अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले टॉप पांच बल्लेबाज
इन सभी बल्लेबाजों ने अपनी असाधारण पावर हिटिंग का प्रदर्शन कर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं।
छक्का मारना व्यापक रूप से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक बल्लेबाज के पास सबसे बड़ी खेल बदलने वाली क्षमताओं में से एक माना जाता है। चूंकि खेल की लोकप्रियता काफी हद तक क्लासिक पांच दिवसीय प्रारूप से हटकर सीमित ओवरों के क्रिकेट की ओर बढ़ गई है, इसलिए आज पावर हिटर का महत्व सबसे अधिक बढ़ गया है, और आज के समय में लोग पावर हिटिंग बल्लेबाजी को ही सबसे ज्यादा पसंद करते हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऐसे कई बल्लेबाज हैं जिन्होंने अपने पूरे करियर में पावर हिटिंग के दम पर काफी ज्यादा रन बनाए हैं।
तो चलिए आज हम आपको बताते हैं उन बल्लेबाजों के बारे में जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं।
5. Martin Guptill- 383 छक्के
न्यूजीलैंड टीम के आक्रामक सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल (Martin Guptill) अब तक तीनों फॉर्मेट में कुल मिलाकर 367 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं, जिसकी 402 पारियों में उन्होंने 383 छक्कों की मदद से 13,429 रन बनाए हैं। गप्टिल ने 47 टेस्ट मैच खेले है जिसमें उनके नाम 23 छक्के हैं, वहीं 193 वनडे में 187 छक्के और 121 टी20 मैचों में 173 छक्के उन्होंने लगाए हैं।
4. Brendon McCullum- 398 छक्के
न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और तूफानी बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुलम (Brendon McCullum) इस लिस्ट में नंबर 4 पर मौजूद है जिन्होंने अपने क्रिकेट करियर में तीनों फॉर्मेट में कुल 432 मैच खेले है जिसकी 474 पारियों में 398 छक्के लगाए हैं वो अपने दौर के सबसे आक्रामक बल्लेबाजों में से एक थे, जो टेस्ट क्रिकेट में भी गेंदबाजों का बुरा हाल कर देते थे।
मैकुलम ने 101 टेस्ट में 107 छक्के, वहीं 260 वनडे में 200 छक्के, जबकि 71 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 91 छक्के लगाए हैं। कुछ इस तरह उन्होंने अपने 14,676 रन में से 2,388 रन केवल छक्कों से ही बनाए हैं।
3. Shahid Afridi- 476 छक्के
पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर इस सूची में एक और ऐसा नाम है जो पावर हिटिंग में ज्यादा विश्वास रखते थे, वो अपना अधिकतम स्कोर पावर हिटिंग से बनाना पसंद करते थे। 1996 में डेब्यू करने वाले मध्यक्रम के बल्लेबाज शाहिद अफरीदी ने 524 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भाग लिया। अफरीदी ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर कुल 476 छक्के लगाए, जिसमें उनके 11,196 रनों में से 2,856 रन छक्के की मदद से आए।
अफरीदी ने अपने करियर में केवल 27 टेस्ट मैच खेले, जिसमें वो 52 छक्के लगाने में सफल रहे। हालांकि, उनकी छक्का मारने की क्षमता 50 ओवर के प्रारूप में सबसे अधिक सफल रही, जहां उन्होंने 398 वनडे मैचों में 351 छक्के लगाए। वहीं 20 ओवर का प्रारूप भी उनकी शैली के अनुकूल था, जहां अफरीदी ने 99 टी20 मैचों में 73 छक्के लगाए।
2. Chris Gayle- 553 छक्के
1999 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने के बाद, वेस्टइंडीज के इस दिग्गज सलामी बल्लेबाज यानी कि क्रिस गेल (Chris Gayle) ने चौको के मुकाबले ज्यादातर छक्के लगाए हैं। बता दें क्रिस गेल के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तीनों प्रारूपों में 483 मैचों में 553 छक्कों के साथ सबसे अधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड है। इसका मतलब ये है कि यूनिवर्स बॉस ने अपने 19,594 रनों में से 3,318 रन केवल छक्कों से ही बनाए हैं।
क्रिस गेल ने 103 टेस्ट मैचों में 98 छक्के, 301 वनडे मैचों में 331 छक्के और 79 टी20 मैचों में 124 छक्के लगाए हैं।
1. Rohit Sharma- 623 छक्के
भारतीय स्टार सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने सहज तरीके से छक्का मारने की क्षमता के लिए काफी नाम कमाया है। 2007 में डेब्यू करने वाले रोहित शर्मा ने अब तक 485 मैच खेले हैं, जहां उन्होंने 623 छक्के लगाए हैं। रोहित ने वनडे विश्व कप 2023 में अफगानिस्तान के खिलाफ तीन छक्के जड़कर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में क्रिस गेल के सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया था। उनके इस छक्का मारने की क्षमता के कारण ही उन्हें ‘हिटमैन’ उपनाम दिया गया है।
रोहित शर्मा ने अब तक 61 टेस्ट मैच खेले हैं और उनमें 87 छक्के लगाने में सफल रहे हैं। उनका रिकॉर्ड, काफी आश्चर्यजनक रूप से, सीमित ओवरों के क्रिकेट में बेहतर हो गया है, जहां उन्होंने 265 वनडे मैचों में 331 छक्के और 159 टी20 में 205 छक्के लगाए हैं। बता दें सक्रिय क्रिकेटरों में रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं, इसके अलावा वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इकलौते बल्लेबाज हैं जिन्होंने 623 छक्के मारने की उपलब्धि हासिल की है।
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.
- तीन टीमें जिन्हें PKL 12 के लिए अपना हेड कोच बदलना चाहिए
- टॉप पांच भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में लगाए हैं सबसे ज्यादा शतक
- उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों का होगा आयोजन, 28 जनवरी से देश भर के खिलाड़ी मचाएंगे धमाल
- टॉप पांच भारतीय गेंदबाज जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट
- टॉप पांच भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
- तीन टीमें जिन्हें PKL 12 के लिए अपना हेड कोच बदलना चाहिए
- टॉप पांच भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में लगाए हैं सबसे ज्यादा शतक
- टॉप पांच भारतीय गेंदबाज जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट
- टॉप पांच भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
- PKL 12 में खेलेंगे परदीप नरवाल! कबड्डी फैंस को मिल सकता है बड़ा सौगात