Advertisement
प्रबीर दास ने निमोनिया से जूझ रहे बच्चे की मदद की
Published at :January 8, 2020 at 10:55 PM
Modified at :January 9, 2020 at 5:31 PM
एटीके इस सीजन लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है।
इंजरी ने राइटबैक प्रबीर दास को इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के 2018-19 सीजन से पूरी तरह बाहर रखा। वह एटीके के लिए एक भी मैच नहीं खेल पाए, लेकिन इस सीजन वह दमदार फॉर्म में चल रहे हैं और लगातार टीम की जीत में अपना योगदान दे रहे हैं। [KH_ADWORDS type="3" align="center"][/KH_ADWORDS] दो बार की चैम्पियन एटीके 21 प्वॉइंट्स के साथ टेबल के टॉप पर मौजूद है और इसमें प्रबीर ने अपना रोल बखूबी निभाया है। प्रबीर फील्ड पर तो बेहतरीन प्रदर्शन कर ही रहे हैं, फील्ड के बाहर भी वह अपने कामों से फुटबॉल फैन्स का दिल जीत रहे हैं। उन्होंने हाल ही में निमोनिया से जूझ रहे सात साल के एक बच्चे की मदद की। रिपोर्ट के अनुसार, पश्चिम बंगाल के बेलूर से ताल्लुक रखने वाले अभिजीत गुहा को निमोनिया हुआ जिसके कारण उनके बॉडी के कई ऑर्गन फेल हो गए। इलाज का खर्चा भी लगातार बढ़ता जा रहा था ऐसे में अभिजीत के परिवार ने सोशल मीडिया पर सहायता मांगी। प्रबीर ने इसे देखा और मदद के लिए आगे आए, उन्होंने इलाज के लिए रुपये भी दिए और बच्चे से मिलने के लिए अस्पताल भी गए। [KH_ADWORDS type="4" align="center"][/KH_ADWORDS] प्रबीर ने कहा, "इसके लिए मेरी काफी तारीफ हो रही है, लेकिन मेरे लिए यह महत्वपूर्ण नहीं है। मेरे लिए यह ज्यादा मायने रखता है कि मैं बच्चे की मदद करने में सफल हो पाया। मुझे अभिजीत के बारे में सोशल मीडिया से पता चला, मुझे जानकारी मिली कि उसकी किडनी में परेशानी है और उसके परिवार के पास इतने पैसे नहीं है कि उसका इलाज हो सके।" "जब मैंने यह पोस्ट देखा तो मुझे लगा कि मुझे किसी भी तरीके से इस परिवार की मदद करनी चाहिए इसलिए मैं अस्पताल गया जहां बच्चे का इलाज चल रहा था। मैंने उनके परिवार से बात की और जरूरत के समय में जितना हो सकता था उनकी मदद की। एक इंसान के रूप में जरूरतमंदों की मदद करके आपको गर्व महसूस होता है। जब मैंने सोशल मीडिया पर इस बारे में पढ़ा मैंने अपन मां से बात की और उन्होंने भी मुझसे बच्चे की मदद करने के लिए कहा था।" [KH_RELATED_NEWS title="Related News|आर्टिकल नीचे जारी है"][/KH_RELATED_NEWS] प्रबीर ने अन्य खिलाड़ियों से भी जरूरतमंदों की मदद करने के लिए कहा। उन्होंने कहा, "अगर फुटबॉल से जुड़े प्लेयर्स या और लोग ऐसी चीजों में मदद के लिए आगे आते हैं तो कई पेरशानियां खत्म हो जाएंगी।"Latest News
- PKL 11: पुनेरी पलटन vs बेंगलुरु बुल्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: तमिल थलाइवाज vs पटना पाइरेट्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- UP vs BEN Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 108, PKL 11
Advertisement
Editor Picks
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार