Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score

क्रिकेट न्यूज

IPL 2023: SRH vs RR: कब और कहाँ Free में देखें सनराइजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स का मैच

Published at :April 2, 2023 at 7:59 AM
Modified at :April 2, 2023 at 8:04 PM
Post Featured Image

Subhajit Chakraborty


आखिर कौन एक रॉयल जीत के साथ करेगा अपने इस सीजन की शुरूआत

आईपीएल (IPL) 2023 का चौथा मुकाबला 02 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीचहैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा। जहां एक ओरहैदराबाद की टीम अपने घरेलू सरजमीं पर जीत हासिल करके दबदबा कायम करना चाहेगी तो वहीं दूसरीओर राजस्थान रॉयल्स उन्हें घर में घुसकर मात देना चाहेगी।

सनराइजर्स हैदराबाद ने इस सीजन एक नए चेहरे एडेन मार्कराम को टीम की अगुवाई के लिए नया चुना है,लेकिन शुरुआती 2 मैचों में उनकी अनुपस्थिति के चलते अनुभवी भुवनेश्वर कुमार टीम की कमानसंभालते हुए नजर आएंगे। इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स की कमान संजू सैमसन के हाथों में होगी।

सनराइजर्स हैदराबाद ने पिछले सीजन शुरुआती 2 मुकाबलों में हार झेलने के बाद लगातार 5 मुकाबलों मेंजीत हासिल की थी, जिससे ऐसा लग रहा था कि वह बड़े ही आसानी से प्लेऑफ में क्वालीफाई करजाएंगे, लेकिन अंतिम 7 मुकाबलों में उन्हें सिर्फ एक ही मैच में जीत मिल सकी। इसी के चलते वहप्लेऑफ में अपनी जगह नहीं बना सके।

इसके अलावा, राजस्थान रॉयल्स ने पिछले सीजन 14 में से 9 मुकाबले जीते थे और लीग स्टेज समाप्तहोने के बाद वह अंक तालिका में दूसरे स्थान पर थे। इसके साथ ही साथ वह फाइनल में भी पहुंचे थेजहां उन्हें गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। अब उनकी नजरें इस सीजन मेंशानदार प्रदर्शन करके खिताब जीतने पर होगी।

मैच का विवरण:

टूर्नामेंट: इंडियन प्रीमियर लीग 2023

मैच: 04टीमें: सनराइजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स

स्थान: राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद

तारीख: 02 अप्रैल 2023

समय: भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे

भारत में कब और कहां देखें?

टीवी: भारत में सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले जाने वाले मुकाबले का सीधा प्रसारणस्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डीडी स्पोर्ट्स पर दोपहर 3:30 बजे से किया जाएगा।

लाइव स्ट्रीमिंग: सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग Jio Cinema परभारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगी।

दूसरे देशों में कहां देखें?

इंग्लैंड: स्काई स्पोर्ट्स नेटवर्क और DAZN | ब्रिटिश समयानुसार सुबह 11:00 बजे

ऑस्ट्रेलिया: फॉक्स स्पोर्ट्स, कायो स्पोर्ट्स | ऑस्ट्रेलियाई समयानुसार रात 9:00 बजे

श्रीलंका: एसएलआरसी चैनल आई | भारतीय समयानुसार शाम 03:30 बजे से

पाकिस्तान: जियोसुपर | पाकिस्तानी समयानुसार शाम 03:00 बजे से

बांग्लादेश: चैनल9, गाज़ी टीवी | बांग्लादेशी समयानुसार शाम 04:00 बजे

वेस्ट इंडीज: फ्लो स्पोर्ट्स | केंद्रीय मानक समयानुसार (CST) सुबह 04:00 बजे

For more updates, follow Khel Now Cricket on FacebookTwitterInstagramYoutube and join our community on Telegram.

Latest News
Advertisement