Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score
Advertisement

कबड्डी न्यूज

पीकेएल: तमिल थलाइवाज के सामने होंगे हरियाणा स्टीलर्स, पटना का सामना यू मुंबा से

Published at :February 8, 2022 at 2:41 AM
Modified at :December 13, 2023 at 1:01 PM
Post Featured Image

(Courtesy : PKL )

Gagan


टीमों के बीच दमदार मुकाबला होने की उम्मीद है।

प्रो कबड्डी लीग धीरे-धीरे अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुकी है। मंगलवार को पहला मुकाबला तमिल थलाइवाज और हरियाणा स्टीलर्स के बीच खेला जाएगा। वहीं दिन के दूसरे मैच यू मुंबा और पटना पाइरेट्स आमने-सामने होंगे। पहला मैच शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा। वहीं दिन का दूसरा मुकाबला रात साढ़े 8 बजे से खेला जाएगा।

तमिल थलाइवाज Vs हरियाणा स्टीलर्स

तमिल थलाइवाज ने अब तक 16 मैच खेले हैं जिसमें पांच मैचों में जीत हासिल की है। वहीं पांच में उसे हार का सामना करना पड़ा। उसके छह मैच टाई रहे हैं। पिछले 5 मैचों की बात करें तो उसे दो में जीत हासिल हुई है। मंजित टीम के इकलौते खिलाड़ी हैं जिन्होंने रेडिंग का जिम्मा उठाया हुआ है। वहीं डिफेंस में सुरजीत सिंह और सागर का तोड़ फिलहाल किसी टीम के पास नहीं है। अजिंक्य पवार और साहिल गुलिया ने शुरुआती सात खिलाड़ियों के साथ अच्छा फॉर्म दिखाया है।

हरियाणा स्टीलर्स ने लीग में 17 मैच खेले हैं जिसमें से उसे 8 में जीत हासिल हुई तो वहीं छह में उसे मिली है। वहीं टीम के तीन मुकाबले टाई रहे हैं। टीम ने आखिरी के लगातार दो मैच जीते हैं और वह जीत की हैट्रिक लगाने के करीब है। सीजन के बेस्ट डिफेंडर्स में से एक जयदीप पिछले कुछ मुकाबलों में अपनी पकड़ मजबूत नहीं कर पाए हैं। अब उन्हें बेहतर खेल दिखाने की जरूरत है। टीम के रेडिंग की जिम्मेदारी विकास कंडोला के पास है। बाकी खिलाड़ियों को भी उनका साथ देना होगा।

दोनों टीमों की संभावित स्टार्टिंग 7

हरियाणा स्टीलर्स: विकास कंडोला, मीतू, जयदीप कुलदीप, मोहित, सुरेंदर नाडा, रोहित गुलिया और रवि कुमार।

तमिल थलाइवाज: सुरजीत सिंह, सागर, साहिल सिंह, मंजीत, के प्रपंजन, मोहित और भवानी राजपूत

यू मुंबा Vs पटना पाइरेट्स

यू मुंबा की टीम ने 16 मैच खेले हैं जिसमें से 6 में जीत मिली है। वहीं पांच में उसे हार का सामना करना पड़ा और पांच मैच टाई रहे। वी अजीत कुमार और अभिषेक सिंह ने टीम की रेडिंग की जिम्मेदारी संभाल रखी है। पहले हाफ में संर्घष कर रहे फजल अत्राचली फॉर्म में लौट चुके हैं जो कि टीम के लिए अच्छी बात है। हालांकि बाकी डिफेंडर्स का नियमित प्रदर्शन टीम के लिए सिरदर्द बना हुआ है। पिछले मुकाबलों की बात करें तो पांच में से टीम को तीन में जीत हासिल हुई वहीं दो में उसे हार का सामना करना पड़ा।

पटना पायरेट्स की पूरी टीम फिलहाल लय में है। अब तक टीम ने 16 मैच खेले हैं जिसमें से उसने 11 मुकाबलों में जीत हासिल की है। इनमें से चार में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है वही एक मैच टाई रहा है। सुनील, नीरज कुमार ने डिफेंस में शानदार खेल दिखाया है और एक बार फिर टीम उनसे ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद करेगी। इनके साथ ही ऑलराउंडर मोहम्मदरेजा चियानी भी टीम के लिए काफी अहम साबित हुए हैं। रेडिंग की बात करें तो गुमान सिंह ने भी खुद को साबित किया है।

दोनों टीमों की संभावित स्टार्टिंग 7

पटना पाइरेट्स: प्रशांत कुमार राय, मोनू गोयत, सचिन तंवर, नीरज कुमार, मोहम्मदरेजा चियानेह, सुनील और सी सजिन।

यू मुंबा: फज़ल अत्राचली, रिंकू, वी अजीत कुमार, अभिषेक सिंह, राहुल सेतपाल, हरेंद्र कुमार और अजिंक्य कापरे।

Latest News
Advertisement