थे। छठे सीजन में उनके लिए 1.11 करोड़ रुपये की बोली लगी थी लेकिन इस बार वो अनसोल्ड रहे।
1.रोहित कुमार
रोहित कुमार पीकेएल के एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं। उनके अंदर किसी भी टीम की कप्तानी करने का बेहतरीन स्किल भी है। उनकी कप्तानी में ही बेंगलुरू बुल्स छठे सीजन की चैंपियन बनी थी। पिछले सीजन तेलुगु टाइटंस ने उन्हें अपना कप्तान बनाया था, लेकिन आठ मैचों में केवल 12 रेड प्वाइंट लेने के कारण उनके प्रदर्शन पर सवालिया निशान खड़े हुए थे। इसके अलावा रोहित पिछले सीजन फिटनेस के लिए भी संघर्ष कर रहे थे। शायद यही वजह है कि पीकेएल-9 के ऑक्शन के दौरान किसी भी टीम ने रोहित कुमार को नहीं खरीदा और वो अनसोल्ड रहे।
For more updates, follow Khel Now Kabaddi on Facebook, Twitter, Instagram and join our community on Telegram.
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 112 तक
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: यू मुम्बा vs यूपी योद्धा मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: तमिल थलाइवाज vs जयपुर पिंक पैंथर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन