WWE Draft 2024 नाइट 1 भारत में कब, कहां और कैसे देखें?
ड्राफ्ट दो रातों के लिए आयोजित किया जाएगा।
WWE (Draft 2024) की शुरूआत इस हफ्ते के स्मैकडाउन एपिसोड से होगी, कुछ ही घंटों बाद हमें 18वीं बार ड्राफ्ट का आयोजन देखने को मिलेगा। WWE ड्राफ्ट की नाइट 1, 26 अप्रैल, 2024 को ओहियो के सिनसिनाटी में हेरिटेज बैंक सेंटर में स्मैकडाउन के एपिसोड से शुरू होगी। बता दें स्मैकडाउन में होने वाले जबरदस्त एक्शन के साथ-साथ फैंस इस हफ्ते ड्राफ्ट का लुफ्त भी उठा पाएंगे। तो चलिए इस आर्टिकल में हम आपको ड्राफ्ट नाइट 1 के टेलिकास्ट और टाइमिंग डिटेल्स के बारे में बताते हैं।
WWE Draft 2024 नाइट 1 कहां और कैसे देखें?
भारतीय प्रशंसक 2024 ड्राफ्ट नाइट 1 को 27 अप्रैल, 2024 (शनिवार) को स्मैकडाउन पर भारतीय समयानुसार सुबह 5.30 बजे से देख सकते हैं। बता दें आप टीवी पर ड्राफ्ट के पूरे कार्यक्रम को लाइव देख सकते हैं जो सोनी स्पोर्ट्स टेन 1 और सोनी स्पोर्ट्स टेन 1 एचडी चैनलों पर प्रसारित होता है। यदि आप एक प्रीमियम उपयोगकर्ता हैं, तो आप WWE नेटवर्क पर शो को लाइव स्ट्रीम कर सकते हैं।
शो को सोनी लिव, जियो टीवी और एयरटेल टीवी पर मुफ्त में ऑनलाइन लाइव स्ट्रीम किया जा सकता है। विशेष रूप से भारतीय प्रशंसकों के लिए, WWE शो सोनी स्पोर्ट्स टेन 3 पर हिंदी कमेंट्री में और सोनी टेन 4 और सोनी टेन 4 एचडी पर अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में प्रसारित होता है।
SmackDown में ड्राफ्ट के लिए उपलब्ध सुपरस्टार्स की लिस्ट:
एजे स्टाइल्स, एल्बा फायर और आईला डौन, अल्फा अकादमी (चैड गेबल, ओटिस, अकीरा टोजावा और मैक्सिन डुप्री), एंड्राडे, बियांका ब्लेयर, ब्रॉन ब्रेकर, सेड्रिक एलेक्जेंडर-अशांटे अडोनिस, आइवार, जे उसो, एलए नाइट, लिव मॉर्गन, नाया जैक्स, रैंडी ऑर्टन रिकोशे, सैथ रॉलिंस, शायना बैजलर, शेमस, द ब्लडलाइन (रोमन रेंस, सोलो सिकोआ, टामा टोंगा और पॉल हेमन), द ओसी (ल्यूक गैलोज, कार्ल एंडरसन और मिचीन), जोई स्टार्क।
WWE Draft 2024 के नियम
WWE ने आधिकारिक तौर पर इस साल के ड्राफ्ट के नियमों की घोषणा कर दी है। बता दें इस साल के ड्राफ्ट में पिछले साल की तुलना में ज्यादा कुछ बदलाव नहीं किए गए हैं, लेकिन एक-दो बड़े बदलाव हमें इस बार देखने को मिलेंगे।
- स्मैकडाउन में चार राउंड होंगे, जहां कुल 16 सुपरस्टार्स को ड्राफ्ट किया जाएगा।
- रॉ में छह राउंड होंगे, जहां कुल 24 सुपरस्टार्स को ड्राफ्ट किया जाएगा।
- इस साल चैंपियंस के ब्रांड में कोई बदलाव नहीं होगा और ड्राफ्ट में वो भाग नहीं लेंगे। हालांकि विमेंस टैग टीम चैंपियंस ड्राफ्ट का हिस्सा होंगे
- स्मैकडाउन शुक्रवार को पहला चयन करेगा और रॉ सोमवार को पहला चयन करेगा।
- बैकलैश पे-पर-व्यू के बाद सोमवार, 6 मई, 2024 को रोस्टर लॉक कर दिए जाएंगे।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.
- MUM vs UP Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 114, PKL 11
- TAM vs JAI Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 113, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 112 तक
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन