WWE WrestleMania 40 नाइट 2 का मैच कार्ड आया सामने, ये बड़े मुकाबले मचाएंगे तहलका
नाइट 2 के मेन इवेंट में रोमन रेंस और कोडी रोड्स की भिड़ंत होगी।
WWE WrestleMania 40 को इतिहास का सबसे बड़ा और ऐतिहासिक इवेंट बनाने की कोशिश की जा रही है, जिसका आयोजन 6 और 7 अप्रैल को फिलाडेल्फिया में होगा। हालांकि ब्रॉक लैसनर और सीएम पंक जैसे दिग्गज रेसलर्स इस बार रेसलमेनिया को मिस करने वाले हैं, इसके बावजूद उम्मीद की जा रही है कि रेसलमेनिया 40 एक यादगार इवेंट बनने वाला है।
रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस समेत कई अन्य मौजूदा चैंपियंस के मैच का ऐलान हो चुका है और आने वाले हफ्तों में कई अन्य दिलचस्प मुकाबलों का ऐलान किया जा सकता है। इस आर्टिकल में आइए उन मैचों के बारे में जानते हैं, जिन्हें WWE WrestleMania 40 के नाइट 2 मैच कार्ड में शामिल किया गया है।
WrestleMania 40 नाइट 2 – मैच कार्ड:
मैच | मैच की शर्तें |
सैथ “फ्रीकिन” रॉलिंस (चैंपियन) vs ड्रू मैकइंटायर | वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच |
ईयो स्काई (चैंपियन) बनाम बेली | WWE विमेंस चैंपियनशिप मैच |
एलए नाइट बनाम एजे स्टाइल्स | सिंगल्स मैच |
लोगन पॉल (चैंपियन) बनाम रैंडी ऑर्टन बनाम केविन ओवेंस | यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप- ट्रिपल थ्रेट मैच |
द प्राइड (बॉबी लैश्ले, मोंटेज फोर्ड और एंजेलो डॉकिन्स) बनाम द फाइनल टेस्टामेंट (कैरियन क्रॉस, अकम रेजार) (स्कारलेट और पॉल एलेरिंग के साथ) | सिक्स-मैन टैग टीम- स्ट्रीट फाइट मैच |
रोमन रेंस (चैंपियन) बनाम कोडी रोड्स | अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच (शर्तें नाइट 1 मेन इवेंट के नतीजे पर निर्भर करती हैं) |
जैसा की आप जानते होंगे WrestleMania 40 नाइट 2 में होने वाला मेन इवेंट मैच जो रोमन रेंस और कोडी रोड्स के बीच में होने वाला है, वो मैच पूरा का पूरा नाइट 1 के मेन इवेंट में होने वाले टैग टीम मैच पर निर्भर करता है। अगर नाइट 1 में कोडी और सैथ की टीम जीत जाती है, तो नाइट 2 के चैंपियनशिप मैच में ब्लडलाइन का कोई भी सदस्य खलल नहीं डालेगा। वहीं अगर रोमन और रॉक जीतते हैं तो ये मैच ब्लडलाइन के नियमों के अनुसार होगा, यानी की ब्लडलाइन का हर सदस्य इस मैच में दखल डालेगा और रोमन को जीताने की कोशिश करेगा।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.
- MUM vs UP Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 114, PKL 11
- TAM vs JAI Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 113, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 112 तक
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन