IPL 2023: GT vs DC: पिछली हार को भुला कर गत विजेता गुजरात टाइटंस को कड़ी टक्कर देना चाहेगी दिल्ली कैपिटल्स
डेविड वार्नर की टीम करना चाहेगी जबरदस्त वापसी।
आईपीएल (IPL) 2023 के 7वें गेम में, दिल्ली कैपिटल्स की भिड़ंत डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस से होने वाली है. दिल्ली को जहां इस सीजन अपने पहले जीत की तलाश होगी, वहीं गुजरात अपने जीत के सिलसिले को बरकरार रखने के इरादे से उतरेगी. दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में शाम 07:30 बजे से मैच शुरू होगा. गुजरात की टीम में जहां हर एक डिपार्टमेंट अपना बेस्ट प्रदर्शन दे रहा है, वहीं दिल्ली की बात करें तो उनकी बैटिंग और बॉलिंग दोनों ही पिछले मैच में बिल्कुल अच्छी नहीं हुई.
क्या पहले मैच से कुछ सीख पाएगी दिल्ली?
पहले मैच में दिल्ली का मिडिल ऑर्डर फ्लॉप रहा और मिशेल मार्श,सरफराज खान और रोवमैन पॉवेल सस्ते में आउट हो गए थे। कप्तान डेविड वॉर्नर ने अर्धशतक जड़ा लेकिन 116.67 की स्ट्राइक रेट से और उनकी टीम को 9.5 की रन रेट से रन बनाने थे। गेंदबाजी में खलील के अलावा जिन खिलाड़ियों ने विकेट लिए वो महंगे साबित हुए। दिल्ली को देख कर ऐसा लग रहा था, जैसे उनके पास कोई प्लेन ही नहीं है.
वहीं दूसरी तरफ अगर हम गुजरात टाइटंस की बात करें तो पहला मैच में उनका प्रदर्शन बेहद शानदार था। ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल ने तूफानी अर्धशतक जड़ते हुए 36 गेंदों में 63 रन की तूफानी पारी खेली। इसके अलावा विजय शंकर, राशिद खान और राहुल तेवतिया ने छोटी लेकिन अहम पारी खेलकर गुजरात को जीत दिलाई। गेंदबाजी में गुजरात के लिए राशिद खान, मोहम्मद शमी और अल्जारी जोसेफ ने अच्छा प्रदर्शन किया। इससे यह साफ है कि दिल्ली को अगर यह मैच जितना है तो उन्हें गुजरात को कड़ी टक्कर देनी होगी.
किन खिलाड़ीयों पर रहेगी निगाहें?
दिल्ली
अगर हम दिल्ली की बात करें तो कप्तान डेविड वॉर्नर पर सभी की नजरें बनी रहेंगी. सभी फैंस को उनसे एक बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी. वॉर्नर भी आज होम ग्राउंड में जीत कर इस सीजन की पहली जीत अपने नाम करना चाहेगी.
गुजरात
वहीं गुजरात के कप्तान हार्दिक से सभी फैंस चाहेंगे की वो एक ताबड़तोड़ और बड़ी पारी खेले. पिछले मैच में इनका बल्ला शांत रहा था. इसलिए आज यह खुद भी चाहेंगे की अपनी टीम की जीत में एक अहम योगदान दे सकें.
हेड टू हेड रिकॉर्ड
पिछले सीजन दोनों टीम सिर्फ 1 बार आमने - सामने आई थी, जिसमें गुजरात, दिल्ली पर भारी पड़ी थी. गुजरात ने 171 के टोटल को डिफेंड करते हुए 14 रनों से दिल्ली पर जीत दर्ज की थी. तो इस बार यह देखना होगा की क्या वॉर्नर हिसाब बराबर कर पाते हैं, या फिर हार्दिक अपने जीत के सिलसिले को बरकरार रखेंगे.
आज के मैच में बन सकते हैं कुछ रिकॉर्ड्स
वार्नर ने अपने IPL करियर में अभी तक 5,937 रन बनाए हैं। वह लीग में 6,000 रन बनाने वाले पहले विदेशी और कुल तीसरे खिलाड़ी बन सकते हैं.
रिद्धिमान साहा भी, 2,500 रन का आंकड़ा छूने से मात्र 48 रन दूर हैं.
हार्दिक पांड्या सिर्फ 29 रन दूर है अपने 2,000 रन पूरे करने के आंकड़े से.
अक्षर पटेल ने अभी तक आईपीएल में 102 विकेट अपने नाम किए है, अगर आज वो एक और विकेट ले लेते है तो वह विकेटों के मामले में जहीर खान को पीछे छोड़ सकते हैं.
इस तरह से देख सकते हैं मुकाबले को लाइव
आईपीएल (IPL) 2023 में दर्शकों के लिए मुकाबलों का मजा लेना बिल्कुल नया अनुभव होने वाला है, क्योंकि इस साल पहली बार टीवी और डिजिटल माध्यम पर 2 अलग-अलग ब्रॉडकास्टर ने अधिकार अपने नाम किए हैं. अगर आप टेलीविजन पर लखनऊ बनाम दिल्ली मुकाबला देखना चाहते हैं तो आपकी तलाश स्टार स्पोर्ट्स पर जाकर खत्म होगी. ठीक इसी प्रकार डिजिटल उपभोक्ताओं के लिए जियो सिनेमा का प्लेटफ़ॉर्म तैयार है. जहां आप फ्री में आईपीएल (IPL) 2023 के सभी मैच देख सकते हैं.
इस प्रकार की हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग XI
गुजरात टाइटंस: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान , मोहम्मद शमी, जोशुआ लिटिल, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ.
दिल्ली कैपिटल्स : पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर (कप्तान), मिशेल मार्श, सरफराज खान (विकेटकीपर), राईली रुसो, रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, चेतन सकारिया, मुकेश कुमार, खलील अहमद.
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube and join our community on Telegram.
- PKL 11: यूपी योद्धा vs बंगाल वारियर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: दबंग दिल्ली vs तेलुगु टाइटंस मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- MUM vs TAM Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 106, PKL 11
- HAR vs BLR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 105, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 104 तक
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 94 तक
- PKL 11: मनिंदर सिंह बंगाल वॉरियर्स के रीढ़ की हड्डी हैं, शानदार जीत के बाद फजल अत्राचली ने कही बड़ी बात