PKL 9: क्या बेंगलुरू बुल्स के रेडर्स को रोक पाएंगे जयपुर पिंक पैंथर्स के डिफेंडर्स?
(Courtesy : PKL)
ये मुकाबला इस टूर्नामेंट की दो दिग्गज टीमों के बीच है।
प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) में बुधवार को इस टूर्नामेंट की दो जबरदस्त टीमों बेंगलुरू बुल्स और जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। इस सीजन दोनों ही टीमें काफी अच्छा खेल रही हैं। जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम 18 में से 12 मुकाबले जीतकर प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर है। वहीं बेंगलुरू बुल्स का फॉर्म भी अच्छा रहा है और वो 18 में से 11 मैच जीतकर तीसरे पायदान पर हैं। बेंगलुरू बुल्स की बात करें तो उन्होंने पिछले पांच में से तीन मुकाबलों में जीत हासिल की है।
वहीं जयपुर पिंक पैंथर्स ने अपने पिछले पांच में से चार मुकाबले जीते हैं। दोनों ही टीमें चाहेंगी कि एक दूसरे को पटखनी दी जाए ताकि आने वाले मैचों के लिए और कॉन्फिडेंस मिल सके। ये मुकाबला जयपुर पिंक पैंथर्स के डिफेंस और बेंगलुरू बुल्स के रेडर्स के बीच का हो सकता है। इसी वजह से एक रोमांचक मैच की उम्मीद की जा रही है।
स्क्वाड
बेंगलुरू बुल्स
बुल्स इस सीजन काफी अच्छा खेल दिखा रही है। बीच-बीच में कुछ झटके उन्हें जरूर लगे लेकिन पिछले मैच में दबंग दिल्ली के खिलाफ उन्होंने जिस तरह से मुकाबला जीता है, वो उनके कॉन्फिडेंस के लिए काफी जरूरी था। टीम ने दबंग दिल्ली के खिलाफ मैच में काफी पीछे होने के बावजूद वापसी करते हुए आखिर में जाकर मैच जीत लिया। अब उनका आत्मविश्वास सातवें आसमान पर होगा। भरत काफी बेहतरीन फॉर्म में हैं और पिछले मैच में 23 प्वॉइंट लाकर अकेले उन्होंने वापसी कराई थी। विकाश कंडोला ने भी उनका अच्छा साथ दिया था। टीम को डिफेंस में थोड़ा और जोर लगाना होगा क्योंकि जयपुर के पास ऐसे रेडर्स हैं जो जरा सी चूक का बड़ा फायदा उठा सकते हैं। प्लेइंग सेवन में बदलाव की संभावना कम ही है।
बेंगलुरू बुल्स की संभावित स्टार्टिंग सेवन -
विकाश कंडोला, मयूर कदम, महेंद्र सिंह, भरत, नीरज नरवाल, सौरभ नांदल और अमन।
जयपुर पिंक पैंथर्स
पिंक पैंथर्स की टीम ने अपने पिछले मैच में तेलुगु टाइटंस के खिलाफ बड़ी जीत हासिल की थी और इसी वजह से उनका कॉन्फिडेंस काफी अच्छा होगा। अर्जुन देशवाल ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। हालांकि राहुल चौधरी और वी अजीत लय में नहीं लग रहे हैं। अब इन खिलाड़ियों को प्वॉइंट्स लाने होंगे क्योंकि नॉकआउट के मुकाबले आने वाले हैं। डिफेंस काफी अच्छा खेल रहा है और बेंगलुरू बुल्स के सामने डिफेंडर्स की कड़ी परीक्षा होगी। भरत जैसे बेहतरीन लय में चल रहे रेडर को रोकना आसान नहीं होगा और इसी वजह से अब जयपुर के डिफेंस को और चौंकन्ना रहना होगा। देखने वाली बात होगी कि पिछले मैच की विनिंग कॉम्बिनेशन को बरकरार रखा जाता है या फिर कुछ चेंज किया जाता है।
जयपुर पिंक पैंथर्स की संभावित स्टार्टिंग सेवन –
अर्जुन देशवाल, सुनील कुमार, रीजा मीरबाघेरी, भवानी राजपूत, वी अजीत, साहुल कुमार और अंकुश।
दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड आंकड़े
बेंगलुरू बुल्स और जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच अभी तक पीकेएल में कुल मिलाकर 16 मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान बेंगलुरू बुल्स ने आठ मुकाबलों में जीत हासिल की है और जयपुर पिंक पैंथर्स ने सात मुकाबले जीते हैं। इस सीजन बेंगलुरू बुल्स की टीम एक मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स को हरा चुकी है।
इन खिलाड़ियों पर होंगी निगाहें
बेंगलुरू बुल्स की टीम में सारी निगाहें भरत पर होंगी। पिछले मैच में जिस तरह से उन्होंने टीम की वापसी कराई थी कोच और फैंस एक बार फिर उनसे उसी तरह के जादुई प्रदर्शन की उम्मीद करेंगे। जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम को अर्जुन देशवाल से काफी उम्मीदें होंगी। पिछले मैच में उन्होंने 18 प्वॉइंट हासिल किए थे और इस बार भी उनसे इसी तरह के परफॉर्मेंस की उम्मीद होगी।
सफलता का मंत्र
जयपुर को अगर इस मुकाबले में जीत हासिल करनी है तो उन्हें बेंगलुरू बुल्स के रेडर्स को रोकना होगा। अगर उन्होंने रेडर्स को ज्यादा प्वॉइंट्स नहीं लाने दिए तो फिर मैच में बने रह सकते हैं। वहीं बेंगलुरू बुल्स के लिए जरूरी है कि वो अपने रेडिंग पर ध्यान देने के अलावा अर्जुन देशवाल के खिलाफ एक विशेष रणनीति के साथ उतरेंगे। वहीं एक रेडर हैं जो जयपुर के लिए प्वॉइंट ला रहे हैं और अगर उन्हें बाहर रखा गया तो फिर बेंगलुरू बुल्स के लिए चीजें आसान हो जाएंगी।
फैंटेसी के लिए टीम
भरत, नीरज नरवाल, अर्जुन देशवाल, अंकुश, साहुल कुमार, मयूर कदम और महेंद्र सिंह।
क्या आप जानते हैं ?
बेंगलुरू बुल्स के हेड कोच रणधीर सिंह सेहरावत पीकेएल के पहले सीजन से ही टीम के कोच हैं। वो पीकेएल के एकमात्र ऐसे कोच हैं जो लगातार 9 सीजन से एक ही टीम के कोच हैं।
बेंगलुरू बुल्स और जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच मैच आप कहां देख सकते हैं ?
दोनों टीमों के बीच आप ये मुकाबला टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। इसके अलावा हॉटस्टार पर भी मुकाबलों का प्रसारण होगा।
- PKL 11: यूपी योद्धा vs बंगाल वारियर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: दबंग दिल्ली vs तेलुगु टाइटंस मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- MUM vs TAM Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 106, PKL 11
- HAR vs BLR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 105, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 104 तक
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 94 तक
- PKL 11: मनिंदर सिंह बंगाल वॉरियर्स के रीढ़ की हड्डी हैं, शानदार जीत के बाद फजल अत्राचली ने कही बड़ी बात