Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score

क्रिकेट न्यूज

RR vs DC: Rajasthan Royals vs Delhi Capitals हेड टू हेड रिकॉर्ड्स

Published at :April 8, 2023 at 9:14 AM
Modified at :April 8, 2023 at 2:14 PM
Post Featured Image

Neetish Kumar Mishra


पहली जीत ढूंढने के मकसद से उतरेगी दिल्ली की टीम।

आईपीएल 2023 का 11वाँ मुकाबला 08 अप्रैल को दोपहर 3:30 बजे से Rajasthan Royals (RR) और Delhi Capitals (DC) के बीच गुवाहाटी में खेला जाएगा। इस मुकाबले में RR की नजरें अपने घरेलू सरजमीं पर पहली जीत हासिल करने पर होंगी, तो वहीं दूसरी ओर DC इस सीजन अपनी पहली जीत हासिल करना चाहेगी।

हालांकि, Rajasthan Royals इस सीजन अब तक 2 मुकाबले खेल चुकी है। उन्होंने अपने पहले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को उसके घर मे घुसकर हराया था, लेकिन गुवाहाटी में खेले गए दूसरे मुकाबले में उन्हें पंजाब किंग्स के खिलाफ 5 रनों के करीबी अंतर से हार झेलनी पड़ेगी। अब वह उस हार को भुलाकर इस सीजन दूसरी जीत और इस मैदान पर अपनी पहली जीत दर्ज कराना चाहेंगे।

दूसरी ओर Delhi Capitals को इस सीजन अब तक दोनों मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। लखनऊ में खेले गए पहले मुकाबले में उन्हें LSG ने 50 रनों से हराया था, जबकि दिल्ली में उनके घरेलू सरजमीं पर खेले गए दूसरे मुकाबले में उन्हें गुजरात टाइटंस ने 6 विकेट से हराया था। डेविड वॉर्नर की कप्तानी में DC को इस मैच में जीत की उम्मीद होगी।

IPL 2022 में Rajasthan Royals और Delhi Capitals का प्रदर्शन:

आईपीएल 2022 में Rajasthan Royals ने लीग स्टेज में 14 में से 9 मुकाबले जीते थे। अंक तालिका में दूसरे स्थान पर रहने के चलते वह प्लेऑफ में पहुँचे थे। क्वालीफायर 1 में गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ हार झेलने के बाद उन्होंने क्वालीफायर 2 में RCB के खिलाफ जीत हासिल किया और फाइनल में जगह बनाया। हालांकि, फाइनल में GT ने उन्हें हराकर खिताब पर कब्जा किया था। इसके अलावा, Delhi Capitals को लीग स्टेज में 14 में से 7 मुकाबलों में जीत मिली थी और वह अंक तालिका में 5वें स्थान पर होने के चलते प्लेऑफ में जगह नहीं बना सके थे।

पिछले 10 मैचों में RR और DC का प्रदर्शन:

सभी टीमों के खिलाफ खेले गए पिछले 10 मैचों में Rajasthan Royals ने 5 मुकाबलों में जीत हासिल की है, जबकि Delhi Capitals को 4 मुकाबलों में जीत मिली है।

पिछले 10 मुकाबलों में RR और DC की बल्लेबाजी प्रदर्शन:

पिछले 10 मुकाबलों में दोनों टीमों के बल्लेबाजी प्रदर्शन पर नजर डालें तो RR का औसत स्कोर 170, सर्वाधिक स्कोर 203 और न्यूनतम स्कोर 130 रहा है। इसके अलावा, Delhi Capitals का औसत स्कोर 165, सर्वाधिक स्कोर 207 और न्यूनतम स्कोर 117 रहा है।

IPL में RR vs DC हेड टू हेड रिकॉर्ड:

कुल मैच- 26

Rajasthan Royals (RR) जीता- 13

Delhi Capitals जीता- 13

Latest News
Advertisement