PKL 9 : इस पीकेएल ऑक्शन में सबसे महंगे बिकने वाले टॉप-5 खिलाड़ी

(Courtesy : PKL)
इस लिस्ट में एक चौंकाने वाला नाम भी शामिल है।
प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 9वें सीजन का ऑक्शन खत्म हो चुका है। दो दिनों तक चले इस ऑक्शन के दौरान देशी-विदेशी खिलाड़ियों के लिए जमकर बोली लगी। कुछ प्लेयर्स के लिए काफी महंगी बोली लगी, वहीं कुछ खिलाड़ी ऐसे भी रहे जिन्हें निराशा हाथ लगी और वो ज्यादा रकम नीलामी के दौरान हासिल नहीं कर पाए। हालांकि पीकेएल ऑक्शन के दौरान इस बार सभी रिकॉर्ड टूट गए और पवन सेहरावत पीकेएल के सबसे महंगे खिलाड़ी बने। इसके अलावा भी कई और प्लेयर रहे जिनके लिए ऑक्शन के दौरान जमकर बोली लगी। आइए हम आपको बताते हैं कि इस सीजन सबसे महंगे बिकने वाले टॉप-5 महंगे प्लेयर कौन-कौन से हैं।
5.परदीप नरवाल और सुनील कुमार - 90 लाख रुपए
परदीप नरवाल और सुनील कुमार दोनों के लिए पीकेएल के ऑक्शन के दौरान 90-90 लाख की बोली लगी। परदीप नरवाल के लिए शुरुआत में तेलुगु टाइटंस और बंगाल वॉरियर्स के बीच बिडिंग वॉर देखने को मिली और जल्द ही इसमें गुजरात जायंट्स शामिल हुई। आखिर में गुजरात जायंट्स ने 90 लाख की रकम में परदीप नरवाल को हासिल कर लिया लेकिन यूपी योद्धा ने 'एफबीएम' कार्ड का प्रयोग दोबारा उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया।
वहीं दिग्गज डिफेंडर सुुनील कुमार के लिए भी ऑक्शन में 90 लाख की बोली लगी। जयपुर पिंक पैंथर्स ने उन्हें भारी-भरकम रकम में खरीदा। सुनील कुमार बीते दो सीजन से गुजरात जायंट्स टीम का हिस्सा थे।
4.गुमान सिंह - 1 करोड़ 21 लाख
युवा रेडर गुमान सिंह ने के 9वें सीजन के ऑक्शन के दौरान इतिहास रच दिया। उनके लिए ऑक्शन के दौरान काफी महंगी बोली लगी। यू-मुम्बा की टीम ने एक करोड़ 22 लाख की भारी-भरकम रकम में गुमान सिंह को खरीदा। गुमान सिंह के लिए इतनी बड़ी बोली लगना काफी चौंकाने वाला रहा क्योंकि किसी ने उम्मीद नहीं की थी कि उनके लिए बिडिंग इतनी लंबी हो जाएगी। गुमान सिंह की अगर बात करें तो पिछले सीजन पटना पाइरेट्स की तरफ से खेलते हुए उन्होंने अपनी स्किल से सबको काफी प्रभावित किया था। गुमान ने 10 मैचों में कुल मिलाकर 27 प्वॉइंट हासिल किए थे और इस दौरान एक सुपर-10 भी लगाया था।
3.फजल अत्राचली - 1 करोड़ 38 लाख
ईरान के फजल अत्राचली पीकेएल इतिहास के सबसे महंगे विदेशी प्लेयर बन गए हैं और इस सीजन के तीसरे सबसे महंगे प्लेयर बने। फज़ल अत्राचली को पुनेरी पलटन ने एक करोड़ 38 लाख रुपये में खरीदा। इससे पहले छठे सीजन में यू मुंबा को फज़ल अत्राचली को एक करोड़ रुपये में खरीदा था। फज़स अत्राचली साल 2018 से पिछले सीजन तक यू मुंबा के लिए खेले थे, लेकिन पिछले सीजन में वो कुछ खास नहीं कर पाए थे। अब आगामी पीकेएल सीजन से वो पुनेरी पलटन टीम की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे।
2.विकाश कंडोला - 1 करोड़ 70 लाख
विकाश कंडोला पीकेएल इतिहास के दूसरे महंगे प्लेयर बन गए हैं। बेंगलुरू बुल्स ने उन्हें एक करोड़ 70 लाख की रकम में अपनी टीम में शामिल किया। जैसे ही बिडिंग की शुरूआत हुई तमिल थलाइवाज और बेंगलुरू बुल्स के बीच विकाश कंडोला को खरीदने के लिए होड़ देखने को मिली। दोनों ही टीमों ने कंडोला के लिए जमकर बिडिंग की और आखिर में बेंगलुरू बुल्स ने बाजी मारी। ऑक्शन के दौरान सबसे पहले परदीप नरवाल के रिकॉर्ड को उन्होंने ही ब्रेक किया था लेकिन उसके बाद पवन सेहरावत उनसे आगे निकल गए।
1.पवन सेहरावत - 2 करोड़ 26 लाख
प्रो कबड्डी लीग के 9वें सीजन की नीलामी के दौरान पवन कुमार सेहरावत ने इतिहास रच दिया है। वो पीकेएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। तमिल थलाइवाज ने पवन सेहरावत को दो करोड़ 26 लाख रुपये में खरीदा और पुराने सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए। इसके साथ ही वो 9 सीजन में दो करोड़ से ज्यादा की कीमत में बिकने वाले पहले खिलाड़ी भी बन गए हैं। पवन सेहरावत ने परदीप नरवाल का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्हें यूपी योद्धा ने सीजन-8 के ऑक्शन के दौरान 1 करोड़ 65 लाख की रकम में खरीदा था। पवन सेहरावत इससे पहले बेंगलुरु बुल्स के लिए पिछले कुछ सीजन में खेले थे औैर उन्होंने सीजन 6 में टीम को चैंपियन भी बनाया था। अब उनकी नजर तमिल थलाइवाज को चैंपियन बनाने पर होगी।
For more updates, follow Khel Now Kabaddi on Facebook, Twitter, Instagram and join our community on Telegram.
- वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले पांच भारतीय बल्लेबाज
- PKL: पांच मौजूदा खिलाड़ी जिनके नाम दर्ज है सबसे ज्यादा ट्रॉफी जीतने का रिकॉर्ड
- वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले पांच बल्लेबाज
- IND vs ENG Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग 11, कप्तान किसे चुनें, दूसरा वनडे मैच
- IND vs ENG: Virat Kohli पहले वनडे से क्यों हुए बाहर? रोहित शर्मा ने बताया बड़ा कारण
- वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले पांच भारतीय बल्लेबाज
- PKL: पांच मौजूदा खिलाड़ी जिनके नाम दर्ज है सबसे ज्यादा ट्रॉफी जीतने का रिकॉर्ड
- वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले पांच बल्लेबाज
- चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज