Asian Games 2023: भारतीय महिला कबड्डी टीम के मुकाबले कब और कहां पर देखें?
विमेंस टीम इस बार गोल्ड मेडल जीतने के इरादे से उतरेगी।
एशियन गेम्स (Asian Games 2023) में कबड्डी के मुकाबलों की शुरुआत होने वाली है। जितने भी भारतीय कबड्डी फैंस हैं, वो सब इंतजार कर रहे थे कि कबड्डी के मैचों की शुरुआत हो और वो अपने फेवरिट खिलाड़ियों को एशियन गेम्स में खेलते हुए देख पाएं। भारतीय महिला कबड्डी टीम की अगर बात करें तो उनसे इस बार भी काफी ज्यादा उम्मीदें हैं। पिछली बार भारतीय महिला टीम गोल्ड मेडल नहीं जीत पाई थी और उन्हें निराशा का सामना करना पड़ा था लेकिन इस बार जरूर टीम इंडिया गोल्ड मेडल अपने नाम करना चाहेगी। भारतीय टीम में कई दिग्गज खिलाड़ी हैं और इस टीम के पास पूरी क्षमता है कि वो टीम को एक और स्वर्ण पदक दिलाएं।
एशियन गेम्स के लिए चुनी गई भारतीय महिला कबड्डी टीम में साक्षी कुमारी, रितु नेगी और सुषमा शर्मा समेत कई अहम खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। हालांकि टीम को एक बड़ा झटका भी लग चुका है। प्रमुख रेडर सोनाली शिंगाटे चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं। उनकी जगह मुस्कान मलिक को टीम में शामिल किया गया है। अब देखने वाली बात होगी कि सोनाली की गैरमौजूदगी में टीम के ऊपर इसका कितना असर पड़ता है और मुस्कान मलिक वो प्रभाव छोड़ पाती हैं या नहीं।
एशियन गेम्स 2023 में भारतीय महिला टीम को ग्रुप ए में बांग्लादेश, चीनी ताइपे, थाईलैंड और कोरिया रिपब्लिक के साथ रखा गया है। टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला 2 अक्टूबर को चीनी ताइपे के खिलाफ खेलेगी। आइए हम आपको बताते हैं कि भारतीय महिला टीम के मुकाबले आप कब, कहां और कैसे देख सकते हैं।
Asian Games 2023 में भारतीय महिला कबड्डी टीम के मुकाबले कब होंगे ?
भारतीय महिला कबड्डी टीम को अपना पहला मैच 2 अक्टूबर को खेलना है। इसके बाद 3 अक्टूबर को साउथ कोरिया के खिलाफ और लीग स्टेज में टीम आखिरी मुकाबला 4 अक्टूबर को थाइलैंड के खिलाफ खेलेगी।
भारतीय महिला कबड्डी टीम के मुकाबले टीवी पर कहां देखें ?
एशियन गेम्स 2023 में कबड्डी के मैचों का भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क टीवी चैनल पर सीधा प्रसारण किया जाएगा।
भारतीय महिला कबड्डी टीम के मुकाबले ऑनलाइन कहां देखें ?
अगर आपके पास टीवी नहीं है और आप मोबाइल पर मुकाबलों का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो फिर सोनी लिव एप पर मैचों का आनंद उठा सकते हैं।
- PKL 11: यूपी योद्धा vs बंगाल वारियर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: दबंग दिल्ली vs तेलुगु टाइटंस मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- MUM vs TAM Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 106, PKL 11
- HAR vs BLR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 105, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 104 तक
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 94 तक
- PKL 11: मनिंदर सिंह बंगाल वॉरियर्स के रीढ़ की हड्डी हैं, शानदार जीत के बाद फजल अत्राचली ने कही बड़ी बात