RR vs DC: Rajasthan Royals vs Delhi Capitals हेड टू हेड रिकॉर्ड्स
पहली जीत ढूंढने के मकसद से उतरेगी दिल्ली की टीम।
आईपीएल 2023 का 11वाँ मुकाबला 08 अप्रैल को दोपहर 3:30 बजे से Rajasthan Royals (RR) और Delhi Capitals (DC) के बीच गुवाहाटी में खेला जाएगा। इस मुकाबले में RR की नजरें अपने घरेलू सरजमीं पर पहली जीत हासिल करने पर होंगी, तो वहीं दूसरी ओर DC इस सीजन अपनी पहली जीत हासिल करना चाहेगी।
हालांकि, Rajasthan Royals इस सीजन अब तक 2 मुकाबले खेल चुकी है। उन्होंने अपने पहले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को उसके घर मे घुसकर हराया था, लेकिन गुवाहाटी में खेले गए दूसरे मुकाबले में उन्हें पंजाब किंग्स के खिलाफ 5 रनों के करीबी अंतर से हार झेलनी पड़ेगी। अब वह उस हार को भुलाकर इस सीजन दूसरी जीत और इस मैदान पर अपनी पहली जीत दर्ज कराना चाहेंगे।
दूसरी ओर Delhi Capitals को इस सीजन अब तक दोनों मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। लखनऊ में खेले गए पहले मुकाबले में उन्हें LSG ने 50 रनों से हराया था, जबकि दिल्ली में उनके घरेलू सरजमीं पर खेले गए दूसरे मुकाबले में उन्हें गुजरात टाइटंस ने 6 विकेट से हराया था। डेविड वॉर्नर की कप्तानी में DC को इस मैच में जीत की उम्मीद होगी।
IPL 2022 में Rajasthan Royals और Delhi Capitals का प्रदर्शन:
आईपीएल 2022 में Rajasthan Royals ने लीग स्टेज में 14 में से 9 मुकाबले जीते थे। अंक तालिका में दूसरे स्थान पर रहने के चलते वह प्लेऑफ में पहुँचे थे। क्वालीफायर 1 में गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ हार झेलने के बाद उन्होंने क्वालीफायर 2 में RCB के खिलाफ जीत हासिल किया और फाइनल में जगह बनाया। हालांकि, फाइनल में GT ने उन्हें हराकर खिताब पर कब्जा किया था। इसके अलावा, Delhi Capitals को लीग स्टेज में 14 में से 7 मुकाबलों में जीत मिली थी और वह अंक तालिका में 5वें स्थान पर होने के चलते प्लेऑफ में जगह नहीं बना सके थे।
पिछले 10 मैचों में RR और DC का प्रदर्शन:
सभी टीमों के खिलाफ खेले गए पिछले 10 मैचों में Rajasthan Royals ने 5 मुकाबलों में जीत हासिल की है, जबकि Delhi Capitals को 4 मुकाबलों में जीत मिली है।
पिछले 10 मुकाबलों में RR और DC की बल्लेबाजी प्रदर्शन:
पिछले 10 मुकाबलों में दोनों टीमों के बल्लेबाजी प्रदर्शन पर नजर डालें तो RR का औसत स्कोर 170, सर्वाधिक स्कोर 203 और न्यूनतम स्कोर 130 रहा है। इसके अलावा, Delhi Capitals का औसत स्कोर 165, सर्वाधिक स्कोर 207 और न्यूनतम स्कोर 117 रहा है।
IPL में RR vs DC हेड टू हेड रिकॉर्ड:
कुल मैच- 26
Rajasthan Royals (RR) जीता- 13
Delhi Capitals जीता- 13
- UP vs BEN Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 108, PKL 11
- DEL vs TEL Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 107, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 106 तक
- PKL 11: यूपी योद्धा vs बंगाल वारियर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: दबंग दिल्ली vs तेलुगु टाइटंस मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 94 तक
- PKL 11: मनिंदर सिंह बंगाल वॉरियर्स के रीढ़ की हड्डी हैं, शानदार जीत के बाद फजल अत्राचली ने कही बड़ी बात