IPL के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप पांच अनकैप्ड बल्लेबाज

अब तक सिर्फ दो अनकैप्ड बल्लेबाजों ने IPL के एक सीजन में 600+ रन बनाए हैं।
आईपीएल (IPL) युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक बड़ा मंच प्रदान करता है। हर सीजन इस लीग में कई युवा खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन करते हैं और अपनी एक अलग पहचान कायम करते हैं। आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले युवा खिलाड़ियों को आगे चलकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का भी मौका मिलता है। अब तक कई युवा अनकैप्ड खिलाड़ियों ने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करके राष्ट्रीय टीम तक का सफर भी तय किया है।
आईपीएल इतिहास में अब तक सिर्फ 5 अनकैप्ड बल्लेबाज ऐसे रहे हैं, जिन्होंने एक सीजन में 500 से ज्यादा रन बनाए हैं। आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स के अनकैप्ड बल्लेबाज रियान पराग ने भी यह कारनामा किया है और अब वह आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले अनकैप्ड बल्लेबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर भी आ गए हैं। यहां हम आपको उन 5 अनकैप्ड बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने आईपीएल (IPL) के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।
5. सूर्यकुमार यादव (आईपीएल 2018) – 512 रन:

भारत के स्टाइलिश बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव आईपीएल इतिहास के पहले ऐसे अनकैप्ड भारतीय बल्लेबाज थे, जिन्होंने एक सीजन में 500 से ज्यादा रन बनाने का कारनामा किया था। 2012 में आईपीएल डेब्यू करने वाले सूर्यकुमार ने 2018 के सीजन में मुंबई इंडियंस में वापसी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने उस सीजन 14 मैचों में 512 रन बनाए थे।
4. ईशान किशन (आईपीएल 2020) – 516 रन:

विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने 2016 में गुजरात लायंस की ओर से अपना आईपीएल डेब्यू किया था और 2018 में पहली बार मुंबई इंडियंस का हिस्सा बने थे। उन्होंने आईपीएल 2020 में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए 14 मैचों में 516 रन बनाए थे। बता दें कि, आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में वह सबसे महंगे खिलाड़ी के रूप में मुंबई इंडियंस द्वारा खरीदे गए थे।
3. रियान पराग (आईपीएल 2024) – 525* रन:

भारतीय अनकैप्ड बल्लेबाज रियान पराग ने 2019 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से अपना आईपीएल डेब्यू किया था। हालांकि, शुरूआती 5 सीजन तक वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके थे, लेकिन आईपीएल 2024 के सीजन में उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए मात्र 12 पारियों में 500 से ज्यादा रन बनाकर सबको प्रभावित किया है। पराग ने आईपीएल 2024 में अब तक 13 मैचों की 12 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 531 रन बना चुके हैं। इस सीजन उनके पास आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले अनकैप्ड बल्लेबाजों की सूची में पहले स्थान पर पहुंचने का मौका रहेगा।
2. शॉन मार्श (आईपीएल 2008) – 616 रन:
आईपीएल 2023 का लीग स्टेज समाप्त होने से पहले शॉन मार्श के नाम बतौर अनकैप्ड बल्लेबाज आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज था। मार्श ने आईपीएल 2008 में किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) की ओर से खेलते हुए 616 रन बनाए थे और ऑरेंज कैप होल्डर बने थे। वह आईपीएल इतिहास के इकलौते ऐसे विदेशी अनकैप्ड बल्लेबाज हैं, जिन्होंने एक सीजन में 500 से ज्यादा रन बनाए हैं और ऑरेंज कैप होल्डर भी रहे हैं।
1. यशस्वी जायसवाल (आईपीएल 2023) – 625 रन:

बतौर अनकैप्ड बल्लेबाज आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड यशस्वी जायसवाल के नाम दर्ज है। उन्होंने आईपीएल 2023 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए 625 रन बनाए थे और शॉन मार्श द्वारा बनाए गए 16 सालों पुराना रिकार्ड तोड़ा था। अपने इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत जायसवाल ने भारतीय टीम तक का सफर भी तय किया और अब वह 2024 में भारत की टी20 विश्व कप स्क्वाड का हिस्सा भी हैं।
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.
- भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 और न्यूजीलैंड सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान, ईशान किशन और रिंकू सिंह को मिला इनाम
- क्या WWE से होने वाली है Triple H की छुट्टी? John Cena के रिटायरमेंट मैच के बाद कंपनी में चल रही है गर्मा गर्मी
- टी20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- IPL इतिहास के पांच सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी
- IPL इतिहास के पांच सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी