Rohit Sharma ने टी20 क्रिकेट में अपने भविष्य पर तोड़ी चुप्पी, दिया हैरान करने वाला बयान
रोहित शर्मा अब तक टी20 विश्व कप के सभी 8 संस्करणों में खेलने वाले एकमात्र क्रिकेटर हैं।
भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भारतीय टीम के लिए टी20 में अपने भविष्य पर एक बड़ा संकेत दिया है, क्योंकि भारतीय टीम अभी से ही 2024 टी20 विश्व कप की तैयारी कर रही है। बता दें रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया में आयोजित टी20 विश्व कप के पिछले संस्करण के सेमीफाइनल में भारतीय टीम की कप्तानी की थी।
जहां, इंग्लैंड ने नॉकआउट मुकाबले में भारतीय टीम को 10 विकेट से हरा दिया और तब से, रोहित शर्मा और अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने भारत के लिए कोई टी20 नहीं खेला है। इस समय ऐसा प्रतीत होता है कि BCCI चयन पैनल ने इन दोनों से आगे बढ़ते हुए युवा खिलाड़ियों को टी20 टीम में मौका देना पसंद किया है।
बता दें हार्दिक पांड्या ने तब से 20 ओवर के प्रारूप में भारतीय टीम की कप्तानी का पद संभाला है। उन्होंने भारत को घरेलू मैदान पर श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ और विदेशों में न्यूजीलैंड और आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में जीत दिलाई और वर्तमान में वो वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज में भारतीय टीम का नेतृत्व कर रहे हैं, जहां टीम पहला मैच 4 रन से हार गई थी।
Rohit Sharma ने टी20 विश्व कप 2024 में खेलने के दिए संकेत
हालांकि पिछले टी20 विश्व कप में भारत की हार के बाद से क्रिकेट जगत में ऐसी बातें होने लगी की, रोहित और विराट अब कभी भी खेल के सबसे छोटे प्रारूप में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर नहीं आएंगे। लेकिन रोहित के खुलासे ने सभी को चौंका दिया। 36 वर्षीय इस बल्लेबाज ने यूएसए में अपनी अकादमी के उद्घाटन के दौरान 2024 में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए इस देश की यात्रा को लेकर उत्साह व्यक्त किया, इस दौरान उनका एक विडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।
रोहित ने विडियो में कहा “सिर्फ जाने और आनंद लेने के अलावा, यहां (यूएसए) आने का एक और कारण है। क्योंकि आप जानते हैं कि विश्व कप आ रहा है। जून 2024 में दुनिया के इसी हिस्से में टी20 विश्व कप (2024) होगा। इसलिए, मुझे पूरा यकीन है कि हर कोई उत्साहित है, और हां, हम इसका इंतजार कर रहे हैं।”
यहां देखे विडियो:
रोहित, जिन्होंने 19 सितंबर, 2007 को किंग्समीड, डरबन में टी20 विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ भारत के लिए अपना टी20 डेब्यू किया था। बता दें वो इतिहास में एकमात्र ऐसे क्रिकेटर हैं जिन्होंने आज तक टी20 विश्व कप के सभी 8 संस्करणों में खेला है। अब उनके बयान से ऐसा लग रहा है कि वो 9वें टी20 विश्व कप के संस्करण का भी हिस्सा होंगे।
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube and join our community on Whatsapp & Telegram.
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- UP vs BEN Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 108, PKL 11
- DEL vs TEL Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 107, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 106 तक
- PKL 11: यूपी योद्धा vs बंगाल वारियर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 94 तक