Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score

क्रिकेट न्यूज

DC vs MI Head-to-head: Delhi Capitals vs Mumbai Indians में किसका रहता है पलड़ा भारी

Published at :April 11, 2023 at 3:20 AM
Modified at :April 11, 2023 at 4:25 AM
Post Featured Image

Neetish Kumar Mishra


भारत की राजधानी और आर्थिक राजधानी की टीमों के बीच अबतक किसका पलड़ा रहा है भारी?

आईपीएल 2023 का 16वाँ मुकाबला Delhi Capitals और Mumbai Indians के बीच 11 अप्रैल को शाम 7:30 बजे से दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में दोनों ही टीमें इस सीजन अपनी पहली जीत की तलाश में उतरेंगी। हालांकि, इसमें से किसी एक टीम को लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ेगा।

दोनों ही टीमें अपने शुरुआती दोनों मुकाबलों में हार झेलकर आ रही हैं। जहाँ एक ओर दिल्ली कैपिटल्स को LSG के खिलाफ लखनऊ में और GT के खिलाफ दिल्ली में हार मिली थी, तो वहीं दूसरी ओर MI को RCB के खिलाफ बेंगलुरु में और CSK के खिलाफ मुंबई में हार का सामना करना पड़ा था।

बता दें कि, Delhi Capitals ने ऋषभ पंत की अनुपस्थिति में डेविड वॉर्नर को इस सीजन के लिए अपना कप्तान चुना है। 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल चैंपियन बनाने वाले कप्तान वॉर्नर का DC के लिए कप्तानी अब तक सफल नहीं दिखी है। इसके अलावा, 5 बार की आईपीएल चैंपियन MI साल 2021 से ही प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए तरस रही है।

IPL 2022 में Delhi Capitals और Mumbai Indians का प्रदर्शन:

आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन काफी खराब रहा था और उन्होंने इस सीजन भी खराब शुरुआत की है। पिछले सीजन उन्हें 14 में से सिर्फ 4 ही मुकाबलों में जीत नसीब हुई थी। इसके अलावा, Delhi Capitals ने 14 में से 7 मुकाबलों में जीत हासिल की थी, लेकिन वह प्लेऑफ में नहीं पहुँच सके थे।

पिछले 10 मैचों में DC और MI का प्रदर्शन:

सभी टीमों के खिलाफ खेले गए पिछले 10 मैचों में Delhi Capitals और Mumbai Indians दोनों को 4-4 मुकाबलों में ही जीत हासिल हुई है।

पिछले 10 मुकाबलों में DC और MI की बल्लेबाजी प्रदर्शन:

पिछले 10 मुकाबलों में DC का औसत स्कोर 158, सर्वाधिक स्कोर 207 और न्यूनतम स्कोर 117 रहा है। इसके अलावा, Mumbai Indians का औसत स्कोर 151, सर्वाधिक स्कोर 190 और न्यूनतम स्कोर 103 रहा है।

आईपीएल में DC vs MI हेड टू हेड रिकॉर्ड:

कुल मैच- 32

Mumbai Indians (MI) जीता- 17

Delhi Capitals (DC) जीता- 15

Latest News
Advertisement