Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score
Advertisement

कबड्डी न्यूज

पीकेएल 8: बंगाल के सामने होंगे तमिल, तेलुगु से होगा जयपुर का मुकाबला

Published at :February 16, 2022 at 2:20 AM
Modified at :December 13, 2023 at 1:01 PM
Post Featured Image

(Courtesy : PKL )

Gagan


सभी टीमों से दमदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) सीजन 8 में बुधवार को दो मैच खेले जाने वाले हैं। पहले मैच में बंगाल वॉरियर्स और तमिल थलाइवाज का आमना-सामान होगा। वहीं दूसरे मैच में तेलुगु टाइटन्स और जयपुर पिंक पैंथर्स एक दूसरे का सामना करेंगे। पहला मुकाबला शाम साढ़े सात बजे खेला जाएगा वहीं दिन का दूसरा मैच रात साढे आठ बजे से शुरू होगा।

दोनों ही मैच बेंगलुरु के शैरातन ग्रैंड में खेले जाएंगे।

बंगाल वॉरियर्स Vs तमिल थलाइवाज

यू मुंबा से मिली हार के बाद मौजूदा चैंपियन बंगाल वॉरियर्स पीकेएल 8 के प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गए। इस पूरे सीजन में मनिंदर सिंह ने शानदार प्रदर्शन किया है लेकिन फिर भी अपनी टीम को प्लेऑफ में नहीं पहुंचा पाए। मनिंदर के अलावा रण सिंह और मोहब्बद नबीबक्श ने रेडिंग को मजबूत किया लेकिन वह नियमित प्रदर्शन नहीं कर पाए। अब अपने बचे हुए मैचों में वह साख बचाने उतरेंगे। अमित निरवाल और राकेश गौड़ा अपना योगदान देना चाहेंगे। टीम पिछले पांच मुकाबलों से जीत का मुंह नहीं देख पाई है। उन्होंने अब तक 20 मैच खेले हैं जिसमें से उन्हें केवल 7 में जीत मिली है।

तमिल थलाइवाज की टीम ने अबतक पीकेएल 8 में जो 19 मैच खेले हैं उनमें उसे केवल पांच में जीत हासिल हुई है वहीं 8 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। गुरदीप सिंह और शुभम कुमार के फॉर्म में आने से टीम मजबूत हुई है। थलाइवाज के मंजीत और अंजिक्य पवार भी शानदार फॉर्म में हैं। सुरजीत सिंह और सागर ने शानदार प्रदर्शन किया है लेकिन भवानी राजपूत, साहिल गुलिया और मोहित की खराब फॉर्म टीम को जीत से दूर कर दे रही है।

दोनों टीमों की संभावित स्टार्टिंग 7

तमिल थलाइवाज- सुरजीत सिंह, साहिल गुलिया, सागर, मोहित, मंजीत दहिया, अजिंक्य पवार और भवानी राजपूत।

बंगाल वॉरियर्स- मनिंदर सिंह, रण सिंह, अबोजार मिघानी, मोहम्मद इस्माइल नबीबक्श, अमित नरवाल, सुकेश हेगड़े और विजिन थंगादुरई।

तेलुगु टाइटन्स Vs जयपुर पिंक पैंथर्स

लीग की शुरुआत से फॉर्म से बाहर चल रही तेलुगु टाइटन्स का प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें खत्म हो चुकी हैं। उन्होंने 20 मैचों में केवल एक ही मैच में जीत मिली है। अब बचे हुए मुकाबलों में उसकी जीत बाकियों का काम खराब कर सकती है। टीम भले ही आखिरी पायदान पर है लेकिन कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने इस सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है। संदीप कंडोला ने बड़े से बड़े रेडर को धूल चटाई है, तो अंकित बेनिवाल और दर्शन ने ऑलराउंड खेल से सबका दिल जीता है।

पीकेएल 8 में 19 मैच खेलने वाली जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम को केवल 8 में जीत मिली है वहीं नौ मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। जयपुर के दो मैच टाई भी रहे हैं। दीपक निवास हुड्डा और अर्जुन देशवाल की फॉर्म विरोधियों की चिंता बढ़ा रही है, तो साहुल कुमार और संदीप धुल की जोड़ी लगातार डिफेंस में प्रभावशाली रहे हैं।

दोनों टीमों की संभावित स्टार्टिंग 7

जयपुर पिंक पैंथर्स: अमित नागर, संदीप धुल, दीपक निवास हूडा, अर्जुन देशवाल, साहुल कुमार, दीपक और विशाल।

तेलुगु टाइटंस: रोहित कुमार, संदीप कंडोला, राकेश गौड़ा, अंकित बेनीवाल, आकाश चौधरी, टी आदर्श और सी अरुण।

Latest News
Advertisement