RCB vs LSG : Royal Challengers Bangalore को घर पर Lucknow Super giants से मिलेगी कड़ी टक्कर, किसे नसीब होगी जीत
राहुल के पास इस बार हिसाब बराबर करने का मौका।
IPL 2023 का 15 वां मैच Royal Challengers Bangalore और Lucknow Super giants के बीच होगा. यह मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम 07:30 बजे से खेला जाएगा. एक तरफ जहां KKR के खिलाफ RCB को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा, वहीं LSG की बात करें तो वो अपने पिछले मैच में SRH को हरा कर आ रही है. जिसके चलते Bangalore जहां इस मैच को जीत कर वापसी करना चाहेगी, वहीं Lucknow भी अपने जीत का सिलसिला बरकरार रखना चाहेगी.
जीत की राह पर लौटना चाहेगी RCB
RCB को पहली जीत चिन्नास्वामी के मैदान पर ही मिली थी. जहां पर उन्होंने Mumbai Indians के खिलाफ 8 विकेट की विशाल जीत हासिल की थी. ऐसे में KKR के खिलाफ हुई गलती से सीख कर एक बार फिर से वो जीत की राह पर लौटना चाहेगी. वहीं Bangalore को उनके होम ग्राउंड पर हराना उतना आसान नहीं होगा क्योंकि यहां उन्हें अपने फैंस का पूरा सपोर्ट मिलता है. इसलिए Lucknow को जीत के लिए बहुत अच्छा खेलना होगा.
किन खिलाड़ियों पर होगी सभी की निगाहें?
Royal Challengers Bangalore
RCB की बात करें तो उनके अनुभवी बल्लेबाज Virat Kohli पर सभी की निगाहें होंगी, सभी चाहेंगे की विराट एक आतिशी पारी खेले. MI के खिलाफ पहले मैच में कोहली ने नाबाद 82 रनों की पारी खेलकर मैच को एकतरफा कर दिया था. KKR के खिलाफ भले ही वो कुछ खास नहीं कर पाए हो, पर उनके मौजूदा फॉर्म को देखते हुए सभी फैंस को उनसे LSG के खिलाफ एक बढ़िया पारी की उम्मीद रहेगी.
Lucknow Super giants
Lucknow की बात करें तो उनके कप्तान KL Rahul जिनका बल्ला अभी तक उतना कुछ खास कर नहीं पाया है. इस मैच में सभी चाहेंगे की वो टीम को अच्छी शुरुआत दें और आखिरी तक खेलते हुए एक बड़ी पारी खेले.
RCB vs LSG हेड टू हेड
इन दोनों टीमों के बीच पिछले सीजन में दो मैच खेले गये थे. जिसमें RCB को दोनों बार ही जीत हासिल हुई. जिसके चलते हेड टू हेड रिकॉर्ड 2-0 का है. दोनों टीमों के बीच पहला मैच लीग स्टेज में खेला गया था, जहां पर RCB की टीम ने 18 रन से जीत हासिल की थी. वहीं पर दूसरी भिड़ंत एलिमिनेटर मैच में हुई थी वहां भी Bangalore ने 14 रन से जीत हासिल कर दूसरे क्वालीफायर में जगह बनाई थी और Lucknow को बाहर का रास्ता दिखाया था. यह पहला मौका होगा जब वो चिन्नास्वामी के मैदान पर भिड़ेंगी. LSG इस मैच में जीत कर पिछले सीजन की हार बदला लेना चाहेगी.
कुछ इस तरह से देख सकते हैं मुकाबले को लाइव
आईपीएल 2023 में दर्शकों के लिए मुकाबलों का मजा लेना बिल्कुल नया अनुभव होने वाला है। क्योंकि इस साल पहली बार टीवी और डिजिटल माध्यम पर 2 अलग-अलग ब्रॉडकास्टर ने अधिकार अपने नाम किए हैं। अगर आप टेलीविजन पर लखनऊ बनाम दिल्ली मुकाबला देखना चाहते हैं तो आपकी तलाश स्टार स्पोर्ट्स पर जाकर खत्म होगी। ठीक इसी प्रकार डिजिटल उपभोक्ताओं के लिए जियो सिनेमा का प्लेटफ़ॉर्म तैयार है। जहां आप फ्री में आईपीएल 2023 के सभी मैच देख सकते हैं।
इस प्रकार की हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग XI
Royal Challengers Bangalore (RCB): विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, माइकल ब्रेसवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, डेविड विली, कर्ण शर्मा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज.
Lucknow Super giants (LSG): केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी काॅक, कायल मेयर्स, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), क्रुणाल पांड्या, अमित मिश्रा, मार्क वुड, यश ठाकुर, जयदेव उनादकट, रवि विश्नोई.
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11 के प्लेऑफ का पूरा समीकरण, पांच स्पॉट के लिए इन टीमों के बीच लड़ाई
- PKL 11 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: पटना पाइरेट्स vs पुनेरी पलटन मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: दबंग दिल्ली vs बंगाल वारियर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11 के प्लेऑफ का पूरा समीकरण, पांच स्पॉट के लिए इन टीमों के बीच लड़ाई
- PKL 11 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा