RCB vs CSK: Dream 11 predictions, fantasy tips, कप्तान किसे चुने, प्लेइंग 11
इन मैच विनर्स को चुन कर बनाइए अपनी प्लेइंग 11 जोरदार।
IPL 2023 का 24वां मुकाबला Chennai Super Kings (CSK) और Royal Challengers Bangalore (RCB) के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम 07:30 बजे से खेला जाएगा. RCB ने अपने पिछले मैच में DC के खिलाफ 23 रनों से जीत दर्ज की थी. वहीं दिल्ली के खिलाफ टीम शानदार गेंदबाजी और बल्लेबाजी करते हुए नजर आई थी. CSK की बात करें तो उन्हें अपने पिछले मैच में RR के खिलाफ 3 रनों से हार झेलनी पड़ी थी. दोनों ही टीम इस सीजन अच्छा प्रदर्शन कर रही है, लेकिन कहीं न कहीं दोनों ही टीमों की तरफ से चूक होते हुए देखने को मिल रहा है. ऐसे में कल के मैच में कौन जीत हासिल करता है यह देखने योग्य चीज होगी.
RCB vs CSK फैंटसी टिप्स
इस मुकाबले में आप RCB के स्टार बल्लेबाज़ Virat Kohli पर दांव खेल सकते है. IPL 2023 में विराट ने आरसीबी के लिए अब तक 147.58 की स्ट्राइक रेट और 71.33 की औसत से चार मैचों में 3 अर्धशतक के दम पर कुल 214 रन ठोके है.
वहीं इनके साथ Faf Du Plessis को भी चुनना चाहिए, इस सीजन यह भी अच्छी लय में नजर आ रहे है. इन दोनों की जोड़ी हर मैच में एक बेहतरीन ओपनिंग स्टार्ट दे सकती है.
Dream11 में किन खिलाड़ियों का करें चयन?
Virat Kohli- Virat इस सीजन कमाल की फॉर्म में है. 4 मैचों में उनके बल्ले से 3 अर्धशतक निकले है. ऑरेंज कैप की लिस्ट में भी यह चौथे स्थान पर मौजूद है. उनके फॉर्म से ही अंदेशा लगाया जा सकता है, की इस सीजन वो हर एक मैच में बढ़िया बल्लेबाजी करेंगे. चिन्नास्वामी के मैदान पर ही इन्होंने 3 बार 50 के आंकड़े को छुआ है. इसलिए टीम में बतौर ओपनिंग बल्लेबाज इनका खेलना बहुत जरूरी है.
Faf Du Plessis- इनके साथ Faf Du Plessis की जोड़ी बहुत अच्छी नजर आ रही है. दोनों के बीच का तालमेल अच्छा है. यह दोनों मिलकर एक बढ़िया स्टार्ट भी दे रहे है. इस वजह से इन दोनों की ओपनिंग जोड़ी सही रहेगी.
Ruturaj Gaikwad- Ruturaj ने CSK के लिए 3 मैचों में अच्छी बल्लेबाजी करते हुए टीम को बेहतर शुरुआत दी है. इसके साथ ही ऑरेंज कैप की रेस में यह भी मौजूद है. वहीं इनके फॉर्म को देखते हुए हम अंदेशा लगा सकते है कि चिन्नास्वामी जैसे बैटिंग पिच पर यह और भी आक्रामक रूप अपना सकते है.
Ajinkya Rahane- MI के खिलाफ इस सीजन का पहला मैच खेलते हुए. इन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अपनी पारी की शुरूआत की. महज 27 गेंदों में इन्होंने अपने बल्ले से 61 रनों की आतिशी पारी खेली. RR के खिलाफ भी यह पिछले मैच में अच्छी लय में नजर आए. इस वजह से टीम में इन्हें लेना चाहिए.
Glenn Maxwell- Maxwell आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते है. पिछले मैच में भी आते ही इन्होंने रनों की बारिश कर दी थी. बैटिंग पिच पर इनके जैसे मैच विनर का टीम में रहना सही फैसला होगा.
MS Dhoni- Dhoni से अच्छा फिनिशर और कोई नहीं हो सकता. आखिरी के ओवर में मैच को कैसे फिनिश करना है यह काम इनसे अच्छा और कोई नहीं कर सकता. RCB के खिलाफ इनके बल्लेबाजी आंकड़े भी बहुत अच्छे है. इस वजह से टीम में इन्हें होना चाहिए.
Ravindra Jadeja- Jadeja टीम को एक गहराई प्रदान कर सकते है. गेंद के साथ-साथ, निचले क्रम में यह ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने का दम रखते है. वहीं RCB के खिलाफ इनके बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही आंकड़े बहुत अच्छे है. यह जब भी इस टीम के खिलाफ खेलते है, तो बहुत अच्छा प्रदर्शन करते है. इसलिए टीम में इनका खेलना जरूरी है.
Mitchell Santner- Santner की गेंदबाजी पिछले कुछ समय से बहुत अच्छी रही है. यह अपनी फिरकी की जाल में किसी को भी फंसा सकते है. चिन्नास्वामी जैसे बैटिंग पिच पर भी यह बल्लेबाजों को परेशान कर सकते है. Jadeja के साथ इन्होंने MI के बल्लेबाजी क्रम की कमर तोड़ दी थी. इसलिए इन दोनों की स्पिन जोड़ी सही रहेगी.
Mohammed Siraj- Siraj पिछले मैच में DC के खिलाफ अच्छी लय में नजर आए. इनकी सारी बॉल सही ठिकाने में गिर रही थी. बैटिंग पिच पर भी इनकी तरफ से अच्छी गेंदबाजी हुई. इसके चलते इनको टीम में शामिल करना चाहिए.
Wayne Parnell- इस सीजन अपने दोनों आईपीएल मैचों में इन्होंने अच्छी गेंदबाजी करते हुए विकेट झटके. पावरप्ले में गेंदबाजी करते हुए यह विपक्षी टीम को शुरुआती झटके देते है. इसलिए इनका चयन करना चाहिए.
Vyshak Vijay kumar- चिन्नास्वामी जैसे बैटिंग पिच पर DC के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में ही इन्होंने बहुत बढ़िया बॉलिंग की. इन्होंने अपने 4 ओवर में सिर्फ 20 रन दिए और 3 विकेट निकाले. इनके पिछले मैच के आंकड़ो को देखते हुए इस टीम में इनका होना जरूरी है.
किसे चुनना चाहिए कप्तान और उपकप्तान?
कप्तान
वहीं इस टीम के कप्तान की बात करें तो Virat Kohli को टीम का कप्तान चुनना चाहिए. क्योंकि इस सीजन वो बहुत जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रहे है. 4 में से 3 मैचों में उन्होंने 50 के आंकड़े को छुआ है. उनके मौजूदा फॉर्म को देखते हुए लग रहा है कि हर मैच में उनके बल्ले से रनों की बारिश होगी. इसलिए इस के मैच में इन्हीं को टीम की अगुवाई करने के लिए चुनना चाहिए. इससे आपको फायदा मिल सकता है.
उपकप्तान
वहीं टीम के उपकप्तान के रूप में Faf Du Plessis को चुनना चाहिए. इस सीजन Virat के साथ मिलकर यह भी टीम को एक अच्छी शुरुआत दे रहे है. साथ ही कप्तानी का अनुभव भी इनके पास मौजूद है. इस वजह से उपकप्तान इन्हीं को चुनना चाहिए. क्योंकि यह आपको अच्छे मैच प्वाइंट दिला सकते है.
मैच की Dream 11
कप्तान- Virat Kohli
उप-कप्तान – Faf Du Plessis
विकेटकीपर- MS Dhoni
बल्लेबाज- Virat Kohli, Ruturaj Gaikwad, Ajinkya Rahane, Faf Du Plessis
ऑलराउंडर- Glenn Maxwell, Ravindra Jadeja, Mitchell Santner
गेंदबाज- Mohammad Siraj, Wayne Parnell, Vyshak Vijay kumar
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 108 तक
- PKL 11: पुनेरी पलटन vs बेंगलुरु बुल्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: तमिल थलाइवाज vs पटना पाइरेट्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार