क्रिकेट विश्व कप में हिस्सा लेने वाली सारी टीमों को कब-कब मिली पहली जीत
विश्व कप में पहली जीत हर टीम के लिए काफी सुखद क्षण होता है।
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर वनडे क्रिकेट की शुरुआत 1971 में हुई थी, जबकि इस फॉर्मेट में पहला विश्व कप 1975 में शुरू हुआ था। 2019 तक वनडे विश्व कप के 12 संस्करण सम्पन्न हो चुके हैं, जबकि 2023 में 13वाँ संस्करण आयोजित हो रहा है। 1975 से लेकर अब तक विश्व कप के अलग-अलग संस्करणों में कुल मिलाकर 20 टीमें हिस्सा ले चुकी हैं।
क्रिकेट विश्व कप इतिहास में अब तक 4 टीमें ऐसी रहीं हैं, जिन्हें एक भी जीत नहीं मिल सकी। इस सूची में ईस्ट अफ्रीका (3 मैच), बरमूडा (3 मैच), नामीबिया (6 मैच) और स्कॉटलैंड (14 मैच) का नाम शामिल हैं। इसके अलावा, अन्य 16 टीमों ने कम से कम एक जीत अवश्य हासिल की है। हालांकि, यहाँ पर हम आपको विश्व कप में हिस्सा ले चुकी टीमों के पहली जीत के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।
क्रिकेट विश्व कप में हर टीम को मिली पहली जीत:
1. England vs India, Lords (World Cup 1975):
इंग्लैंड ने विश्व कप 1975 में भारत के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले गए मुकाबले में अपनी पहली जीत दर्ज की थी। इस मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 60 ओवरों में 4 विकेट खोकर 334 रन बनाए थे। जवाब में उतरी भारतीय टीम 3 विकेट खोकर सिर्फ 123 रन ही बना सकी थी और इस तरह से इंग्लैंड को 202 रनों से विश्व कप की पहली जीत हासिल हुई थी।
2. New Zealand vs East Africa, Birmingham (World Cup 1975):
न्यूजीलैंड ने बर्मिंघम में ईस्ट अफ्रीका के खिलाफ 1975 के विश्व कप में अपनी पहली जीत दर्ज की थी। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 60 ओवरों में 5 विकेट खोकर 309 रन बनाए थे। जवाब में उतरी ईस्ट अफ्रीका की टीम 8 विकेट खोकर सिर्फ 128 रन ही बना सकी थी और कीवी टीम को 181 रनों से जीत हासिल हुई थी।
3. Australia vs Pakistan, Leeds (World Cup 1975):
ऑस्ट्रेलिया को भी उनकी पहली विश्व कप जीत 1975 में ही मिल गई थी। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ लीड्स में खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 60 ओवरों में 7 विकेट खोकर 278 रन बनाए थे, जबकि पाकिस्तान की टीम 53 ओवरों में 207 के स्कोर पर सिमट गई थी। इस तरह से ऑस्ट्रेलिया ने 73 रनों से विश्व कप में अपनी जीत दर्ज की थी।
4. West Indies vs Sri Lanka, Manchester (World Cup 1975):
वेस्टइंडीज की टीम उस समय विश्व की सबसे खतरनाक टीमों में से एक थी और उन्होंने विश्व कप में अपनी पहली जीत श्रीलंका के खिलाफ मैनचेस्टर में दर्ज की थी। उस मुकाबले में उन्होंने पहले गेंदबाजी करते हुए श्रीलंका को मात्र 86 रनों पर आलआउट कर दिया था और 20.4 ओवरों में मात्र एक विकेट खोकर 87 रनों के टारगेट को चेज कर लिया था। बता दें कि, 1975 के विश्व कप में वेस्ट इंडीज की टीम चैंपियन भी बनी थी।
5. India vs East Africa, Leeds (World Cup 1975):
भारत को भी उसकी पहली विश्व कप जीत 1975 में ही मिल गई थी। उन्होंने लीड्स में ईस्ट अफ्रीका के खिलाफ 10 विकेट से जीत दर्ज की थी। उस मैच के बारे में बात करें तो ईस्ट अफ्रीका टीम पहले बल्लेबाजी करते हुई 120 के स्कोर पर ही सिमट गई थी और जवाब में उतरी भारतीय टीम ने 29.5 ओवरों में बिना कोई विकेट खोए ही जीत हासिल कर ली थी।
6. Pakistan vs Sri Lanka, Nottingham (World Cup 1975):
पाकिस्तान ने भी विश्व कप के पहले ही संस्करण में अपनी पहली जीत दर्ज कर ली थी। उन्होंने नॉटिंघम में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 330 रन बनाए थे और 192 रनों के बड़े अंतर से जीत हासिल की थी।
7. Sri Lanka vs India, Manchester (World Cup 1979):
श्रीलंका को विश्व कप में उसकी पहली जीत 1979 में भारत के खिलाफ मिली थी। यह उस संस्करण में उनकी एकमात्र जीत भी थी। उससे पहले उन्हें 1975 के विश्व कप में सारे मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। श्रीलंका ने मैनचेस्टर में भारत के खिलाफ खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 238 रन बनाए थे और भारत को 191 रनों पर ही आलआउट कर दिया था।
8. Zimbabwe vs Australia, Nottingham (World Cup 1983):
ज़िम्बाब्वे ने 1983 में पहली बार विश्व कप खेला था और उन्होंने अपने पहले ही मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हराकर सबको चौंका दिया था। उस मुकाबले में जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 239 रन बनाए थे और 13 रनों से जीत हासिल की थी। यह उस संस्करण में उनकी एकमात्र जीत भी थी।
9. South Africa vs Australia, Sydney (World Cup 1992):
दक्षिण अफ्रीका ने अपना पहला विश्व कप 1992 में खेला था। उन्होंने अपने पहले ही मुकाबले में मेजबान ऑस्ट्रेलिया को हराकर विश्व कप में पहली जीत दर्ज की थी। उस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 171 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे दक्षिण अफ्रीका ने मात्र 1 विकेट खोकर चेज कर लिया था।
10. Kenya vs West Indies, Pune (World Cup 1996):
केन्या ने अपना पहला विश्व कप 1996 में खेला था। उन्होंने अपने पहले ही मुकाबले में वेस्टइंडीज जैसी मजबूत टीम को हराकर बड़ा उलटफेर किया था और विश्व कप में अपनी पहली जीत दर्ज की थी। उस मुकाबले में केन्या ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 166 रन बनाए थे और वेस्टइंडीज को मात्र 93 रनों पर आलआउट करते हुए 73 रनों से जीत दर्ज की थी।
11. UAE vs Netherlands, Lahore (World Cup 1996):
यूएई ने अपना पहला विश्व कप 1996 में खेला था। उन्होंने अपने 5वें मुकाबले नीदरलैंड्स को हराकर विश्व कप में अपनी पहली जीत दर्ज की थी। उस मुकाबले में नीदरलैंड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 217 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे यूएई ने मात्र 3 विकेट खोकर चेज कर लिया था।
12. Bangladesh vs Scotland, Edinburgh (World Cup 1999):
बांग्लादेश ने अपना पहला विश्व कप 1999 में खेला था। उन्होंने अपने तीसरे मुकाबले में स्कॉटलैंड को हराकर विश्व कप में अपनी पहली जीत दर्ज की थी। उस मुकाबले में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर 185 रन बनाए थे और 22 रनों से जीत दर्ज की थी।
13. Canada vs Bangladesh, Durban (World Cup 2003):
कनाडा ने अपना पहला विश्व कप टूर्नामेंट 1979 में खेला था, लेकिन उन्हें उस संस्करण में एक भी जीत नहीं मिल सकी थी। इसके बाद उन्होंने दूसरी बार 2003 में विश्व कप खेलने का मौका मिला। इस संस्करण में उन्होंने अपने पहले ही मुकाबले में बांग्लादेश को हराकर विश्व कप में पहली जीत दर्ज की थी। उस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 180 रन बनाए थे और 60 रनों से जीत हासिल की थी।
14. Netherlands vs Namibia, Bloemfontein (World Cup 2003)
नीदरलैंड्स ने अपना पहला विश्व कप 1996 में खेला था। लेकिन उन्हें विश्व कप की पहली जीत 2003 में नामीबिया के खिलाफ ब्लोम्फॉण्टेन में मिली। उस मुकाबले में नीदरलैंड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट खोकर 314 रन बनाए थे और नामीबिया को 250 रनों पर आलआउट करके 64 रनों से जीत हासिल की थी।
15. Ireland vs Pakistan, Kingston (World Cup 2007):
आयरलैंड ने अपना पहला विश्व कप 2007 में खेला था। उन्होंने अपना पहला मुकाबला जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला था, लेकिन वह टाई पर समाप्त हुआ था। इसके बाद उन्होंने अपने दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर विश्व कप में अपनी पहली जीत दर्ज की थी। उस मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 133 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे आयरलैंड ने 7 विकेट खोकर चेज कर लिया था।
16. Afghanistan vs Scotland, Dunedin (World Cup 2015):
अफगानिस्तान ने अपना पहला विश्व कप 2015 में ही खेला था। उन्होंने अपने तीसरे मुकाबले में स्कॉटलैंड को हराकर विश्व कप में अपनी पहली जीत दर्ज की थी। उस मुकाबले में स्कॉटलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 211 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे अफगानिस्तान ने एक विकेट शेष रहते हुए चेज कर लिया था।
- PKL 11 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: पटना पाइरेट्स vs पुनेरी पलटन मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: दबंग दिल्ली vs बंगाल वारियर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- MUM vs UP Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 114, PKL 11
- TAM vs JAI Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 113, PKL 11
- PKL 11 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम