RCB vs CSK मुकाबले में दोनों टीमों ने जड़े 33 छक्के, दोहराया अपना ही रिकॉर्ड
2018 के सीजन में भी इन दोनों टीमों ने लगाए थे इतने ही छक्के।
आईपीएल 2023 में Royal Challengers Bangalore (RCB) और Chennai Super Kings (CSK) के बीच बेंगलुरु में खेले गए मुकाबले में MS Dhoni की कप्तानी वाली CSK को 8 रनों के अंतर से जीत मिली। इस मैच में दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने कुल मिलाकर 33 छक्के लगाए, जो किसी एक आईपीएल मैच में दोनों टीमों द्वारा कुल मिलाकर लगाए गए सबसे अधिक छक्के हैं। हालांकि, इससे पहले 2 मैचों में इतने ही छक्के लग चुके हैं।
इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी की थी। उन्होंने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 226 रन बनाए। इस दौरान सीएसके के बल्लेबाजों ने कुल मिलाकर 17 छक्के लगाए। इसमें डेवोन कॉन्वे ने सबसे अधिक 6 छक्के, शिवम दुबे ने 5, अजिंक्य रहाणे और मोईन अली ने 2-2 एवं रविंद्र जडेजा और अम्बाती रायडू ने एक-एक छक्के जड़े।
227 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की शुरुआत बेहद खराब रही, लेकिन उसके बाद कप्तान फाफ डु प्लेसी और ग्लेन मैक्सवेल ने 61 गेंदों पर 126 रनों की शानदार साझेदारी करके अपनी टीम को मैच में वापसी कराई। हालांकि, RCB को इस मैच में भले ही जीत नहीं मिल सकी, लेकिन उनके बल्लेबाजों ने कुल मिलाकर 16 छक्के जड़े। RCB की ओर से ग्लेन मैक्सवेल ने सबसे अधिक 8, फाफ डु प्लेसी ने 4, सुयश प्रभुदेसाई ने 2 और शाहबाज़ अहमद एवं दिनेश कार्तिक ने एक-एक छक्के लगाए।
RCB vs CSK मैच में लगे कुल छक्के, पुराने रिकॉर्ड की हुई बराबरी:
गौरतलब हो कि, इस मैच में दोनों टीम के बल्लेबाजों ने कुल मिलाकर 33 छक्के जड़े। इस मैच से पहले आईपीएल 2018 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच बेंगलुरु में खेले गए मुकाबले में 33 छक्के लगे थे। इसके अलावा, आईपीएल 2020 में राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच शारजाह में खेले गए मुकाबले में भी 33 छक्के लगे थे।
एक आईपीएल मैच में सबसे अधिक छक्के:
33- Royal Challengers Bangalore vs Chennai Super Kings, बेंगलुरु, 2023 (आज)*
33- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs चेन्नई सुपर किंग्स, बेंगलुरु, 2018
33- राजस्थान रॉयल्स vs चेन्नई सुपर किंग्स, शारजाह, 2020
31- दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) vs गुजरात लायंस, दिल्ली, 2017
31- चेन्नई सुपर किंग्स vs कोलकाता नाइट राइडर्स, चेन्नई, 2018
31- किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) vs कोलकाता नाइट राइडर्स, इंदौर, 2018
30- चेन्नई सुपर किंग्स vs राजस्थान रॉयल्स, चेन्नई, 2009
30- मुंबई इंडियंस vs चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली, 2021
29- कोलकाता नाइट राइडर्स vs मुंबई इंडियंस, कोलकाता, 2019
29- राजस्थान रॉयल्स vs किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स), शारजाह, 2020
- PKL 11 के प्लेऑफ का पूरा समीकरण, पांच स्पॉट के लिए इन टीमों के बीच लड़ाई
- PKL 11 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: पटना पाइरेट्स vs पुनेरी पलटन मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: दबंग दिल्ली vs बंगाल वारियर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- MUM vs UP Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 114, PKL 11
- PKL 11 के प्लेऑफ का पूरा समीकरण, पांच स्पॉट के लिए इन टीमों के बीच लड़ाई
- PKL 11 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा