PKL: जानिए पीकेएल में किन खिलाडियों ने जीते हैं सीजन दर सीजन बेस्ट रेडर का अवॉर्ड
(Courtesy : PKL)
इन सितारों ने अपनी रेडिंग से सबको अपना लोहा मनवाया।
प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) ने अपने आगाज के बाद से ही काफी लोकप्रियता बटोरी है। इस लीग को अब तक आठ सीजन बीत चुके हैं और पूरी दुनिया में कबड्डी का ये सबसे बेहतरीन और पॉपुलर टूर्नामेंट बनकर उभरा है। इस लीग को सफल बनाने में रेडर्स का काफी बड़ा योगदान रहा है। रेडर्स एक ही रेड के दम पर मैच का पासा पलटने का माद्दा रखते हैं। अभी तक के पीकेएल इतिहास में कई बेहतरीन रेडर्स निकलकर सामने आए हैं। हर एक सीजन में रेडर्स ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है। हम आपको बताते हैं कि पीकेएल के हर एक सीजन में बेस्ट रेडर का अवॉर्ड किन-किन रेडर्स ने जीता।
पहला सीजन - राहुल चौधरी (तेलुगु टाइटंस)
राहुल चौधरी कबड्डी की दुनिया में किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं और पीकेएल में उनका स्थान टॉप प्लेयर्स की लिस्ट में आता है। राहुल चौधरी पीकेएल में 800 प्वॉइंट हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी बने थे। पहले सीजन में भी वो काफी शानदार फॉर्म में थे। उन्होंने 14 मैचों में 151 रेड प्वॉइंट हासिल किए थे और बेस्ट रेडर का अवॉर्ड जीता था। उन्होंने पहले सीजन में आठ सुपर-10 लगाए थे।
दूसरा सीजन - काशीलिंग अडके (दबंग दिल्ली)
काशीलिंग अडके ने पीकेएल के दूसरे सीजन में 14 मैचों में 114 रेड प्वॉइंट हासिल किए थे और उनके बेहतरीन स्किल के लिए उन्हें उस सीजन का बेस्ट रेडर चुना गया था। उस सीजन काशीलिंग अडके ने राहुल चौधरी से 16 प्वॉइंट ज्यादा हासिल किए थे। अपने इस दमदार परफॉर्मेंस की बदौलत काशीलिंग अडके कबड्डी फैंस के लोकप्रिय खिलाड़ी बन गए थे।
तीसरा सीजन - रिशांक देवाडिगा (यू-मुम्बा)
पीकेएल के तीसरे सीजन में रिशांक देवाडिगा जबरदस्त फॉर्म में थे। उन्हें अनूप कुमार जैसा कूल कप्तान मिला था और इसी वजह से उनकी रेडिंग स्किल और निखरकर सामने आई थी। उन्होंने उस सीजन कुल मिलाकर 115 रेड प्वॉइंट हासिल किए थे और यू-मुम्बा को प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंचाने में अपना अहम योगदान दिया था। रिशांक ने इसके अलावा दो सुपर-10 भी लगाए थे।
चौथा सीजन - राहुल चौधरी (तेलुगु टाइटंस)
राहुल चौधरी ने चौथे सीजन में एक बार फिर जबरदस्त तरीक से वापसी की। दूसरे और तीसरे सीजन में वो बेस्ट रेडर का अवॉर्ड जीतने से चूक गए थे लेकिन चौथे सीजन में उन्होंने दोबारा ये टाइटल अपने नाम किया। उन्होंने चौथे सीजन में 146 रेड प्वॉइंट हासिल किए थे। इसकी वजह से तेलुगु टाइटंस उस सीजन लीग स्टेज में दूसरे पायदान पर रही थी। राहुल चौधरी ने इस सीजन सात सुपर-10 लगाए थे।
पांचवां सीजन - परदीप नरवाल (पटना पाइरेट्स)
"डुबकी किंग" परदीप नरवाल को अगर प्रो कबड्डी लीग का सबसे बड़ा स्टार कहा जाए तो शायद गलत नहीं होगा। परदीप नरवाल ने पीकेएल इतिहास में 1100 से ज्यादा पॉइंट्स हासिल किए हैं और पीकेएल में सबसे ज्यादा प्वॉइंट्स हासिल करने का रिकॉर्ड परदीप के ही नाम है। परदीप ने पांचवें सीजन में पटना की तरफ से खेलते हुए जबरदस्त प्रदर्शन किया था। उन्होंने 369 रेड प्वॉइंट्स हासिल कर पुराने सभी रिकॉर्ड्स ध्वस्त कर दिए थे। उस सीजन के दूसरे सबसे बेस्ट रेडर रोहित कुमार थे जिनसे परदीप नरवाल 150 प्वॉइंट आगे थे। इससे पता चलता है कि परदीप ने कितना डॉमिनेट किया था। परदीप ने 19 सुपर-10 लगाकर अपनी टीम को टाइटल जिताने में अहम भूमिका अदा की थी।
छठा सीजन - परदीप नरवाल (पटना पाइरेट्स)
परदीप ने पांचवें सीजन के अपने जबरदस्त परफॉर्मेंस को छठे सीजन में भी जारी रखा। उन्होंने इस सीजन एक बार फिर बेस्ट रेडर का अवॉर्ड जीता। परदीप ने 233 रेड प्वॉइंट हासिल किए जिसमें 15 सुपर-10 शामिल थे। वो इस सीजन दूसरे सबसे ज्यादा प्वॉइंट लेने वाले प्लेयर थे। पटना की टीम भले ही एक बार फिर टाइटल नहीं जीत पाई लेकिन परदीप ने अपने परफॉर्मेंस से सबका दिल जरूर जीत लिया।
सातवां सीजन - पवन सेहरावत (बेंगलुरू बुल्स)
पवन सेहरावत अपने दमदार रेडिंग की वजह से पीकेएल इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर बन चुके हैं। 9वें सीजन की नीलामी के दौरान उनके लिए 2 करोड़ 26 लाख की बोली लगी। इससे पता चलता है कि वो कितने बड़े खिलाड़ी बन चुके हैं। पवन ने सातवें सीजन में बेंगलुरू बुल्स की तरफ से खेलते हुए 346 रेड प्वॉइंट हासिल कर सनसनी मचा दी थी। उन्होंने इस दौरान 18 बार सुपर-10 लगाया और 13 सुपर रेड भी किए। वो एक सीजन में 300 से ज्यादा प्वॉइंट हासिल करने वाले पीकेएल इतिहास के दूसरे प्लेयर बने। यही वजह है कि उन्हें उस सीजन का बेस्ट रेडर का अवॉर्ड मिला।
आठवां सीजन - पवन सेहरावत (बेंगलुरू बुल्स)
'हाई फ्लायर' के नाम से मशहूर हो चुके पवन सेहरावत का बेहतरीन प्रदर्शन आठवें सीजन में भी जारी रहा। भले ही बेंगलुरू बुल्स पीकेएल सीजन 8 में टाइटल नहीं जीत पाई लेकिन पवन ने एक बार फिर रेडिंग में अपना जलवा दिखाया। बीते सीजन वो सबसे ज्यादा प्वॉइंट हासिल करने वाले प्लेयर रहे। पवन सेहरावत ने कुल मिलाकर 320 प्वॉइंट हासिल किए। उन्होंने छह बार सुपर रेड भी लगाया।
इसके अलावा पवन सेहरावत ने आठवें सीजन में सबसे ज्यादा सुपर-10 लगाने का रिकॉर्ड भी बनाया। उन्होंने 24 मैचों में 18 बार ये कारनामा किया और एक बार फिर बेस्ट रेडर का अवॉर्ड अपने नाम किया।
For more updates, follow Khel Now Kabaddi on Facebook, Twitter, Instagram and join our community on Telegram.
- PKL 11: पुनेरी पलटन vs बेंगलुरु बुल्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: तमिल थलाइवाज vs पटना पाइरेट्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- UP vs BEN Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 108, PKL 11
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार