PBKS vs RCB: बैंगलोर के कप्तान Virat Kohli ने किया Faf Du Plessis की जमकर तारीफ
(Courtesy : BCCI/IPL)
Virat Kohli ने Faf Du Plessis की जगह संभाली RCB की कमान।
IPL 2023 का 27वाँ मुकाबला Royal Challengers Bangalore और Punjab Kings के बीच मोहाली में खेला गया, जिसमें मेहमान टीम RCB ने 24 रनों से जीत हासिल की। इस मैच में शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए Mohammed Siraj (4/21) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। बता दें कि, Virat Kohli ने इस मैच में 556 दिनों बाद एक बार फिर से RCB की कप्तानी की।
मैच के बारे में अधिक बात करें तो Punjab Kings ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। Royal Challengers Bangalore ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 174 रन बनाए थे। 175 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी उतरी मेजबान टीम 18.2 ओवरों में 150 रन पर ही आलआउट हो गई।
बता दें कि, Punjab Kings को इस सीजन 6 मैचों में तीसरी बार हार का सामना करना पड़ा है। इससे पहले वह SRH के खिलाफ हैदराबाद में और GT के खिलाफ अपनी सरजमीं मोहाली में ही हार झेल चुके हैं। PBKS के कप्तान Sam Curran ने मैच समाप्त होने के बाद प्रेजेंटेशन ने इस हार पर बात करते हुए बड़ी प्रतिक्रिया दी है।
PBKS के कप्तान Sam Curran ने क्या कहा?
Sam Curran ने कहा: "मुझे लगा कि एक समूह के रूप में हमने अच्छी गेंदबाजी की। जिस तरह से उन्होंने खेला, उसके लिए फाफ और विराट को श्रेय जाता है, लेकिन मुझे लगता है कि हमने उन्हें दूर नहीं जाने दिया, लेकिन हम बल्ले से उतने अच्छे नहीं थे। उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की, हमने काफी विकेट गंवाए, कुछ रन आउट भी हुए। बारिश भी एक वजह थी। विकेट आज अच्छा था, हम शायद पीछे मुड़कर कुछ खिलाड़ियों के आउट होने पर पछताएंगे, लेकिन हम शनिवार को वापस आएंगे। हम शनिवार को मुंबई में खेल रहे हैं, वहां का विकेट अच्छा है और हम वहां खेलने को लेकर उत्साहित हैं।"
गौरतलब हो कि, Royal Challengers Bangalore इस सीजन 6 में से 3 मुकाबले जीतकर अंक तालिका में 5वें स्थान पर आ चुकी है। पिछले मैच में अपनी सरजमीं बेंगलुरु में हार झेलने के बाद अब उन्हें घर से बाहर एक महत्वपूर्ण जीत मिली है। इस जीत से खुश होकर RCB के कप्तान Virat Kohli ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में बड़ी बात कही।
RCB के कप्तान Virat Kohli ने क्या कहा?
Virat Kohli ने कहा: "तालिका आपकी टीम को परिभाषित नहीं कर सकती है। यह खेल 13 या 14 की ओर है, हम कोशिश कर सकते हैं और ध्यान केंद्रित कर सकते हैं कि हमें क्या करना है। Faf Du Plessis ने उस पिच पर वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की। उनकी पारी ने सुनिश्चित किया कि अंत में हमारे पास 20-30 अतिरिक्त थे। नीचे की पिच काफी खुरदरी थी, मुझे लगता है कि वहां पर्याप्त पानी नहीं था। स्पिनरों के खिलाफ बैक फुट पर शायद ही कोई छक्का लगा हो।"
"रणनीति 190 पर क्रैक करने के लिए गहरी बल्लेबाजी करने की थी। उन्हें (गेंदबाजों को) बताया कि लक्ष्य पर्याप्त से अधिक था। खेल को गहराई तक ले जाने का जोखिम नहीं उठा सकते, खासकर जब उन्होंने 6-7 विकेट गंवाए हों। बल्लेबाजी क्रम काफी गहरा है, लेकिन हमारे पास अपनी गेंदबाजी में भी विकल्प हैं। आधे रास्ते में, बात खेल को विपक्ष तक ले जाने की थी और जब आप पावरप्ले में 4 विकेट लेते हैं तो आप खेल को तोड़ देते हैं।"
गौरतलब हो कि, आरसीबी के गेंदबाजों ने इस मैच में काफी शानदार गेंदबाजी की और विपक्षी टीम को 150 के स्कोर पर ही ऑल आउट कर दिया। इस दौरान तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने 4 ओवरों में 21 रन देकर चार महत्वपूर्ण विकेट चटकाए। उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। इसके बाद Mohammed Siraj ने अपने प्रदर्शन पर बड़ी बात कही।
प्लेयर ऑफ द मैच Mohammed Siraj ने क्या कहा?
Mohammed Siraj ने कहा: "पहली गेंद थोड़ी छोटी थी और फिर मुझे लगा कि कुछ स्विंग हासिल करने के लिए पूरी गेंदबाजी करने की जरूरत है और (पहले विकेट के लिए) यही योजना थी। मेरे लिए लॉकडाउन वास्तव में महत्वपूर्ण था, क्योंकि इससे पहले मैं अक्सर बाउंड्री के लिए मारा जाता था। मैंने अपनी योजनाओं, अपनी फिटनेस और अपनी गेंदबाजी पर काम किया और अब इसका फायदा मिल रहा है।"
- DEL vs HAR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 112, PKL 11
- TEL vs GUJ Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 111, PKL 11
- PUN vs BLR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 110, PKL 11
- TAM vs PAT Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 109, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 108 तक
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार