Asian Games 2023: भारतीय विमेंस कबड्डी टीम का पूरा शेड्यूल, टीम, ग्रुप और लाइव टेलीकास्ट की पूरी जानकारी
विमेंस टीम जरूर इस बार गोल्ड मेडल अपने नाम करना चाहेगी।
एशियन गेम्स 2023 (Asian Games) का आयोजन इस वक्त चीन के ग्वांगझू में शहर में हो रहा है और भारतीय खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन लगातार जारी है। कई सारे इवेंट्स ऐसे हैं जिसमें भारतीय टीम और खिलाड़ी पदक जीत चुके हैं। हालांकि भारत में लाखों फैंस ऐसे हैं जिन्हें कबड्डी मैचों का बेसब्री से इंतजार है। कबड्डी का इवेंट कब होगा और भारतीय टीम कब-कब अपने मुकाबले खेलेगी, हर कोई इसके बारे में जानना चाह रहा है।
वहीं भारतीय महिला कबड्डी टीम को एक बड़ा झटका भी लग चुका है। प्रमुख रेडर सोनाली शिंगाटे चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं। उनकी जगह मुस्कान मलिक को टीम में शामिल किया गया है। अब देखने वाली बात होगी कि सोनाली की गैरमौजूदगी में टीम के ऊपर इसका कितना असर पड़ता है और मुस्कान मलिक वो प्रभाव छोड़ पाती हैं या नहीं।
तो चलिए हम आपको बताते हैं कि एशियन गेम्स में भारतीय विमेंस कबड्डी टीम के मुकाबले कब शुरु होंगे और भारतीय टीम कब और किन-किन टीमों के खिलाफ मैच खेलेगी और आप इन मुकाबलों का आनंद कहां पर उठा सकते हैं।
एशियन गेम्स के लिए भारतीय विमेंस कबड्डी टीम
एशियन गेम्स के लिए चुनी गई भारतीय महिला कबड्डी टीम में साक्षी कुमारी, रितु नेगी और सुषमा शर्मा समेत कई अहम खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। भारत की वुमेंस टीम पिछली बार स्वर्ण पदक जीतने में नाकाम रही थी लेकिन इस बार वो जरूर गोल्ड मेडल अपने नाम करना चाहेंगी। पूरी टीम इस प्रकार है।
अक्षिमा, ज्योति, पूजा, प्रियंका, पूजा, पुष्पा, साक्षी कुमारी, रितु नेगी, निशी शर्मा, सुषमा शर्मा, स्नेहल शिंदे और मुस्कान मलिक।
एशियन गेम्स 2023 में भारतीय विमेंस टीम का ग्रुप
एशियन गेम्स 2023 में भारतीय महिला टीम को ग्रुप ए में बांग्लादेश, चीनी ताइपे, थाईलैंड और कोरिया रिपब्लिक के साथ रखा गया है। ग्रुप बी में ईरान, बांग्लादेश और नेपाल की टीमें हैं। वुमेंस कबड्डी इवेंट में केवल सात ही टीमें होती हैं।
ग्रुप A
भारत, बांग्लादेश, थाईलैंड और चीनी ताइपे।
ग्रुप B
ईरान, बांग्लादेश और नेपाल।
एशियन गेम्स 2023 में भारतीय विमेंस कबड्डी टीम का पूरा शेड्यूल
भारतीय विमेंस कबड्डी टीम को लीग स्टेज में सिर्फ दो ही मुकाबले खेलने हैं। टीम इंडिया को पहला मैच दो अक्टूबर को चीनी ताइपे और चार अक्टूबर को थाइलैंड के खिलाफ मुकाबला खेलना है।
2 अक्टूबर 2023
इंडिया 34-34 चीनी ताइपे - 1:30 PM
3 अक्टूबर 2023
साउथ कोरिया 23-56 भारत - 1:30 PM
4 अक्टूबर 2023
इंडिया vs थाइलैंड - 1:30 PM
एशियन गेम्स 2023 में विमेंस टीम का पूरा शेड्यूल
इस बार एशियन गेम्स में विमेंस के मैचों की शुरुआत 2 अक्टूबर 2023 से होगी और 7 अक्टूबर को गोल्ड मेडल मुकाबला खेला जाएगा।
2 अक्टूबर 2023
बांग्लादेश 24-37 नेपाल
भारत चीनी ताइपे - 1:30 PM
थाइलैंड 43-23 साउथ कोरिया
3 अक्टूबर 2023
नेपाल 19-43 ईरान
साउथ कोरिया 23-56 भारत
चीनी ताइपे 37-28 थाइलैंड
4 अक्टूबर 2023
ईरान बनाम बांग्लादेश - 8:00 AM
भारत बनाम थाइलैंड - 1:30 PM
दक्षिण कोरिया बनाम चीनी ताइपे - 2:20 PM
6 अक्टूबर 2023
पहला सेमीफाइनल - 7:00 AM
दूसरा सेमीफाइनल - 7:50 AM
7 अक्टूबर 2023
फाइनल मुकाबला - 7:00 AM
Asian Games में कबड्डी के मुकाबले आप कहां देख सकते हैं ?
एशियन गेम्स 2023 में कबड्डी के मैचों का भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क टीवी चैनल पर सीधा प्रसारण किया जाएगा। इसके अलावा सोनी लिव एप पर भी आप मुकाबलों का आनंद उठा सकेंगे।
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11 के प्लेऑफ का पूरा समीकरण, पांच स्पॉट के लिए इन टीमों के बीच लड़ाई
- PKL 11 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: पटना पाइरेट्स vs पुनेरी पलटन मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: दबंग दिल्ली vs बंगाल वारियर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11 के प्लेऑफ का पूरा समीकरण, पांच स्पॉट के लिए इन टीमों के बीच लड़ाई
- PKL 11 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा