Khel Now logo
HomeSportsChampions TrophyLive Score
Advertisement

फुटबॉल समाचार

प्रबीर दास ने निमोनिया से जूझ रहे बच्चे की मदद की

Published at :January 8, 2020 at 10:55 PM
Modified at :January 9, 2020 at 5:31 PM
Post Featured

Gagan


एटीके इस सीजन लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है।

इंजरी ने राइटबैक प्रबीर दास को इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के 2018-19 सीजन से पूरी तरह बाहर रखा। वह एटीके के लिए एक भी मैच नहीं खेल पाए, लेकिन इस सीजन वह दमदार फॉर्म में चल रहे हैं और लगातार टीम की जीत में अपना योगदान दे रहे हैं। [KH_ADWORDS type="3" align="center"][/KH_ADWORDS] दो बार की चैम्पियन एटीके 21 प्वॉइंट्स के साथ टेबल के टॉप पर मौजूद है और इसमें प्रबीर ने अपना रोल बखूबी निभाया है। प्रबीर फील्ड पर तो बेहतरीन प्रदर्शन कर ही रहे हैं, फील्ड के बाहर भी वह अपने कामों से फुटबॉल फैन्स का दिल जीत रहे हैं। उन्होंने हाल ही में निमोनिया से जूझ रहे सात साल के एक बच्चे की मदद की। रिपोर्ट के अनुसार, प​श्चिम बंगाल के बेलूर से ताल्लुक रखने वाले अभिजीत गुहा को निमोनिया हुआ जिसके कारण उनके बॉडी के कई ऑर्गन फेल हो गए। इलाज का खर्चा भी लगातार बढ़ता जा रहा था ऐसे में अभिजीत के परिवार ने सोशल मीडिया पर सहायता मांगी। प्रबीर ने इसे देखा और मदद के लिए आगे आए, उन्होंने इलाज के लिए रुपये भी दिए और बच्चे से मिलने के लिए अस्पताल भी गए। [KH_ADWORDS type="4" align="center"][/KH_ADWORDS] प्रबीर ने कहा, "इसके लिए मेरी काफी तारीफ हो रही है, लेकिन मेरे लिए यह महत्वपूर्ण नहीं है। मेरे लिए यह ज्यादा मायने रखता है कि मैं बच्चे की मदद करने में सफल हो पाया। मुझे अभिजीत के बारे में सोशल मीडिया से पता चला, मुझे जानकारी मिली ​कि उसकी किडनी में परेशानी है और उसके परिवार के पास इतने पैसे नहीं है कि उसका इलाज हो सके।" "जब मैंने यह पोस्ट देखा तो मुझे लगा कि मुझे किसी भी तरीके से इस परिवार की मदद करनी चाहिए इसलिए मैं अस्पताल गया जहां बच्चे का इलाज चल रहा था। मैंने उनके परिवार से बात की और जरूरत के समय में जितना हो सकता था उनकी मदद की। एक इंसान के रूप में जरूरतमंदों की मदद करके आपको गर्व महसूस होता है। जब मैंने सोशल मीडिया पर इस बारे में पढ़ा मैंने अपन मां से बात की और उन्होंने भी मुझसे बच्चे की मदद करने के लिए कहा था।" [KH_RELATED_NEWS title="Related News|आर्टिकल नीचे जारी है"][/KH_RELATED_NEWS] प्रबीर ने अन्य खिलाड़ियों से भी जरूरतमंदों की मदद करने के लिए कहा। उन्होंने कहा, "अगर फुटबॉल से जुड़े प्लेयर्स या और लोग ऐसी चीजों में मदद के लिए आगे आते हैं तो कई पेरशानियां खत्म हो जाएंगी।"
Latest News
Advertisement