क्रिकेट न्यूज

IPL इतिहास के टॉप पांच सबसे युवा कप्तान

Published at :April 1, 2025 at 10:19 AM
Modified at :April 1, 2025 at 10:19 AM
Post Featured

दो खिलाड़ियों ने 23 साल से पहले ही IPL में एक टीम की कप्तानी की है।

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) ने 2008 से अब तक कई युवा प्रतिभाओं को उभारा है, जिनमें बल्लेबाज, गेंदबाज, ऑलराउंडर और कप्तान शामिल हैं। पिछले 17 सालों में इस लीग ने न केवल भारतीय क्रिकेट बल्कि अन्य देशों के लिए भी नए सितारे खोजने में अहम भूमिका निभाई है। कई युवा खिलाड़ियों ने अपनी फ्रेंचाइजी के लिए शानदार प्रदर्शन किया है और साथ ही नेतृत्व क्षमता भी साबित की है।

इस आर्टिकल में आइए हम आपको आईपीएल इतिहास के 5 सबसे युवा कप्तानों के बारे में बताते हैं, जिन्होंने बेहद कम उम्र में अपनी टीम का नेतृत्व किया।

5. श्रेयस अय्यर (23 साल 142 दिन)

Shreyas Iyer KKR IPL 2024
Shreyas Iyer. (Image Source: BCCI)

श्रेयस अय्यर आईपीएल इतिहास के पांचवें सबसे युवा कप्तान बने थे। उन्होंने आईपीएल 2018 में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) की कप्तानी संभाली, जब गौतम गंभीर ने बीच सीजन में कप्तानी छोड़ दी थी।

उन्होंने अपने पहले ही मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ दिल्ली की कप्तानी की और लगातार दो मुकाबलों में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस पर जीत दर्ज की। अय्यर ने आईपीएल 2020 में दिल्ली कैपिटल्स को फाइनल तक पहुंचाया, जिसके बाद वह कोलकाता नाइट राइडर्स से जुड़े और कप्तान के तौर पर अपना पहला आईपीएल खिताब जीता।

4. रियान पराग (23 साल 133 दिन)

Riyan Parag RR IPL 2024
Riyan Parag. (Image Source: IPL)

रियान पराग आईपीएल 2025 के दौरान इस सूची में शामिल होने वाले सबसे नए नाम बने। राजस्थान रॉयल्स के नियमित कप्तान संजू सैमसन को शुरुआती तीन मैचों में बतौर विकेटकीपर बाहर बैठना पड़ा, जिसके चलते रियान पराग को स्टैंड-इन कप्तान बनाया गया।

उन्होंने अपनी कप्तानी की शुरुआत सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ की, हालांकि राजस्थान 287 रनों के लक्ष्य का पीछा करने में नाकाम रहा। पराग ने आईपीएल 2024 में एक शानदार सीजन खेला था, जिसके बाद उन्हें यह मौका मिला।

3. सुरेश रैना (23 साल 112 दिन)

मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर सुरेश रैना आईपीएल के तीसरे सबसे युवा कप्तान बने। उन्हें 2010 में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी सौंपी गई थी, जब एमएस धोनी चोट के कारण कुछ मैचों से बाहर थे।

रैना ने दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ कप्तानी डेब्यू किया और पहले ही मैच में 49 रन बनाए। इसके अलावा, उन्होंने गुजरात लॉयन्स की भी कप्तानी की और 2016 में उन्हें लीग स्टेज में टॉप पर पहुंचाया।

2. स्टीव स्मिथ (22 साल 344 दिन)

इस सूची में स्टीव स्मिथ एकमात्र विदेशी खिलाड़ी हैं। उन्होंने आईपीएल 2012 में पुणे वॉरियर्स इंडिया के लिए कप्तानी की थी। यह वह दौर था जब स्मिथ ने अपनी बल्लेबाजी में वह स्तर हासिल नहीं किया था, जिसके लिए वह बाद में जाने गए।

उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ एक मैच में सौरव गांगुली की जगह कप्तानी की, लेकिन पुणे वॉरियर्स उस सीजन में आखिरी स्थान पर रही। बाद में, उन्होंने राजस्थान रॉयल्स और राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स की कप्तानी की और कुल 27 मैचों में 15 जीत दर्ज की।

1. विराट कोहली (22 साल 187 दिन)

Virat Kohli, RCB, IPL 2024,
Virat Kohli. (Image Source: BCCI)

आईपीएल इतिहास के सबसे युवा कप्तान विराट कोहली हैं। कोहली ने आईपीएल 2011 में 22 साल की उम्र में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तानी संभाली, जब डेनियल विटोरी चोट के कारण बाहर थे।

उन्होंने 2013 से RCB की नियमित कप्तानी संभाली और शुरुआती दो मुकाबलों में जीत दर्ज की। कोहली ने आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है। वह RCB के लिए 143 मैचों में कप्तानी कर चुके हैं, जिसमें उन्होंने 4 बार टीम को प्लेऑफ तक पहुंचाया और 2016 में उपविजेता रहे।

For more updates, follow Khel Now Cricket on FacebookTwitterInstagramYoutube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on WhatsappTelegram.

Hi there! I'm Khel Snap! 🚀 Click to ge