टॉप चार खिलाडी जो दो देशों की तरफ से ODI World Cup खेल चुके हैं
इन खिलाडियों ने इस खेल के प्रति अपने जुनून और प्यार को दिखाया है।
वनडे क्रिकेट के इतिहास में अब तक 16 खिलाडी ऐसे भी हुए हैं, जिन्होंने 2 अलग-अलग देशों का प्रतिनिधित्व किया है। इनमें से 4 खिलाड़ियों को उनके अच्छे प्रदर्शन एवं अनुभव के चलते दोनों देशों की ओर से वनडे विश्व कप (ODI World Cup) खेलने का भी मौका मिला है। हालांकि, इनमें से सिर्फ एक ही खिलाडी ख़िताब जीतने में सफल रहा है। वह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि ऑयन मॉर्गन हैं, जिन्होंने 2019 में इंग्लैंड की कप्तानी करते हुए खिताब जीता था।
बता दें कि, जोहांसबर्ग में जन्में ऑलराउंडर रुलोफ वैन डर मर्व इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने एक देश की ओर से वनडे विश्व कप और दो देशों की ओर से टी20 विश्व कप खेला है। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका की ओर से 2010 में टी20 विश्व कप और नीदरलैंड्स की ओर से 2016 में टी20 एवं 2023 में वनडे विश्व कप खेला है। फिलहाल, यहां हम आपको उन 4 खिलाडियों के बारे में बताएंगे, जो दो अलग अलग देशों की ओर से वनडे विश्व कप खेल चुके हैं।
अब तक ये खिलाड़ी दो अलग-अलग देशों के लिए World Cup खेल चुके हैं:
1. Kepler Wessels (Australia- 1983 और South Africa- 1992):
दक्षिण अफ्रीका के ब्लोमफोन्टेन में जन्में बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज केप्लर वेसेल्स ने अपना पहला वनडे मैच 1983 में ऑस्ट्रलिया की ओर से खेला था। वेसेल्स ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से 1983 के वनडे विश्व कप में भी हिस्सा लिया। हालाँकि, जब 1991 में दक्षिण अफ्रीका की अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी हुई तो वेसेल्स उस टीम का हिस्सा बने और 1992 के विश्वकप में प्रोटियाज टीम का प्रतिनिधित्व किया। दो अलग-अलग टीमों की ओर से विश्व कप खेलने के बावजूद वह कभी ख़िताब नहीं जीत सके।
2. Anderson Cummins (West Indies- 1992 और Canada- 2007):
बारबाडोस में जन्में पूर्व तेज गेंदबाज एंडरसन कमिंस ने अपना वनडे करियर 1991 में वेस्ट इंडीज की ओर से शुरू किया था। कमिंस ने वेस्ट इंडीज की ओर से 1992 के वनडे विश्व कप में भी हिस्सा लिया था। हालाँकि, 2007 में वह अचानक से कनाडा टीम में शामिल हो गए और उनकी ओर से 2007 का वनडे विश्व कप भी खेला। दो अलग-अलग टीमों की ओर से विश्व कप खेलने के बावजूद वह कभी ख़िताब नहीं जीत सके।
3. Ed Joyce (England - 2007 और Ireland- 2011, 2015):
आयरलैंडके डब्लिन में जन्में एडवर्ड क्रिस्टोफर जॉयस (एड जॉयस) ने 2006 में इंग्लैंड की ओर से अपना वनडे करियर शुरू किया था। उन्होंने 2007 के विश्व कप में इंग्लैंड की ओर से अपना पहला विश्व कप भी खेला। अधिक मौके ना मिल पाने के चलते वह 2011में आयरलैंड की टीम में शामिल हो गए और उनकी ओर से 2011 और 2015 का विश्व कप खेला। हालांकि, जॉयस भी कभी विश्व विजेता नहीं बन सके।
4. Eoin Morgan (Ireland- 2007 और England- 2011, 2015, 2019):
आयरलैंड के डब्लिन में जन्में पूर्व बाएँ हाथ के बल्लेबाज ऑयन मॉर्गन ने 2006 में आयरलैंड की ओर से अपना वनडे करियर शुरू किया था। उन्होंने 2007 के विश्व कप में आयरलैंड का प्रतिनिधित्व भी किया। 2009 तक वह इस टीम का हिस्सा रहे, लेकिन इसी साल वह इंग्लैंड की राष्ट्रीय टीम में शामिल हो गए और उन्हें 2011 में एंड्रू स्ट्रॉस की कप्तानी में इंग्लैंड की ओर से विश्व कप खेलने का भी मौका मिला।
लगातार अच्छे प्रदर्शन के चलते उन्हें 2015 में इंग्लैंड की लिमिटेड ओवर टीम का कप्तान भी बनाया गया। उस साल उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में खेले गए विश्व कप में इंग्लैंड की कप्तानी भी की। इसके बाद उन्होंने 2019 के विश्व कप में एक बार फिर इंग्लैंड की कप्तानी की और उन्हें पहली बार चैंपियन भी बनाया।
- UP vs BEN Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 108, PKL 11
- DEL vs TEL Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 107, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 106 तक
- PKL 11: यूपी योद्धा vs बंगाल वारियर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: दबंग दिल्ली vs तेलुगु टाइटंस मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 94 तक
- PKL 11: मनिंदर सिंह बंगाल वॉरियर्स के रीढ़ की हड्डी हैं, शानदार जीत के बाद फजल अत्राचली ने कही बड़ी बात