DC vs MI Head-to-head: Delhi Capitals vs Mumbai Indians में किसका रहता है पलड़ा भारी
भारत की राजधानी और आर्थिक राजधानी की टीमों के बीच अबतक किसका पलड़ा रहा है भारी?
आईपीएल 2023 का 16वाँ मुकाबला Delhi Capitals और Mumbai Indians के बीच 11 अप्रैल को शाम 7:30 बजे से दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में दोनों ही टीमें इस सीजन अपनी पहली जीत की तलाश में उतरेंगी। हालांकि, इसमें से किसी एक टीम को लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ेगा।
दोनों ही टीमें अपने शुरुआती दोनों मुकाबलों में हार झेलकर आ रही हैं। जहाँ एक ओर दिल्ली कैपिटल्स को LSG के खिलाफ लखनऊ में और GT के खिलाफ दिल्ली में हार मिली थी, तो वहीं दूसरी ओर MI को RCB के खिलाफ बेंगलुरु में और CSK के खिलाफ मुंबई में हार का सामना करना पड़ा था।
बता दें कि, Delhi Capitals ने ऋषभ पंत की अनुपस्थिति में डेविड वॉर्नर को इस सीजन के लिए अपना कप्तान चुना है। 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल चैंपियन बनाने वाले कप्तान वॉर्नर का DC के लिए कप्तानी अब तक सफल नहीं दिखी है। इसके अलावा, 5 बार की आईपीएल चैंपियन MI साल 2021 से ही प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए तरस रही है।
IPL 2022 में Delhi Capitals और Mumbai Indians का प्रदर्शन:
आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन काफी खराब रहा था और उन्होंने इस सीजन भी खराब शुरुआत की है। पिछले सीजन उन्हें 14 में से सिर्फ 4 ही मुकाबलों में जीत नसीब हुई थी। इसके अलावा, Delhi Capitals ने 14 में से 7 मुकाबलों में जीत हासिल की थी, लेकिन वह प्लेऑफ में नहीं पहुँच सके थे।
पिछले 10 मैचों में DC और MI का प्रदर्शन:
सभी टीमों के खिलाफ खेले गए पिछले 10 मैचों में Delhi Capitals और Mumbai Indians दोनों को 4-4 मुकाबलों में ही जीत हासिल हुई है।
पिछले 10 मुकाबलों में DC और MI की बल्लेबाजी प्रदर्शन:
पिछले 10 मुकाबलों में DC का औसत स्कोर 158, सर्वाधिक स्कोर 207 और न्यूनतम स्कोर 117 रहा है। इसके अलावा, Mumbai Indians का औसत स्कोर 151, सर्वाधिक स्कोर 190 और न्यूनतम स्कोर 103 रहा है।
आईपीएल में DC vs MI हेड टू हेड रिकॉर्ड:
कुल मैच- 32
Mumbai Indians (MI) जीता- 17
Delhi Capitals (DC) जीता- 15
- PKL 11 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: पटना पाइरेट्स vs पुनेरी पलटन मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: दबंग दिल्ली vs बंगाल वारियर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- MUM vs UP Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 114, PKL 11
- TAM vs JAI Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 113, PKL 11
- PKL 11 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम