Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score

क्रिकेट न्यूज

CSK vs SRH: क्या MS Dhoni के गढ़ में Sunrisers Hyderabad लहरा पाएगी अपना विजय पताका?

Published at :April 21, 2023 at 2:47 AM
Modified at :April 21, 2023 at 2:47 AM
Post Featured Image

Neetish Kumar Mishra


मैच जीत कर चेन्नई के पास टेबल के टॉप पर आने का है मौका।

IPL 2023 का 29वाँ मुकाबला Chennai Super Kings और Sunrisers Hyderabad के बीच (CSK vs SRH) 21 अप्रैल को शाम 7:30 बजे से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक स्टेडियम) में खेला जाने वाला है। दोनों ही टीमें इस सीजन अपना 6वाँ मुकाबला खेलने जा रही हैं।

पिछले सीजन दोनों ही टीमें प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई थी। इस सीजन तो Chennai Super Kings का प्रदर्शन काफी अच्छा देखने को मिल रहा है, लेकिन Sunrisers Hyderabad का प्रदर्शन उतना अधिक अच्छा नहीं रहा है। लेकिन फिर भी दोनों ही टीमें आगे के मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन करके प्लेऑफ में जगह बनाना चाहेंगे।

घरेलू सरजमीं पर अपना दबदबा कायम करने के इरादे से उतरेगी चेन्नई सुपर किंग्स:

Chennai Super Kings इस सीजन अब तक 5 में से 3 मुकाबले जीत चुकी है और वह अंक तालिका में तीसरे स्थान पर मौजूद है। उन्हें अपने घरेलू सरजमीं पर मात्र एक मैच (राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ) में हार का सामना करना पड़ा है। अब वह इस मैच में जीत हासिल करके घरेलू सरजमीं पर अपना दबदबा कायम करना चाहेगी।

पिछली हार भुलाकर वापसी करना चाहेगी Sunrisers Hyderabad:

Sunrisers Hyderabad को इस सीजन अब तक 3 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है, जबकि उन्होंने 2 मुकाबलों में जीत हासिल की है। उन्हें पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में हार का सामना करना पड़ा था। अब वह अपनी पिछली हार को भुलाकर और Chennai Super Kings को उसी की सरजमीं पर हराकर अंक तालिका में अपना स्थान ऊपर करना चाहेगी।

किन खिलाड़ियों पर टिकी रहेंगी सभी की नजरें?

Chennai Super Kings (CSK):

इस मैच में Chennai Super Kings के दोनों सलामी बल्लेबाजों ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉन्वे पर सभी की नजरें टिकी होंगी। पिछले मैच में कॉन्वे ने शानदार पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी, जबकि ऋतुराज गायकवाड़ भी अच्छे लय में नजर आ रहे हैं।

पिछले मैच में शिवम दुबे ने भी शानदार पारी खेली थी, जिसके चलते Chennai Super Kings 226 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा करने में कामयाब हो पाई थी। हालांकि यह देखना बड़ा ही दिलचस्प होगा कि कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अब उनसे बीच के ओवरों में गेंदबाजी कराते हैं या नहीं! उनके अलावा मोईन अली और रविंद्र जडेजा जैसे खिलाड़ियों पर भी सभी की नजरें टिकी रहेंगी।

Sunrisers Hyderabad (SRH):

Sunrisers Hyderabad के लिए हैरी ब्रूक का अच्छे फॉर्म में रहना बहुत ही जरूरी है। वह इस सीजन 4 मैचों में फ्लॉप साबित हुए हैं, जबकि एक मैच में शतक भी जुड़ चुके हैं। अब यह देखना बहुत ही दिलचस्प रहेगा कि वह Chennai Super Kings की कमजोर गेंदबाजी लाइन-अप के सामने कैसी बल्लेबाजी करते हैं।

उनके अलावा Sunrisers Hyderabad के कप्तान Aiden Markram की बल्लेबाजी भी देखने लायक रहेगी। पिछले मैच में विकेट कीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने ताबड़तोड़ पारी खेली थी, लेकिन वह गलत समय पर आउट हो गए थे। ऐसे में उनसे मिडिल ऑर्डर में बेहतर बल्लेबाजी की उम्मीद होगी और सभी फैंस की नजरें उन पर टिकी रहेंगी।

Chennai Super Kings (CSK) vs Sunrisers Hyderabad (SRH) हेड टू हेड रिकॉर्ड:

कुल मैच- 19

Chennai Super Kings (CSK) जीता- 14

Sunrisers Hyderabad (SRH) जीता- 5

कब और कैसे देखें Chennai Super Kings vs Sunrisers Hyderabad का लाइव मुकाबला?

टीवी पर Chennai Super Kings (CSK) और Sunrisers Hyderabad (SRH) के बीच खेले जाने वाले मुकाबले का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। इसके अलावा, OTT पर इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग JioCinema पर होगी। बता दें कि, यह मुकाबला 21 अप्रैल को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होगा।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन:

CSK की संभावित प्लेइंग इलेवन: डेवोन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान), ड्वेन प्रिटोरियस, मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, आकाश सिंह।

SRH की संभावित प्लेइंग इलेवन: मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, हैरी ब्रूक, ऐडन मार्करम, अभिषेक शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, एम जानशीन, हेनरिक क्लासेन, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, मयंक मार्कंडे।

Latest News
Advertisement