PKL 9: जयपुर पिंक पैंथर्स के खिलाफ क्या लगातार हार के सिलसिले को तोड़ पाएगी दबंग दिल्ली ?
दोनों ही टीमें जीत की पटरी पर लौटना चाहेंगी।
प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) में शुक्रवार को 57वां मुकाबला दबंग दिल्ली और जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच खेला जाएगा। दबंग दिल्ली की टीम ने अपने पहले पांच मैच लगातार जीते थे लेकिन अब लगातार पांच मुकाबले हार भी चुके हैं। इससे पता चलता है कि टीम अब काफी खराब खेल रही है। वहीं जयपुर पिंक पैंथर्स की बात करें तो पिछले पांच में से वो तीन मुकाबले जीत चुके हैं और दो मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। जयपुर पिंक पैंथर्स चाहेगी कि वो अपने जीत के सिलसिले को बरकरार रखें और दबंग दिल्ली जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी। अब देखने वाली बात होगी कि इस मैच में कौन सी टीम इस सीजन की अपनी पहली जीत हासिल करती है।
स्क्वाड
दबंग दिल्ली
दबंग दिल्ली की टीम इस वक्त काफी दबाव में है। सीजन की शुरूआत उन्होंने काफी बेहतरीन तरीके से की थी लेकिन पांच मैच हारने के बाद अब परिस्थिति काफी अलग नजर आ रही है। तमिल थलाइवाज और पुनेरी पलटन के खिलाफ उन्हें पिछले दो मैचों में हार मिली है। दबंग दिल्ली की हार का प्रमुख कारण उनका कमजोर डिफेंस है। रेडिंग में नवीन कुमार, आशु और मंजीत प्वॉइंट्स ला रहे हैं लेकिन डिफेंस में टीम अच्छा नहीं कर पा रही है। कृष्णन, विजय कुमार, संदीप धुल और विशाल लाथर जो टूर्नामेंट की शुरूआत में काफी जबरदस्त फॉर्म में थे अब प्वॉइंट्स नहीं ला पा रहे हैं। इसी वजह से दबंग दिल्ली लगातार मुकाबले हार रही है। जयपुर पिंक पैंथर्स के खिलाफ उनका मुकाबला कतई आसान नहीं रहने वाला है। टीम का डिफेंस अगर नहीं चला तो फिर मुश्किलें पैदा हो सकती हैं।
दबंग दिल्ली की संभावित स्टार्टिंग सेवन -
नवीन कुमार, रवि कुमार, अनिल कुमार, मंजीत, आशु मलिक, कृष्णन और विजय कुमार।
जयपुर पिंक पैंथर्स
जयपुर पिंक पैंथर्स का हाल ऐसा है कि किसी मैच में तो वो काफी जबरदस्त खेल दिखा रहे हैं तो किसी मुकाबले में काफी खराब प्रदर्शन कर रहे हैं। अपने पिछले दो मुकाबले वो हार चुके हैं। राहुल चौधरी का ना चलना टीम के लिए काफी बड़ा सेटबैक है। कोई भी रेडर अर्जुन देशवाल को अच्छी तरह से असिस्ट नहीं कर पा रहा है। रेडिंग में वो अकेले पड़ जा रहे हैं। डिफेंस में कप्तान सुनील कुमार अच्छा तो कर रहे हैं लेकिन लगातार निरंतरता के साथ प्वॉइंट्स नहीं ला पा रहे हैं। रीजा मीरबाघेरी ने जरूर पिछले मुकाबले में अपने बेहतरीन प्रदर्शन से एक बड़ी उम्मीद जगाई है। हालांकि डिफेंस को और अच्छा खेलना होगा। दबंग दिल्ली जैसी बेहतरीन टीम को हराने के लिए जयपुर पिंक पैंथर्स को अपना पूरा जोर लगाना होगा।
जयपुर पिंक पैंथर्स की संभावित स्टार्टिंग सेवन -
अर्जुन देशवाल, सुनील कुमार, रीजा मीरबाघेरी, भवानी राजपूत, वी अजीत, नितिन चंदेल और अंकुश।
दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड आंकड़े
दबंग दिल्ली और जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच पीकेएल में अभी तक कुल मिलाकर 18 मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान दबंग दिल्ली ने सात और जयपुर पिंक पैंथर्स ने 9 मुकाबलों में जीत हासिल की है। वहीं दोनों टीमों के बीच दो मुकाबले टाई रहे हैं। इससे पता चलता है कि मुकाबला काफी टक्कर का रहा है। देखने वाली बात होगी कि इस बार कौन सी टीम जीत हासिल करती है।
इन खिलाड़ियों पर होंगी निगाहें
जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम में इस बार सबसे ज्यादा निगाहें ईरानी डिफेंडर रीजा मीरबाघेरी पर होंगी। पिछले मैच में जिस तरह का प्रदर्शन उन्होंने किया है उसे देखते हुए उनसे एक बार फिर टीम उसी तरह के परफॉर्मेंस की उम्मीद करेगी। वहीं दबंग दिल्ली की टीम की पूरी निगाहें अपने कप्तान नवीन कुमार पर होंगी कि वो जादुई प्रदर्शन कर टीम को जीत दिलाएं।
सफलता का मंत्र
दबंग दिल्ली को अगर जीत हासिल करनी है तो फिर उनके डिफेंस को बेहतरीन खेल दिखाना होगा। जयपुर के पास अर्जुन देशवाल जैसा रेडर है जो अकेले दम पर मैच जिता सकता है। वहीं जयपुर को जीत हासिल करने के लिए जरूरी है कि बाकी रेडर्स अर्जुन देशवाल को अच्छी तरह से असिस्ट करें और लगातार प्वॉइंट्स लेकर आएं।
फैंटेसी के लिए टीम
रेडर्स -
अर्जुन देशवाल (जयपुर पिंक पैंथर्स), नवीन कुमार (जयपुर पिंक पैंथर्स),और आशु मलिक (दबंग दिल्ली)।
डिफेंडर्स -
अंकुश (जयपुर पिंक पैंथर्स),, रीजा मीरबाघेरी (जयपुर पिंक पैंथर्स), विजय कुमार (दबंग दिल्ली) और रवि कुमार (दबंग दिल्ली)।
क्या आप जानते हैं ?
दबंग दिल्ली के लिए नवीन कुमार सबसे तेज 700 रेड प्वॉइंट हासिल करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने मात्र 64 ही मुकाबलों में ये उपलब्धि हासिल कर ली।
दबंग दिल्ली और जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच मैच आप कहां देख सकते हैं ?
दोनों टीमों के बीच आप ये मुकाबला टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। इसके अलावा हॉटस्टार पर भी मुकाबलों का प्रसारण होगा।
- PKL 11: यूपी योद्धा vs बंगाल वारियर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: दबंग दिल्ली vs तेलुगु टाइटंस मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- MUM vs TAM Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 106, PKL 11
- HAR vs BLR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 105, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 104 तक
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 94 तक
- PKL 11: मनिंदर सिंह बंगाल वॉरियर्स के रीढ़ की हड्डी हैं, शानदार जीत के बाद फजल अत्राचली ने कही बड़ी बात