PBKS vs RCB: Dream 11 predictions, fantasy tips, कप्तान किसे चुने, प्लेइंग 11
मैच के साथ आपकी किस्मत भी बदल सकते है यह 11 खिलाड़ी।
IPL 2023 के इस हफ्ते के पहले डबल हैडर मैच में Punjab Kings (PBKS) और Royal Challengers Bangalore (RCB) की टीमें आमने-सामने होंगी. यह मैच मोहाली के पीसीए स्टेडियम में दोपहर 3.30 बजे से खेला जाएगा. PBKS को अपने पिछले मैच में Lucknow के खिलाफ जीत मिली थी. वहीं RCB अपना पिछला मैच Chennai के हाथों हार कर आ रही है. अगर प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो, Punjab 6 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है, वहीं Bangalore 4 अंको के साथ आठवें स्थान पर है.
PBKS vs RCB फैंटसी टिप्स
इस मुकाबले में आप RCB के स्टार बल्लेबाज़ Virat Kohli, Faf du Plessis और Glenn Maxwell को अपनी टीम में शामिल कर सकते है. यह तीनों ही इस सीजन अच्छी फॉर्म में मौजूद है. CSK के खिलाफ पिछले मैच में तो Faf और Maxwell RCB को जीत के करीब तक लेकर गए थे. इस वजह से यह तीनों अगर टीम में रहे तो बल्लेबाजी क्रम बहुत मजबुत बन जाएगा और इनके अच्छे प्रदर्शन की वजह से आपको अच्छे मैच विनिंग प्वाइंट्स भी मिल सकते है.
Sikandar Raza जैसे बढ़िया ऑलराउंडर को भी टीम में शामिल करना चाहिए. अपने पहले ही आईपीएल सीजन में इन्होंने अभी तक बहुत बढ़िया प्रदर्शन किया है. यह अगर टीम में रहे तो गेंद और बल्ले दोनों से आपको मैच में फायदा करा सकते है.
Dream11 में किन खिलाड़ियों का करें चयन?
Virat Kohli- Virat इस सीजन कमाल की फॉर्म में है. 4 मैचों में उनके बल्ले से 3 अर्धशतक निकले है. ऑरेंज कैप की लिस्ट में भी यह छठे स्थान पर मौजूद है. उनके फॉर्म से ही अंदेशा लगाया जा सकता है, की इस सीजन वो हर एक मैच में बढ़िया बल्लेबाजी करेंगे. इसलिए टीम में बतौर ओपनिंग बल्लेबाज इनका खेलना बहुत जरूरी है.
Faf Du Plessis- इनके साथ Faf Du Plessis की जोड़ी बहुत अच्छी नजर आ रही है. दोनों के बीच का तालमेल अच्छा है. यह दोनों मिलकर एक बढ़िया स्टार्ट भी दे रहे है. वहीं पिछले मैच में CSK के खिलाफ Faf की बल्लेबाजी ने सभी को काफी प्रभावित किया है. इस वजह से इन दोनों की ओपनिंग जोड़ी सही रहेगी.
Glenn Maxwell- Maxwell आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते है. पिछले मैच में भी आते ही इन्होंने रनों की बारिश कर दी थी. यह लगभग टीम को जीत के करीब तक लेकर गए थे. मोहाली जैसे पिच पर जहां रन कम बनते है वहां इनके जैसे आक्रामक बल्लेबाज का टीम में होना बहुत जरूरी है.
Suyash Prabhudesai- Suyash एक युवा खिलाड़ी है, लेकिन इनकी बल्लेबाजी ने बता दिया है कि यह बड़े मैचों में टीम के काम आ सकते है. इनके टीम में होने से न सिर्फ बैटिंग में गहराई होगी, बल्कि आपको अच्छे मैच विनिंग प्वाइंट्स भी मिल सकते है.
Sikander Raza- Raza जो की इस साल अपना पहला ही IPL खेल रहे है, इन्होंने पिछले मैच में ही बता दिया की यह कितने बड़े खिलाड़ी है. LSG के खिलाफ पिछले मैच में इन्होंने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. इसलिए बतौर ऑलराउंडर इनके खेलने से आपको काफी फायदा होगा.
Shahrukh Khan- Shahrukh पिछले सीजन से ही एक मैच फिनिशर की भूमिका निभा रहे है. पिछले मैच में भी अंत तक खेलकर इन्होंने मैच को फिनिश किया. इसलिए इनको टीम में रखना चाहिए क्योंकि मोहाली जैसी पिच पर जहां गेंदबाजों को सहायता मिलती है. वहां यह टीम के काफी काम आ सकते है.
Kagiso Rabada- इनके जैसे बड़े गेंदबाज को टीम में शामिल करना चाहिए. मोहाली जो गेंदबाजों के लिए काफी अच्छी पिच मानी जाती है. उस पिच पर यह अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों को रन बनाने से रोक सकते है, साथ ही ज्यादा विकेट अपने नाम कर सकते है. ऐसे में यह अगर टीम में हुए तो आपको मैच में फायदा होगा.
Arshdeep Singh- Arshdeep की काबिलियत के बारे में हम सब जानते है, क्योंकि यह नई गेंद के साथ विकेट निकालना जानते है, मोहाली की पिच पर यह और भी घातक सिद्ध हो सकते है. जिसे देखते हुए टीम में इनको शामिल करना चाहिए.
Mohammed Siraj- Siraj अकेले ऐसे गेंदबाज है जिन्होंने पिछले मैच में RCB की तरफ से CSK के खिलाफ किफायती गेंदबाजी की थी. इनकी सारी बॉल सही ठिकाने में गिर रही थी. बॉलिंग पिच पर भी इनकी तरफ से अच्छी गेंदबाजी होने के पूरे चांसेज है. इसके चलते इनको टीम में शामिल करना चाहिए.
Rahul Chahar- Rahul ने भी इस सीजन अभी तक ठीक-ठाक गेंदबाजी की है. बतौर स्पिनर यह आपकी टीम के लिए सही विकल्प है.
किसे चुनना चाहिए कप्तान और उपकप्तान?
कप्तान
वहीं इस टीम के कप्तान की बात करें तो Virat Kohli को टीम का कप्तान चुनना चाहिए. क्योंकि इस सीजन विराट बहुत जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रहे है. 4 में से 3 मैचों में उन्होंने 50 के आंकड़े को छुआ है. उनके मौजूदा फॉर्म को देखते हुए लग रहा है कि इस मैच में वो पिछले मैच की कसर पूरी करेंगे. इसलिए कल के मैच में इन्हीं को टीम की अगुवाई करने के लिए चुनना चाहिए. इससे आपको फायदा मिल सकता है.
उपकप्तान
वहीं टीम के उपकप्तान के रूप में Faf Du Plessis को चुनना चाहिए. इस सीजन Virat के साथ मिलकर यह भी टीम को एक अच्छी शुरुआत दे रहे है. साथ ही कप्तानी का अनुभव भी इनके पास मौजूद है. इस वजह से उपकप्तान इन्हीं को चुनना चाहिए. क्योंकि यह आपको अच्छे मैच प्वाइंट दिला सकते है.
मैच की Dream 11
कप्तान- Virat Kohli
उप-कप्तान – Faf Du Plessis
विकेटकीपर- Dinesh Kartik
बल्लेबाज- Virat Kohli, Faf Du Plessis, Shahrukh Khan, Suyash Prabhudesai
ऑलराउंडर- Glenn Maxwell, Sikandar Raza
गेंदबाज- Mohammad Siraj, Kagiso Rabada, Arshdeep Singh, Rahul Chahar
- UP vs BEN Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 108, PKL 11
- DEL vs TEL Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 107, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 106 तक
- PKL 11: यूपी योद्धा vs बंगाल वारियर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: दबंग दिल्ली vs तेलुगु टाइटंस मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 94 तक
- PKL 11: मनिंदर सिंह बंगाल वॉरियर्स के रीढ़ की हड्डी हैं, शानदार जीत के बाद फजल अत्राचली ने कही बड़ी बात