Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score
Advertisement

कबड्डी न्यूज

PKL 9: लगातार पांचवीं हार के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में रो पड़े नवीन कुमार

Published at :November 4, 2022 at 7:11 PM
Modified at :November 4, 2022 at 7:11 PM
Post Featured Image

ADITYA RAJ


दबंग दिल्ली के कप्तान लीग में अबतक सबसे बेहतरीन खिलाड़ी रहे हैं।

दबंग दिल्ली केसी की टीम प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) 9 में खराब दौर से गुजर रही है जिसके चलते बेंगलुरु और पुणे लेग में उन्हें लगातार पांच मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा। पहले पांच मुकाबलों में जीत दर्ज करने के साथ ही डिफेंडिंग चैम्पियन्स ने सीजन की शुरुआत शानदार अंदाज में की थी और बेंगलुरु लेग की समाप्ति तक पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रही। टीम के कप्तान नवीन कुमार जबरदस्त फॉर्म में हैं।

नवीन कुमार एक चोट के बावजूद अपने नौ सुपर 10 का लगाकर बेहतरीन प्रदर्शन किया है, जो सीजन 9 में किसी भी खिलाड़ी द्वारा सबसे अधिक है, लेकिन डिफेंस ने पूरी तरह से टीम को कमजोर कर दिया है। कृष्ण ढुल और रवि कुमार पहले कुछ मैचों में टैकल पॉइंट्स के लिए टॉप 10 की लिस्ट में थे लेकिन धीरे-धीरे टीम को बुरी तरह से नुकसान पहुंचाने वाली चीज़े हो गई। विजय मलिक की गैरमौजूदगी में रेडिंग यूनिट में मंजीत और आशु मलिक बेहतरीन फॉर्म में है जो नवीन एक्सप्रेस को सक्षम समर्थन प्रदान करता है।

https://youtu.be/u5jfxGDLL2g

करीबी मैच हारने का दबाव

पुनेरी पलटन से मिली हार के बाद मैच के प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नवीन कुमार भावुक हो गए और अच्छी फाइट करने के बाद हार गए। नवीन कुमार ने कहा कि “पुनेरी पल्टन द्वारा हमारे मुकाबले कई सुपर रेड पॉइंट किए गए थे जिसकी कीमत हमें मैच में चुकानी पड़ी। कुल मिलाकर टीम कोच के निर्देशों का पालन करते हुए प्रशिक्षण में असाधारण रूप से अच्छा प्रदर्शन कर रही है लेकिन मैच के दिनों के दौरान इसे दोहराने में सक्षम नहीं हुई है”।

कोच ने दोहराया कि “पांच मैचों में हमने वो मैच गवाए हैं जो बहुत करीबी थे और हम विरोधी टीम पर हावी हो सकते थे। मुझे लगता है कि टीम अगला मैच जीतने से ज्यादा दूर नहीं है।”दबंग दिल्ली केसी को जीतने के लिए मैच में वापसी करने के लिए डिफेंस को अच्छे तरीकों से खेलने की जरूरत है जैसा उन्होंने सीजन की शुरुआत में किया था। दिल्ली ने पिछले तीन सीजन्स में लगातार प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया है और ये टीम जानती कि कैसे जीत के रास्ते पर लौटना है।

Latest News
Advertisement