रोमन रेंस WWE में किस किरदार में रहे हैं सुपरहिट हील या बेबीफेस?
पूर्व WWE चैंपियन ने किया है दोनों किरदारों में काम।
रोमन रेंस के WWE पर मेन रोस्टर पर सफर की शुरुआत साल 2012 में हुई थी और उस समय शायद रोमन रेंस ने खुद भी नहीं सोचा होगा कि वो कंपनी के फेस सुपरस्टार बनेंगे। 2014 में जब सैथ रॉलिंस ने द शील्ड को धोखा दिया तभी रोमन बेबीफेस बन गए थे। वो उसके बाद कई ऐतिहासिक स्टोरीलाइंस, यादगार मैच और कई बार चैंपियन भी बने, लेकिन भविष्य ने उनके लिए नए प्लान तैयार कर रखे थे।
एक समय रोमन WWE के सबसे बड़े बेबीफेस सुपरस्टार थे, लेकिन 2020 में उन्होंने ऐसा हील टर्न लिया, जिसने सबको हिलाकर रख दिया। इस आर्टिकल में आइए जानते हैं कि रोमन रेंस का बेबीफेस किरदार किन कारणों से अच्छा था और उनका हील किरदार क्यों बेहतर था।
बेबीफेस
रोमन रेंस को बेबीफेस किरदार में पसंद करने का एक सबसे बड़ा कारण यह है कि वो रियल लाइफ हीरो हैं। 2018 तक आते-आते क्राउड उन्हें बेबीफेस के रूप में स्वीकार करने को कतई तैयार नहीं था। ऐसे में वो SummerSlam 2018 में ब्रॉक लैसनर को हराकर नए WWE यूनिवर्सल चैंपियन बने। मगर चैंपियन बनने के कुछ ही हफ्तों बाद उन्होंने Raw के एक एपिसोड में बताया कि उन्हें ल्यूकीमिया (ब्लड कैंसर) है, जिसके कारण उन्हें यूनिवर्सल चैंपियनशिप त्यागनी पड़ी थी। रेंस जब घोषणा कर रहे थे तब वाकई में लोगों की आंखों से आंसू निकलने लगे थे। उन्होंने 4 महीनों बाद कैंसर को हराकर वापसी की, जिससे उन्हें लोग प्रेरणा स्रोत के रूप में भी देखते हैं।
पिछले कुछ सालों में देखा गया है कि WWE का प्रोडक्ट आम लोगों के लिए काफी ओपन हो गया है। अब नियमित रूप से सुपरस्टार्स के रिएक्शन वीडियो भी सामने आते रहते हैं। अब ये बात किसी से छुपी नहीं है कि अन्य रेसलर्स रोमन रेंस को बहुत सम्मान की नजरों से देखते हैं और वो वाकई में एक लॉकर रूम लीडर हैं।
वहीं जब-जब रोमन ने हील रेसलर्स को सबक सिखाया तब-तब पूरा क्राउड उनके सपोर्ट में खड़ा था। उदाहरण के तौर पर 2019 में बैरन कॉर्बिन के खिलाफ स्टोरीलाइन और ट्रिपल एच के खिलाफ WrestleMania 32 में उनका मैच तो अच्छा नहीं रहा, लेकिन फ्यूड में उन्हें फैंस का जबरदस्त सपोर्ट मिला था। वहीं द शील्ड के रीयूनियन ने फैंस की आंखों में आंसू ला दिए थे।
हील
रोमन रेंस ने SummerSlam 2020 में ब्रेक के बाद वापसी की और कुछ ही दिनों बाद पॉल हेमन के साथ जुड़कर हील टर्न ले लिया था। इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि विलेन किरदार में आने के बाद रेंस की माइक स्किल्स वर्ल्ड-क्लास बन गई हैं। एक समय था जब No Mercy 2017 के बिल्ड-अप में जॉन सीना ने प्रोमो बैटल में रेंस की बोलती बंद कर दी थी। मगर जब SummerSlam 2021 के लिए फ्यूड शुरू हुई तब प्रोमो बैटल में रोमन रेंस ने जॉन सीना को टक्कर दी थी।
द शील्ड के दिनों में रोमन रेंस को पावरहाउस कहा जाता था और वो बहुत आक्रामक स्वभाव के रेसलर हुआ करते थे। मगर बेबीफेस कैरेक्टर में आने के बाद रेंस की आक्रामकता कहीं खो गई थी। हील बनने के बाद उनका आक्रामक स्वभाव फैंस को काफी पसंद आया है क्योंकि वो अपने प्रतिद्वंदियों का बहुत बुरा हाल करते रहे हैं। द ब्लडलाइन मेंबर्स पर धाक जमाना, उनपर कंट्रोल करना रेंस को ऑन-स्क्रीन एक लीडर के रूप में प्रदर्शित कर रहा होता है। इसी कंट्रोल के कारण वो फैंस से नेगेटिव रिएक्शन हासिल कर पाए हैं।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.
- तीन टीमें जिन्हें PKL 12 के लिए अपना हेड कोच बदलना चाहिए
- टॉप पांच भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में लगाए हैं सबसे ज्यादा शतक
- उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों का होगा आयोजन, 28 जनवरी से देश भर के खिलाड़ी मचाएंगे धमाल
- टॉप पांच भारतीय गेंदबाज जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट
- टॉप पांच भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
- तीन टीमें जिन्हें PKL 12 के लिए अपना हेड कोच बदलना चाहिए
- टॉप पांच भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में लगाए हैं सबसे ज्यादा शतक
- टॉप पांच भारतीय गेंदबाज जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट
- टॉप पांच भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
- PKL 12 में खेलेंगे परदीप नरवाल! कबड्डी फैंस को मिल सकता है बड़ा सौगात