टॉप पांच गेंदबाज जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट
इस सूची में भारत के पूर्व सबसे सफल स्पिन गेंदबाज का नाम भी शामिल है।
क्रिकेट के खेल में जितना योगदान बल्लेबाजों का होता है ज्यादा से ज्यादा रन बनाने में, ठीक उतना ही योगदान एक गेंदबाज का होता है कम से कम रन पर पूरी टीम को समेटने में। अगर किसी टीम में अच्छे गेंदबाज है तो उस टीम को हराना काफी मुश्किल होता है और खासकर क्रिकेट के सबसे पुराने फॉर्मेट टेस्ट मैच में, ये एक ऐसा फॉर्मेट है जहां गेंदबाज अगर सही लाइन और लेंथ से गेंदबाजी करे तो जल्दी से ज्यादा से ज्यादा विकेट अपने नाम कर सकते हैं। क्रिकेट के इतिहास में ऐसे कई बेहतरीन गेंदबाज अभी तक देखने को मिले हैं जिन्होंने अपने पूरे करियर में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए बहुत सारे विकेट चटकाए हैं।
तो चलिए आज हम आपको बताते हैं उन पांच गेंदबाजों के बारे में जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट झटके हैं।
इन गेंदबाजों ने टेस्ट क्रिकेट में लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट:
5. Stuart Broad
इस सूची में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज Stuart Broad पांचवे स्थान पर हैं, वहीं Broad इंग्लैंड के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज हैं। उन्होंने अपने पूरे टेस्ट कैरियर में कुल 604 विकेट झटके हैं।
टीम- इंग्लैंड
विकेट- 604
Stuart Broad ने अपने टेस्ट करियर में अभी तक 167 मैच खेले हैं, जिसकी 309 पारियों में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 27.58 की औसत से कुल 604 विकेट हासिल किए हैं। इस दौरान उन्होंने 20 बार 5 विकेट और 3 बार 10 विकेट लिए हैं, जबकि उनका एक पारी में 15 रन देकर 8 विकेट और पूरे मैच के दौरान 121 रन देकर 11 विकेट उनका बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन है।
4. Anil Kumble
भारत के सबसे सफल और सर्वश्रेष्ठ स्पिन गेंदबाज अनिल कुंबले (Anil Kumble) टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज हैं। Kumble ने टेस्ट क्रिकेट में कुल 619 विकेट लिए हैं।
टीम- भारत
विकेट- 619
भारतीय टीम के इस पूर्व स्पिन गेंदबाज ने अपने 18 साल के लंबे टेस्ट करियर में कुल 132 मैच खेले हैं, जिसकी 236 पारियों में 29.65 की शानदार औसत के साथ गेंदबाजी करते हुए उन्होंने कुल 619 विकेट लिए हैं। इसके अलावा Kumble ने टेस्ट क्रिकेट में 35 बार 5 विकेट और 8 बार 10 विकेट लिए हैं। वहीं उनका टेस्ट मैच की एक पारी के दौरान बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 74 रन देकर 10 विकेट है, वहीं पूरे मैच में 149 रन देकर 14 विकेट उनका बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन है।
3. James Anderson
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में फिलहाल तीसरे नंबर पर हैं। वहीं ये पहले ऐसे तेज गेंदबाज हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए हो। Anderson अब तक टेस्ट क्रिकेट में 700 विकेट ले चुके हैं।
टीम- इंग्लैंड
विकेट- 700
James Anderson इंग्लैंड के सबसे सफल गेंदबाज हैं उन्होंने हमेशा अपनी गेंदबाजी से सभी को काफी प्रभावित किया है। Anderson ने अब तक अपने टेस्ट करियर में 187 मैच खेले हैं, जिसकी 348 पारियों में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने कुल 700 विकेट झटके हैं। इस दौरान उनका गेंदबाजी औसत 26.13 का रहा है। इसके अलावा Anderson ने अपने 187 मैचों के दौरान 32 बार 5 विकेट और 3 बार 10 विकेट लेने का कारनामा किया है। उनके नाम टेस्ट मैच की एक पारी में 42 रन देकर 7 विकेट और पूरे मैच में 71 रन देकर 11 विकेट लेने का बढ़िया गेंदबाजी प्रदर्शन दर्ज है।
2. Shane Warne
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व और दिवंगत स्पिन गेंदबाज शेन वार्न (Shane Warne) इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं। उनके जैसा महान गेंदबाज शायद ही आजतक कोई दूसरा हुआ हो, वो ऑस्ट्रेलियाई टीम के सबसे सफल गेंदबाज थे। Warne के नाम टेस्ट क्रिकेट में 708 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है।
टीम- ऑस्ट्रेलिया
विकेट- 708
Shane Warne ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 145 टेस्ट मैच खेले, जिसकी 273 पारियों में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने कुल 708 विकेट झटके। इस दौरान उनका गेंदबाजी औसत 25.41 का रहा है। इसके अलावा Warne ने अपने 145 मैचों के दौरान 37 बार 5 विकेट और 10 बार 10 विकेट लेने का कारनामा किया है। उनके नाम टेस्ट मैच की एक पारी में 71 रन देकर 8 विकेट और पूरे मैच में 128 रन देकर 12 विकेट लेने का बढ़िया गेंदबाजी प्रदर्शन दर्ज है।
1. Muttiah Muralitharan
श्रीलंका के पूर्व और विश्व के सबसे बेहतरीन स्पिनर मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan) टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में पहले स्थान पर हैं। Muralitharan ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक 800 विकेट लिए हैं।
टीम- श्रीलंका
विकेट- 800
श्रीलंका के इस दाये हाथ के स्पिन गेंदबाज Muttiah Muralitharan ने अपने टेस्ट करियर में कुल 133 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसकी 230 पारियों में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने कुल 800 विकेट लिए हैं। वहीं इस फॉर्मेट में उनका गेंदबाजी का औसत 22.72 का था। इसके अलावा Muralitharan ने अपने 133 टेस्ट मैच के दौरान 67 बार 5 विकेट और 22 बार 10 विकेट लेने का कारनामा भी किया है। उनका टेस्ट मैच की एक पारी के दौरान बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 51 रन देकर 9 विकेट है, वहीं पूरे मैच में 220 रन देकर 16 विकेट उनका बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन है।
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.
- DEL vs HAR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 112, PKL 11
- TEL vs GUJ Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 111, PKL 11
- PUN vs BLR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 110, PKL 11
- TAM vs PAT Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 109, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 108 तक
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार