Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score

क्रिकेट न्यूज

IPL 2023 के बाद यह पांच खिलाड़ी ले सकते है संन्यास 

Published at :April 19, 2023 at 3:47 AM
Modified at :April 19, 2023 at 3:47 AM
Post Featured Image

Subhajit Chakraborty


इन खिलाडियों ने आईपीएल की लोकप्रियता में दिया है योगदान।

IPL 2023 का 16वां सीजन 31 मार्च से शुरू हुआ है और यह 28 मई तक खेला जाएगा. आईपीएल की ट्रॉफी को पाने के लिए 10 टीमों के बीच जंग जारी है. इस सीजन सभी टीमें काफी मजबूत नजर आ रही हैं. सभी टीमों के पास एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ी शामिल हैं. इन सबके बीच कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जिनके लिए आईपीएल 2023 अंतिम सीजन साबित हो सकता है. वैसे तो इस लीग का सबको बेसब्री से इंतजार रहता है. इसके शुरू होते ही सभी किक्रट फैंस उत्साह से भर जाते है. लेकिन इस बार का सीजन फैंस की आखें नम कर सकता है. क्योंकि इस सीजन के खत्म होने पर कई बड़े और चहितें खिलाड़ी आईपीएल को हमेशा के लिए अलविदा कह सकते है.

तो चलिए हम आपको उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है, जिनका यह सीजन अंतिम हो सकता है. 

यह 5 बड़े सितारे कह सकते है IPL को अलविदा

5- Ishant Sharma

भारत के दिग्गज तेज गेंदबाज Ishant Sharma का करियर अभी कुछ खास नहीं चल रहा है. 34 साल के इशांत शर्मा पिछले कुछ सालों से चोटों से जूझ रहे हैं. जिसे देखते हुए, आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में यह अनसोल्ड रहे थे. वहीं इस साल की शुरुआत में भारतीय चयनकर्ताओं ने उन्हें टेस्ट लाइन अप से भी ड्रॉप कर दिया है. लेकिन इस सीजन के ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने इन्हें इनके बैस प्राइस 50 लाख रुपये में खरीदा था, पर अभी तक इन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला है. 

इशांत ने 104 आईपीएल मैचों में 84 विकेट झटके हैं. इसके साथ ही अपने आईपीएल करियर में इन्होंने कई शानदार स्पैल भी डाले है. लेकिन जिस तरह से इनका यह सीजन बित रहा है, उसे देखते हुए ऐसा लगा रहा है कि अब चयनकर्ताओं को इन पर भरोसा नहीं है. ऐसे में यह सीजन इनका आखिरी सीजन साबित हो सकता है.

4- Ambati Rayudu

IPL के सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक Ambati Rayudu का भी यह आखिरी सीजन साबित हो सकता है. यह पांच अलग-अलग मौकों पर चैंपियनशिप टीमों के सदस्य के रूप में शामिल रहे हैं.  रायडू 2013, 2015, 2017 में Mumbai Indians के साथ और 2018, 2021 में Chennai Super Kings के साथ आईपीएल ट्रॉफी जीत चुके हैं. आईपीएल में हमेशा से ही मिडिल ऑर्डर में आकर इन्होंने विस्फोटक बल्लेबाजी की है. वहीं इस लीग में 4,000 रन बनाने वाले यह 10वें भारतीय बल्लेबाज भी है. 

रायडू अभी 37 साल के हैं और उन्हें अक्सर मैदान पर फिटनेस के लिए जूझते देखा गया है. ऐसे में माना जा रहा है कि यह उनका अंतिम आईपीएल हो सकता है.

3- Dinesh Kartik

भारतीय टीम के सबसे उम्र दराज खिलाड़ीयों में से एक दिनेश कार्तिक Dinesh Karthik ने आईपीएल के पिछले सीजन में अपनी कुछ धुआंधार और मैच जिताऊ पारियों के दम पर टी20 विश्व कप की टीम में अपनी जगह बनाई थी. लेकिन वहां पर वो कुछ खास नहीं कर पाए. जिसके बाद उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया.

कार्तिक इस समय मौजुदा आईपीएल सीजन में RCB के लिए खेल रहे हैं. उन्हें इस साल आरसीबी ने रिटेन किया था. 37 साल के दिनेश कार्तिक का इस समय युवा बिग्रेड के चलते टीम इंडिया में जगह बना पाना मुश्किल नजर आ रहा है. ऐसे में उन्हें बढ़ती उम्र के चलते शायद अब और मौके न ही मिले. जिसे देखते हुए इस सीजन के बाद यह संन्यास की घोषणा कर सकते हैं.

2- Faf du Plessis

Faf du Plessis इस समय RCB के कप्तान है. इन्होंने अभी तक अपने आईपीअल के 116 मैचों में कुल 3403 रन बानए है. यह काफी लंबे समय से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर है. इनकी तरफ से यह बयान आया था कि इन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से अब संन्यास लेने का तय किया है. दक्षिण अफ्रीकी टीम ने इन्हें उनकी टी20 इंटरनेशनल टीम में एक बार फिर से शामिल होने का प्रस्ताव भेजा था. लेकिन इन्होंने उस प्रस्ताव को नकार दिया. 

ऐसे में अगर यह फिर से साउथ अफ्रीका की टीम में शामिल नहीं होते. तो, शायद अपने बढ़ते उम्र को देखते हुए इस सीजन के बाद यह IPL से भी संन्यास की घोषणा कर सकते है.

1- MS Dhoni

भारतीय टीम के सबसे सफल कप्तान और दुनिया के सबसे महान फिनिशरों में से एक Mahendra Singh Dhoni अब IPL से भी रिटायर होने की तैयारी में है. Dhoni ने 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. पिछले साल धोनी ने कहा था कि वह अपना अंतिम मैच चेपॉक स्टेडियम में फैन्स से भरे स्टेडियम में खेलना चाहते है. 

इस बार जहां टूर्नामेंट फिर से होम एंड अवे फॉर्मेट में वापस आ चुका है. ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि यह सीजन उनका अंतिम हो सकता है. Dhoni आईपीएल के दूसरे सबसे सफल कप्तान है, इनकी कप्तानी में CSK 4 बार IPL का खिताब जीत चुकी है. अगर यह इनका आखिरी आईपीएल हुआ तो न सिर्फ Chennai Super Kings को बल्कि तमाम क्रिकेट फैंस को इनकी कमी खलेगी.

Latest News
Advertisement