Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score

क्रिकेट न्यूज

SRH vs PBKS: Punjab Kings लगाएगी जीत की हैट्रिक या खुलेगा Sunrisers Hyderabad का खाता

Published at :April 9, 2023 at 4:10 AM
Modified at :April 9, 2023 at 4:10 AM
Post Featured Image

Subhajit Chakraborty


शिखर धवन रखना चाहेंगे अपनी टीम को विजय रथ पर सवार।

आईपीएल (IPL 2023) का 14वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा. रविवार को खेले जाने वाले डबल हैडर का यह दूसरा मैच होगा. यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम 07:30 बजे से शुरु होगा. PBKS ने लगातार 2 मैचों में जीत दर्ज की है, जिसके चलते उनके हौसले बुलंद हैं. ऐसे में Dhawan की टीम जीत की हैट्रिक लगाना चाहेगी. 

कौन किस पर पड़ेगा भारी?

PBKS  ने अपने ओपनर मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 रन से हराया था. वहीं दूसरे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 5 रन से शिकस्त दी. 

वहीं बात अगर SRH की करें तो उनकी टीम को अभी तक जीत नसीब नहीं हुई है. हैदराबाद की टीम अब तक दो मैच खेल चुकी है और उसे दोनों में हार का सामना करना पड़ा. पहले मैच में हैदराबाद को RR ने शिकस्त दी. जबकि दूसरे मुकाबले में उसे LSG के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा.

ऐसे में PBKS का पलड़ा इस मैच में भारी दिख रहा है. अगर SRH को इस सीजन की अपनी पहली जीत चाहिए तो उन्हें PBKS के सामने बहुत अच्छा खेलना होगा. तभी इस मैच में टक्कर देखने को मिलेगी और SRH  के जीत के चांसेज बड़ेंगे.

किन खिलाड़ियों पर रहेगी निगाहें?

हैदराबाद

SRH की बात करें तो उनके अनुभवी गेंदबाज Bhuvneshwar Kumar से सभी को काफी अपेक्षा रहेगी. सभी चाहेंगे की इस मैच में उनकी गेंदबाजी अच्छी हो. क्योंकि वो टीम के प्रमुख गेंदबाज है. भुवी का इस मैच में अच्छा करना SRH की पहली जीत के लिए बहुत जरुरी है.

पंजाब

बात अगर PBKS की करें तो सैम करन जिन्हें पंजाब ने ऑक्शन में काफी महंगी कीमत देकर खरीदा था. उनसे सभी फैंस को ऑलराउंड प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी. पिछले मैच में वो काफी मंहेंगे साबित हुए थे.

SRH vs PBKS हेड टू हेड आंकड़े –

SRH और PBKS  इससे पहले आईपीएल में 19 बार आमने-सामने आ चुकी है. जहां SRH की टीम का पलड़ा काफी भारी रहा है. इन्होनें पंजाब के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया है और 19 मैचों में से 13 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. वहीं पंजाब केवल 6 मैच ही जीत सकी है, और 13 बार हार का सामना कर चुकी है. लेकिन इस बार PBKS की टीम SRH से अपना बदला लेने के लिए तैयार है.

इस तरह से देख सकते हैं मुकाबले को लाइव

आईपीएल 2023 में दर्शकों के लिए मुकाबलों का मजा लेना बिल्कुल नया अनुभव होने वाला है। क्योंकि इस साल पहली बार टीवी और डिजिटल माध्यम पर 2 अलग-अलग ब्रॉडकास्टर ने अधिकार अपने नाम किए हैं। अगर आप टेलीविजन पर लखनऊ बनाम दिल्ली मुकाबला देखना चाहते हैं तो आपकी तलाश स्टार स्पोर्ट्स पर जाकर खत्म होगी। ठीक इसी प्रकार डिजिटल उपभोक्ताओं के लिए जियो सिनेमा का प्लेटफ़ॉर्म तैयार है। जहां आप फ्री में आईपीएल 2023 के सभी मैच देख सकते हैं।

इस प्रकार की हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग XI

सनराइजर्स हैदराबाद- एडेन मार्करम (कप्तान), मयंक अग्रवाल, अनमोलप्रीत सिंह (विकेटकीपर), राहुल त्रिपाठी, हैरी ब्रूक, वाशिंगटन सुंदर, अब्दुल समद, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, आदिल रशीद. 

पंजाब किंग्स- शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, भानुका राजपक्षे, जीतेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरूख खान, सैम करन, सिकंदर रजा, नाथन एलिस, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह. 

Latest News
Advertisement