Asian Games 2023 में कबड्डी के मैचों की तारीखें
भारतीय टीम की निगाहें इस बार स्वर्ण पदक कब्जाने की होगी।
भारतीय कबड्डी टीम 2 अक्टूबर 2023 को अपने Asian Games के अभियान की शुरुआत करेगी। इस बार भारतीय पुरुष और महिला दोनों टीमों की नजरें ही स्वर्ण पदक पर रहेंगी। बता दें 2018 में खेले गए एशियन गेम्स के पिछले संस्करण में पुरुष और महिला दोनों ही टीमों को हार का सामना करना पड़ा था, उस हार के चलते उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा था। एशियन गेम्स 2023 की बात करें तो इस बार भारतीय कबड्डी टीम के टूर्नामेंट का आगाज 2 अक्टूबर से होगा, भारतीय टीम संभवत: पूरी तैयारी के साथ स्वर्ण पदक जीतने के इरादे से टूर्नामेंट में उतरेगी।
पुरुष कबड्डी चैंपियनशिप में कुल 11 टीमें भाग लेंगी। इन सभी टीमों को छह और पांच टीमों के दो ग्रुप्स में विभाजित किया जाएगा। फिलहाल, इस बात का ऐलान नहीं हुआ है कि कौन सी टीम किस ग्रुप में रहेगी। वहीं महिला कबड्डी चैंपियनशिप की बात करें तो कुल नौ टीमें इसमें भाग लेंगी। यहां भी टीमों को दो ग्रुप्स में विभाजित किया जाएगा, जिसमें पांच और चार टीमों के ग्रुप बनाए जाएंगे।
Asian Games 2023 कबड्डी शेड्यूल- पुरुष और महिला दोनों
ग्रुप मैच- 2, 3, 4 और 5 अक्टूबर
सेमीफाइनल- 6 अक्टूबर
फाइनल- 7 अक्टूबर
भारतीय पुरुष कबड्डी टीम में इन स्टार खिलाड़ियों को मिला है मौका
पुरुष टीम में कुल 12 खिलाड़ी शामिल हैं। इस टीम में स्टार रेडर नवीन कुमार, पवन सहरावत और अर्जुन देशवाल को मौका मिला है। वहीं डिफेंस का नेतृत्व अनुभवी नितेश कुमार, परवेश भैंसवाल, सुरजीत सिंह और विशाल भारद्वाज करेंगे।
भारतीय पुरुष कबड्डी टीम: नितेश कुमार, परवेश भैंसवाल, सचिन, सुरजीत सिंह, विशाल भारद्वाज, अर्जुन देशवाल, असलम इनामदार, नवीन कुमार, पवन सहरावत, सुनील कुमार, नितिन रावल, आकाश शिंदे।
भारतीय महिला कबड्डी टीम में इन खिलाड़ियों को मिला है मौका
12 सदस्यीय महिला कबड्डी टीम में साक्षी कुमारी, सोनाली विष्णु शिंगते और रितु नेगी हैं। वे जकार्ता 2018 में रजत पदक जीतने वाली टीम में शामिल थे।
भारतीय महिला कबड्डी टीम: अक्षिमा, ज्योति, पूजा, पूजा, प्रियंका, पुष्पा, साक्षी कुमारी, रितु नेगी, निधि शर्मा, सुषमा शर्मा, स्नेहल प्रदीप शिंदे, सोनाली विष्णु शिंगत।
पिछले संस्करण में भारतीय टीम को रजत पदक से संतोष करना पड़ा था
पुरुष कबड्डी को पहली बार 1990 के एशियन गेम्स में पेश किया गया था। भारतीय पुरुष टीम ने अब तक कुल आठ संस्करणों में सात स्वर्ण पदक जीतकर पूरी तरह से अपना दबदबा बनाया है। लेकिन पिछले संस्करण में, ईरान ने भारत की स्वर्ण पदक जीत का सिलसिला लंबे समय बाद समाप्त कर दिया था। फाइनल में भारतीय टीम को हराकर, ईरान ने स्वर्ण पदक जीता था। वहीं भारत को रजत पदक से संतोष करना पड़ा था। इस बार भारतीय टीम बदला लेने के लिए पूरी तरह तैयार होंगे, और एक बार फिर से स्वर्ण पदक को अपनी झोली में डालना चाहेंगे।
महिला कबड्डी को 2010 में एशियन गेम्स में पेश किया गया था। भारत ने पहले दो संस्करणों में स्वर्ण पदक जीता था। हालांकि पिछले संस्करण में उनकी जीत का सिलसिला भी खत्म हो गया था। फाइनल में ईरान ने भारतीय महिलाओं को हराकर, पुरुषों की तरह उनके स्वर्ण पदक जीतने का सपना चकनाचूर कर दिया था। लेकिन इस बार महिला टीम पूरी तैयारी के साथ उतरेगी और स्वर्ण पदक को हर हाल में हासिल करने की कोशिश करती हुई नजर आएंगी।
- तीन टीमें जिन्हें PKL 12 के लिए अपना हेड कोच बदलना चाहिए
- टॉप पांच भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में लगाए हैं सबसे ज्यादा शतक
- उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों का होगा आयोजन, 28 जनवरी से देश भर के खिलाड़ी मचाएंगे धमाल
- टॉप पांच भारतीय गेंदबाज जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट
- टॉप पांच भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
- तीन टीमें जिन्हें PKL 12 के लिए अपना हेड कोच बदलना चाहिए
- टॉप पांच भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में लगाए हैं सबसे ज्यादा शतक
- टॉप पांच भारतीय गेंदबाज जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट
- टॉप पांच भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
- PKL 12 में खेलेंगे परदीप नरवाल! कबड्डी फैंस को मिल सकता है बड़ा सौगात