RR vs LSG: क्या Rajasthan Royals की कड़ी चूनौती का सामना कर पाएगी Lucknow Super Giants?
क्या राहुल ले पाएंगे पिछले सीजन की हार का बदला।
IPL 2023 का 26वां मुकाबला Rajasthan Royals (RR) और Lucknow Super Giants (LSG) के बीच में होगा. यह मैच जयपुर के सवाई मान सिंह क्रिकेट स्टेडियम में शाम 07:30 बजे से खेला जाएगा. इस मैदान पर करीब चार साल के बड़े अंतराल के बाद कोई आईपीएल मैच खेला जाएगा. Rajasthan और Lucknow दोनों ही टीमों ने अभी तक इस सीजन 5-5 मुकाबले खेले है. जिसमें RR को 4 मैचों में जीत और 1 मैच में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं LSG को 3 मैचों में जीत और 2 में हार मिली है.
कौन किस पर पड़ेगा भारी?
Rajasthan Royals इस सीजन 5 में से 4 मैच जीतकर प्वाइंट्स टेबल के टॉप पर मौजूद है. वहीं Lucknow की बात करें तो वो 5 में से 3 मैच जीतकर दूसरे नंबर पर है. दोनों ही टीमों का प्रदर्शन इस सीजन अभी तक बहुत अच्छा नजर आ रहा है. वहीं दूसरी तरफ RR अपना पिछला मैच Gujarat जो की पिछले सीजन की विजेता है उनके खिलाफ जीतकर आ रही है, लेकिन LSG अपना पिछला मैच पंजाब के हाथों हारकर आ रही है.
जिसके चलते इस मैच में Sanju की टीम का पलड़ा थोड़ा भारी नजर आ रहा है. पिछले आंकड़े भी यही बताते है कि Rajasthan, Lucknow पर भारी पड़ती है. इस मैच को कौन अपने नाम करता है इसके बारे में अभी साफ तौर पर कह पाना तो थोड़ा मुश्किल है. लेकिन यह तो तय है कि इन दोनों की भिड़ंत काफी रोमांचक होगी.
किन खिलाड़ियों पर होगी सभी की निगाहें?
Rajasthan Royals (RR)
Rajasthan Royals की बात करें तो Devdutt Padikkal की तरफ सभी की नजरें होंगी. इस सीजन इन्हें हर मैच में स्टार्ट मिला है, लेकिन यह उस स्टार्ट को एक बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पा रहे है. पिछले मैच में भी इन्होंने 26 रन बनाए लेकिन बहुत धीमी बल्लेबाजी करते हुए. इनका बढ़िया खेलना टीम के लिए बहुत जरूरी है, तभी टीम का बल्लेबाजी क्रम और मजबूत हो पाएगा. ऐसे में इस मैच में सभी को इनसे काफी उम्मीदें होंगी की इनके बल्ले से एक बड़ी पारी निकले.
Lucknow Super Giants (LSG)
Lucknow की बात करें तो Krunal Pandya से सभी फैंस चाहेंगे की इस मैच में वो बेहतर प्रदर्शन करें. Krunal को हर एक मैच में बैटिंग में ऊपर भेजा जाता है, लेकिन यह एक बड़ी पारी खेलने में सफल नहीं हो पाते. वहीं गेंदबाजी में भी यह कुछ खास नहीं कर पा रहे है. ऐसे में सभी इस मैच में इनकी तरफ से एक बढ़िया ऑलराउंड प्रदर्शन देखना चाहेंगे.
RR vs LSG हेड टू हेड आंकड़े
Rajasthan Royals और Lucknow Super Giants IPL में 2 बार एक दूसरे के आमने-सामने आई है. यह दोनों ही मैच पिछले सीजन खेले गए थे और इन दोनों ही मैचों में RR के हाथों LSG को हार का सामना करना पड़ा था. इन आंकड़ों से यह साफ है कि इन दोनों की जंग में अभी तक Rajasthan का पलड़ा भारी है. ऐसे में देखना होगा क्या इस बार Lucknow अपनी पिछली हार का बदला ले पाती है, या RR इस बार भी अपनी बढ़त बरकरार रखती है.
कुछ इस तरह से देख सकते हैं मुकाबले को लाइव
आईपीएल 2023 में दर्शकों के लिए मुकाबलों का मजा लेना बिल्कुल नया अनुभव होने वाला है। क्योंकि इस साल पहली बार टीवी और डिजिटल माध्यम पर 2 अलग-अलग ब्रॉडकास्टर ने अधिकार अपने नाम किए हैं। अगर आप टेलीविजन पर लखनऊ बनाम दिल्ली मुकाबला देखना चाहते हैं तो आपकी तलाश स्टार स्पोर्ट्स पर जाकर खत्म होगी। ठीक इसी प्रकार डिजिटल उपभोक्ताओं के लिए जियो सिनेमा का प्लेटफ़ॉर्म तैयार है। जहां आप फ्री में आईपीएल 2023 के सभी मैच देख सकते हैं.
इस प्रकार की हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग XI
Rajasthan Royals (RR) - जोस बटलर (wk), यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (c), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, जेसन होल्डर, रविचंद्रन अश्विन, संदीप शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल.
Lucknow Super Giants (LSG) - केएल राहुल (कप्तान), कायल मेयर्स, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), क्रुणाल पांड्या, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बडोनी, आवेश खान, मार्क वुड, युधवीर सिंह, रवि विश्नोई.
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- UP vs BEN Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 108, PKL 11
- DEL vs TEL Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 107, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 106 तक
- PKL 11: यूपी योद्धा vs बंगाल वारियर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 94 तक