PKL 9: बेंगलुरू बुल्स और पुनेरी पलटन के बीच टॉप पर रहने की होगी जंग
दोनों ही टीमें इस सीजन काफी बेहतरीन फॉर्म में हैं।
प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) में शनिवार को दूसरा मुकाबला टूर्नामेंट की अभी तक की दो दिग्गज टीमों बेंगलुरू बुल्स और पुनेरी पलटन के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीमें इस सीजन जबरदस्त खेल दिखा रही हैं। बेंगलुरू बुल्स की टीम पहले पायदान पर है और पुनेरी पलटन की टीम दूसरे पायदान पर है। बेंगलुरू बुल्स ने अभी तक 15 में से 10 मुकाबले जीते हैं और चार मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। वहीं दूसरी तरफ पुनेरी पलटन की बात करें तो उन्होंने भी 15 में से 9 मुकाबले जीते हैं और चार मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। दोनों ही टीमों ने इस सीजन हर एक मुकाबले में बेहतरीन खेल दिखाया है। इसलिए काफी जबरदस्त मुकाबला हो सकता है। आइए जानते हैं कि दोनों टीमों का कॉम्बिनेशन क्या रह सकता है और कौन किस पर भारी पड़ सकता है।
स्क्वाड
बेंगलुरू बुल्स
बुल्स ने पिछले पांच में से चार मुकाबले जीते हैं। उनकी टीम पर नजर डालें तो किसी एक प्लेयर पर वो डिपेंड नहीं हैं। टीम का हर एक खिलाड़ी योगदान दे रहा है। गुजरात जायंट्स के खिलाफ मैच में विकाश कंडोला सिर्फ पांच ही प्वॉइंट ला पाए लेकिन इसके बावजूद टीम ने जीत हासिल की। इसकी वजह ये थी कि भरत ने अकेले 18 प्वॉइंट लेकर इसकी भरपाई कर दी। बेंगलुरू बुल्स का डिफेंस भी बेहतरीन खेल दिखा रहा है। हर एक मैच में डिफेंडर्स ने अपनी छाप छोड़ी है और एक बेहतरीन कॉम्बिनेशन देखने को मिला है।
बेंगलुरू बुल्स की संभावित स्टार्टिंग सेवन -
विकाश कंडोला, मयूर कदम, महेंद्र सिंह, भरत, नीरज नरवाल, सौरभ नांदल और अमन।
स्क्वाड
पुनेरी पलटन
पलटन के लिए सीजन की शुरूआत भले ही उतनी अच्छी नहीं हुई थी लेकिन जिस तरह से उन्होंने वापसी की है वो काबिलेतारीफ है। टीम लगातार मैच जीत रही है और इसमें टीम के मेन प्लेयर्स का काफी अहम योगदान रहा है। असलम ईनामदार और मोहित गोयत की जोड़ी लगातार प्वॉइंट्स ला रही है। इसके अलावा आकाश शिंदे के रूप में टीम को एक और बेहतरीन युवा रेडर मिला है। फजल अत्राचली की अगर बात करें तो वो भी डिफेंस में अच्छा कर रहे हैं। पिछले मुकाबले में उन्होंने तीन प्वॉइंट हासिल किए थे और पुनेरी पलटन ने आसानी से हरियाणा स्टीलर्स को हराया था। अबिनेश नादराजन भी फॉर्म में आ चुके हैं और इसी वजह से बेंगलुरू बुल्स के लिए चुनौती आसान नहीं रहने वाली है।
पुनेरी पलटन की संभावित स्टार्टिंग सेवन -
अबिनेश नादराजन, संकेत सावंत, असलम ईनामदार, मोहित गोयत, आकाश शिंदे, सोमबीर और फजल अत्राचली।
दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड आंकड़े
बेंगलुरू बुल्स और पुनेरी पलटन के बीच अभी तक पीकेएल में कुल मिलाकर 16 मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान बेंगलुरू बुल्स ने सात और पुनेरी पलटन ने 9 मैचों में जीत हासिल की है। हालांकि इस सीजन बेंगलुरू बुल्स की टीम पुनेरी पलटन के खिलाफ एक मुकाबला जीत चुकी है।
इन खिलाड़ियों पर होंगी निगाहें
बेंगलुरू बुल्स की टीम में सारी निगाहें भरत और डिफेंस में सौरभ नांदल पर होंगी। इसके अलावा नीरज नरवाल भी कमाल कर सकते हैं। वहीं पुनेरी पलटन की टीम अपने रेडिंग की तिकड़ी असलम ईनामदार, मोहित गोयत और आकाश शिंदे से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेगी।
सफलता का मंत्र
पुनेरी पलटन की जीत के लिए जरूरी है कि डिफेंडर्स बेहतर खेल दिखाएं। बेंगलुरू बुल्स के पास कई बेहतरीन रेडर हैं और इसी वजह से डिफेंडर्स का बेहतर करना जरूरी हो जाता है। फजल अत्रालची को जिम्मेदारी उठानी होगी। वहीं बेंगलुरू बुल्स के लिए जरूरी है कि वो पुनेरी पलटन के तीनों रेडर्स को रोककर रखें।
फैंटेसी के लिए टीम
असलम ईनामदार, आकाश शिंदे, भरत, अबिनेश नादराजन, संकेत सावंत, सौरभ नांदल और अमन।
क्या आप जानते हैं ?
बेंगलुरू बुल्स के हेड कोच रणधीर सिंह सेहरावत पीकेएल के पहले सीजन से ही टीम के कोच हैं। वो पीकेएल के एकमात्र ऐसे कोच हैं जो लगातार 9 सीजन से एक ही टीम के कोच हैं।
बेंगलुरू बुल्स और पुनेरी पलटन के बीच मैच आप कहां देख सकते हैं ?
दोनों टीमों के बीच आप ये मुकाबला टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। इसके अलावा हॉटस्टार पर भी मुकाबलों का प्रसारण होगा।
- PKL 11 के प्लेऑफ का पूरा समीकरण, पांच स्पॉट के लिए इन टीमों के बीच लड़ाई
- PKL 11 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: पटना पाइरेट्स vs पुनेरी पलटन मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: दबंग दिल्ली vs बंगाल वारियर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- MUM vs UP Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 114, PKL 11
- PKL 11 के प्लेऑफ का पूरा समीकरण, पांच स्पॉट के लिए इन टीमों के बीच लड़ाई
- PKL 11 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा