KKR vs SRH: Dream 11 predictions, fantasy tips, कप्तान किसे चुने, प्लेइंग 11
कल के मैच में चमकेंगे यह खिलाड़ी।
IPL 2023 के 19 वें मैच में Kolkata Knight Riders और Sunrisers Hyderabad के बीच में भिड़ंत होगी. यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. दोनों ही टीमें अपना पिछला मैच जीत कर आ रही है. SRH की टीम Markram की कप्तानी में पहले से बेहतर नजर आ रही है. KKR ने भी पिछले 2 मैचों में बहुत अच्छा किया है.
KKR vs SRH फैंटसी टिप्स
यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. जहां स्पिनर्स को काफी मदद मिलती है. ऐसे में दोनों टीमों के पास बेहतर स्पिन विकल्प है.
KKR के पास जहां Sunil Narine है, जो कि पिछले मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. इन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 33 रन देकर 3 विकेट लिए थे. इस मैदान पर इनके आंकड़े भी बहुत अच्छे है. इसलिए इनको आप टीम में पिक करके फायदे में रह सकते है.
वहीं दूसरी तरफ Hyderabad ने PBKS के खिलाफ Mayank Markande को टीम में शामिल किया, और उन्होंने पहले ही मैच में धमाल करते हुए अपने 2 ओवर में सिर्फ 15 रन देकर 4 विकेट चटकाए. इसलिए इस पिच पर यह और भी घातक सिद्ध हो सकते है. उनके अलावा Umran Malik और Marco Jansen ने 2-2 विकेट लिए. इसलिए इन दोनों को भी टीम में रखना चाहिए.
Dream11 में किन खिलाड़ियों का करें चयन?
Rahmanullah Gurbaz- Gurbaz ने अपने पहले ही IPL सीजन में अभी तक अच्छी बल्लेबाजी की है. टीम को तेज शुरुआत दी है. पावरप्ले में इनके बल्ले से तेज गति से रन बन रहे है. इसलिए ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर इन्हें टीम में पिक करना चाहिए.
Venkatesh Iyer- Gurbaz और Venkatesh की लेफ्ट, राइट कॉम्बिनेशन वाली ओपनिंग जोड़ी टीम को पावरप्ले में तेज-तर्रार स्टार्ट देगी. यह दोनों ही बल्लेबाज इस समय फॉर्म में मौजूद है. पिछले मैच में Iyer की पारी के चलते ही KKR लक्ष्य के करीब तक पहुंच पाया. इसलिए इन दोनों को ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर टीम में शामिल करना चाहिए.
Rahul Tripathi- नंबर 3 पर इनसे अच्छा और कोई नहीं हो सकता. SRH के पिछले मैच में Tripathi के 74 रनों के पारी के चलते ही, उन्हें पहली जीत नसीब हुई. इन्होंने यह बता दिया की जरूरत के समय यह कितने कारगर साबित हो सकते है. इसलिए प्लेइंग 11 में इनका होना जरूरी है.
Nitish Rana- Rana ने पिछले मैच में Gujrat के खिलाफ ताबड़तोड़ 45 रनों की पारी खेली. इस पारी के बाद इन्होंने अपने फॉर्म में होने के संकेत भी दे दिए. इनके टीम में होने से टीम और मजबूत बन जाती है.
Rinku Singh- Rinku ने ईडन गार्डन्स के मैदान पर ही, पिछले मैच में लास्ट ओवर में मैच को पलट दिया था. लगातार 5 छक्के जड़कर इन्होंने अपनी काबिलियत का एक नमूना पेश किया. इसलिए इनके जैसे मैच विनर को टीम में होना चाहिए.
Andre Russell- Russell इस सीजन में अभी तक कुछ खास तो नहीं कर पाए. लेकिन यह कितने बड़े खिलाड़ी है, यह हम सब जानते है. मैच को फिनिश करने के लिए इनके जैसे फिनिशर का टीम में होना जरूरी है.
Shardul Thakur- RCB के खिलाफ KKR के जीत के हीरो Shardul ही है. इन्होंने 29 गेंदो में 68 रनों की तूफानी पारी खेल कर RCB के हाथों से जीत छीन ली थी. गेंदबाजी के समय भी इनकी तरफ से अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला. इसलिए इन्हें टीम में रखना सही फैसला होगा.
Sunil Narine- Narine जैसे अनुभवी और बेहतरीन गेंदबाज को टीम में रखना चाहिए. यह अपनी फिरकी के जाल में किसी भी बल्लेबाज को फंसा सकते है. वहीं कोलकाता के पिच पर इनके गेंदबाजी आंकड़े भी काफी अच्छे है.
Marco Jansen- Marco ने भी इस सीजन अच्छी गेंदबाजी की है. Punjab के खिलाफ भी इन्होंने किफायती गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट लिए थे. कोलकाता जैसी हाई स्कोरिंग ग्राउंड पर यह अच्छा कर सकते है.
Umran Malik- इनके तेज गति के आगे कई बल्लेबाज ढेर होते दिखते है. पिछले मैच में भी इन्होंने फॉर्म में चल रही Punjab की टीम के सामने अच्छी गेंदबाजी की थी. इस वजह से इनका टीम में रहना जरूरी है.
Mayank Markande- Markande ने ही Punjab की बैटिंग की कमर तोड़ दी थी. इनके 4 विकेट के चलते PBKS मैच में ठीक से बन ही नहीं पाया. कोलकाता की पिच पर जहां स्पिनरों को काफी मदद मिलती है, वहां पर यह और भी घातक हो सकते है.
किसे चुनना चाहिए कप्तान और उपकप्तान?
कप्तान
वहीं अगर हम टीम के कप्तान की बात करें तो Venkatesh Iyer को टीम का कप्तान चुनना सही रहेगा. क्योंकि पिछले मैच में इन्होंने Gujrat के खिलाफ 40 गेंदों में 83 रनों की जबरदस्त पारी खेली थी. इनके इस पारी के चलते KKR की जीत की राह आसान हुई थी. यह अपनी बल्लेबाजी से मैच को कभी भी पलट सकते है.
उपकप्तान
वहीं टीम का उपकप्तान Rinku Singh को चुनना चाहिए. पिछले मैच में KKR की जीत के हिरो यही थे. लास्ट ओवर में 5 छक्के लगाकर इन्होंने अपने मैच विनर होने का सबूत दे दिया. इनकी आक्रामक बल्लेबाजी से टीम का प्रदर्शन अच्छा होगा.
मैच की Dream11
कप्तान- वेंकटेश अय्यर
उप-कप्तान – रिंकू सिंह
विकेटकीपर- रहमानुल्लाह गुरबाज़
बल्लेबाज- रिंकू सिंह, राहुल त्रिपाठी, नितीश राणा, वेंकटेश अय्यर
ऑलराउंडर- सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, शार्दुल ठाकुर
गेंदबाज- मयंक मारकंडे, उमरान मलिक, मार्को यानसन
- UP vs BEN Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 108, PKL 11
- DEL vs TEL Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 107, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 106 तक
- PKL 11: यूपी योद्धा vs बंगाल वारियर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: दबंग दिल्ली vs तेलुगु टाइटंस मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 94 तक
- PKL 11: मनिंदर सिंह बंगाल वॉरियर्स के रीढ़ की हड्डी हैं, शानदार जीत के बाद फजल अत्राचली ने कही बड़ी बात