पीकेएल 8: यूपी योद्धा और बेंगलुरू बुल्स ने सेमीफाइनल में जगह बनाई
(Courtesy : PKL )
दोनों टीमों ने दमदार प्रदर्शन किया।
परदीप नरवाल (18 अंक, 3 सुपर रेड के साथ) ने एक बार फिर दिखाया कि वह कबड्डी के बेताज बादशाह क्यों कहे जाते हैं। लीग स्तर पर एक समय सब्सीट्यूट कर दिए गए परदीप ने बीते कुछ मैचों से जो लय पकड़ी है, वह सोमवार को प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के आठवें सीजन के पहले एलिमिनेटर मुकाबले में भी जारी और उनके क्लास की बदौलत यूपी योद्धा ने शेराटन ग्रैंड, व्हाइटफील्ड होटल एवं कन्वेंशन सेंटर में पुनेरी पल्टन को 42-31 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है।
परदीप ने इस मैच का पासा 16वें मिनट में पलटा। उस समय स्कोर 12-12 था। पांच अंक की रेड के साथ परदीप ने पल्टन को बैकफुट पर धकेला और इसके बाद दो सुपर रेड के साथ पल्टन के आत्मबल को पूरी तरह तोड़ दिया। यह सब तब हुआ, जब पल्टन ने सातवें मिनट में ही यूपी को आलआउट कर 9-1 की लीड ले चुकी थी। परदीप के अलावा यूपी के लिए सुरेंदर गिल ने पांच अंक लिए जबकि सुमित ने हाई-5 लगाया।
अब अगर पल्टन की बात की जाए तो असलम इनामदार ने सुपर-10 लगाया लेकिन मोहित गोयत (4) अंक के अलावा डिफेंस (8 अंक) चल नहीं सका। पल्टन के लिए हालांकि आकाश शिंदे ने प्रभावित करते हुए सात अंक हासिल किए। दूसरी ओर, यूपी के डिफेंस ने प्रभावित करते हुए पल्टन को तीन बार आलआउट करने में अहम योगदान दिया।
पल्टन ने बेहतरीन शुरुआत करते हुए पहले तो 5-0 की लीड हासिल की और फिर सातवें मिनट में यूपी को आलआउट कर 9-1 की लीड ले ली। आलइन के बाद हालांकि यूपी ने लगातार तीन अंक के साथ वापस की राह पकड़ी। 10 मिनट के बाद स्कोर 9-4 हो गया था।
यूपी ने जल्द ही पल्टन को सुपर टैकल की स्थिति में डाला। स्कोर 6-9 था और फिर यूपी ने 13वें मिनट में पल्टन को आलआउट कर 10-10 से बराबरी कर ली। 16वें मिनट तक स्कोर 12-12 था। फिर परदीप नरवाल ने पांच अंक की रेड के साथ यूपी को पांच अंक से आगे कर दिया। पल्टन दूसरी बार आलआउट की कगार पर थे।
हादी ताजिक और विशाल भारद्वाज ने हालांकि गिल को सुपर टैकल कर फिलहाल इसे टाला लेकिन अंततः यूपी ने पल्टन को आलआउट कर 22-17 की लीड ले ली। परदीप यही नहीं रुके और हाफ टाइम से पहले की अंतिम रेड पर शानदार डुबकी के साथ उन्होंने स्कोर 25-17 किया और साथ ही साथ अपना सुपर-10 भी पूरा कर लिया। इस हाफ में डिफेंस में दोनों टीमों को 5-5 अंक मिले लेकिन परदीप के करिश्मे की बदौलत यूपी ने रेड में 10 के मुकाबले 15 अंक हासिल किए। ब्रेक के बाद पल्टन ने लगातार दो अंक लिए लेकिन परदीप ने एक और सुपर रेड के साथ हिसाब बराबर कर दिया। फिर यूपी ने पल्टन को आलआउट कर 33-21 की लीड ले ली।
आलइन के बाद असलम ने बोनस के साथ अपना सुपर-10 पूरा किया। नितिन तोमर की जगह मैट पर आए आकाश शिंदे ने नुकसान की भरपाई के प्रयास में लगातार तीन रेड में तीन अंक लिए। 10 मिनट बचे थे और अब यूपी को 11 अंक की लीड मिली हुई थी। सुमित ने हालांकि मोहित को डैश कर अपना हाई-5 पूरा किया और लीड भी 10 की कर दी।
परदीप मैच की पहली रेड पर आउट हुए थे। दूसरी बार वह 33वें मिनट में आउट हुए। उससे पहले हालांकि वह पल्टन का भरपूर नुकसान कर चुके थे। फासला कम नहीं हो रहा था। इसका दबाव पल्टन पर साफ दिख रहा था। आकाश हालांकि लगातार अंक ले रहे थे। इस बीच, गिल को डू ओर डाई रेड पर लपक पल्टन ने फासला 9 का किया। अब पांच मिनट बचे थे।
परदीप ने फिर दो अंक की रेड के साथ स्कोर 41-30 कर दिया। अब सिर्फ दो मिनट बचे थे और यूपी का सेमीफाइनल में खेलना तय हो गया था, जहां उसका सामना 23 फरवरी को तीन बार के चैंपियन पटना पाइरेट्स से होना है।
बेंगलुरू ने गुजरात को मात दी
बेंगलुरू बुल्स ने अपने हरफनमौला प्रदर्शन के दम पर शेराटन ग्रैंड, व्हाइटफील्ड होटल एवं कन्वेंशन सेंटर में सोमवार को खेले गए पीकेएल के आठवें सीजन के दूसरे एलिमिनेटर मुकाबले में गुजरात जाएंट्स को 49-29 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है, जहां उसका सामना 23 फरवरी को दबंग दिल्ली केसी से होगा।
बुल्स की जीत में उसके स्टार रेडर पवन सेहरावत (13), चंद्रन रंजीत (7) औऱ भरत (6) के अलावा डिफेंस में महेंदर (2 सुपर टैकल के साथ हाई-5) की अहम योगदान रहा। गुजरात का डिफेंस इस मैच में नहीं चला। उसे सिर्फ 5 अंक मिले। दूसरी ओर, बुल्स के डिफेंस ने 16 अंक लिए। साथ ही उसके रेडर भी नहीं चले। एचएस राकेश उसके सबसे चमकदार रेडर रहे, जिनके नाम 8 अंक रहे।
बुल्स ने चार मिनट के खेल के बाद 5-3 की लीड बना रखी थी, जिसे उसने हाफ टाइम तक बरकरार रखी। बुल्स ने 13वें मिनट में गुजरात को एक आलआउट कर 19-10 की लीड ले ली थी। इसके बाद हालांकि राकेश और परदीप कुमार ने लगातार अंक लेकर बुल्स को आलआउट की ओर धकेला लेकिन यहां महेंदर सुपर टैकल कर हीरो बनकर उभरे।
बुल्स हाफटाइम तक 24-17 से आगे थे। अब देखना था कि पहले हाफ में सिर्फ एक टैकल प्वाइंट लेने वाला गुजरात का डिफेंस वापसी कर पाता है या नहीं। एर्नाक ने भरत के खिलाफ फिर गलती की लेकिन फिर डिफेंस ने पवन का शिकार कर लिया। फिर बुल्स के डिफेंस ने एक और सुपर टैकल को अंजाम देकर स्कोर 27-19 कर दिया। महेंदर ने इसी के साथ अपना हाई-5 पूरा किया।
मैच की सबसे बड़ी रेड भरत के नाम रही। उन्होंने दूसरे हाफ के चौथे मिनट में चार अंक की रेड कर स्कोर 31-19 कर दिया। अब गुजरात आलआउट की कगार पर थे। फिर पवन ने इस सीजन का 17वां सुपर-10 पूरा किया। बुल्स ने इसके बाद गुजरात को दूसरी बार आलआउट कर 32-21 की लीड ले ली।
आलइन के बाद गुजरात को जहां दो अंक मिले वहीं बुल्स ने छह अंक लिए। 10 मिनट बचे थे और स्कोर बुल्स के पक्ष में 39-25 था। बुल्स ने अजय का शिकार कर अपना 14वां और फिर परदीप का शिकार कर 15वां टैकल प्वाइंट हासिल किया। अब गुजरात के लिए सुपर टैकल आन था। पवन का शिकार कर परवेश भैंसवाल ने अपनी टीम को दो अंक दिलाए। पांच मिनट बचे थे और बुल्स को 15 अंक की विशाल लीड मिली हुई थी। पवन ने अगली रेड पर इसे 16 का कर दिया।
इसके बाद गुजरात तीसरी बार आलआउट हुए और बुल्स को 20 अंक की लीड मिल गई, जिसे पार पाना गुजरात के लिए किसी भी हाल में संभव नहीं था।
इस मैच के साथ इस सीजन का सेमीफाइनल लाइनअप तय हो गया। 23 को होने वाले दो सेमीफाइनल में बुल्स का सामना दिल्ली से होगा तो यूपी योद्धा का सामना पटना पाइरेट्स से होगा। यूपी ने पहले एलिमिनेटर में पुनेरी पल्टन को भारी अंतर से हराया।
- MUM vs UP Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 114, PKL 11
- TAM vs JAI Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 113, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 112 तक
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन