ODI World Cup की एक पारी में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले बल्लेबाज
इन बल्लेबाजों ने गेंदबाजों पर जमकर कहर बरपाया है।
वनडे विश्व कप (ODI World Cup) का 13वां संस्करण प्रगति पर है। इस टूर्नामेंट में अब तक कई सारे बल्लेबाज अलग-अलग मैचों में विस्फोटक पारियाँ खेल चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल 40 गेंदों पर और दक्षिण अफ्रीका के एडेन मार्क्रम 49 गेंदों पर शतक भी लगा चुके हैं। हालांकि, विश्व कप इतिहास में कई सारे बल्लेबाज ऐसे रहे हैं, जिन्होंने तेजतर्रार बल्लेबाजी करते हुए 50+ रनों की पारियां खेलकर अपनी टीम को मजबूती दिलाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
विश्व कप इतिहास में सबसे अधिक स्ट्राइक रेट के साथ 50+ रनों की पारी खेलने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैक्कुलम के नाम दर्ज है। बता दें कि, यहाँ पर हम मुख्य रूप से किसी अर्धशतक या शतक के बारे में बात नहीं कर रहे हैं, बल्कि किसी मैच में बल्लेबाज द्वारा खेली गई 50+ रनों की पूरी पारी के अनुसार स्ट्राइक रेट की बात कर रहे हैं। नीचे हम आपको उन टॉप 10 बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने ODI World Cup में सबसे अधिक स्ट्राइक रेट से 50+ रनों की पारियां खेली हैं।
इन बल्लेबाजों ने ODI World Cup में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से 50+ रनों की पारियां खेली हैं:
10. Eoin Mogran (ENG) - 71 गेंदों पर 148 रन (स्ट्राइक रेट- 208.45) vs Afghanistan, 2019:
विश्व कप 2019 में इंग्लैंड के तत्कालीन कप्तान ने अफगानिस्तान के खिलाफ मैनचेस्टर में खेले गए मुकाबले में 71 गेंदों पर 208.45 की स्ट्राइक रेट से 148 रनों की शानदार पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 17 छक्के लगाए थे। बता दें कि, इसी मुकाबले में मॉर्गन ने किसी एक वनडे मैच में सबसे अधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था। उस मुकाबले में इंग्लैंड को 150 रनों से जीत मिली थी और मॉर्गन प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए थे।
9. Dinesh Chandimal (SL) - 24 गेंदों पर 52* रन (स्ट्राइक रेट- 216.66) vs Australia, 2015:
श्रीलंका के मध्यक्रम बल्लेबाज दिनेश चंडीमल विश्व कप 2015 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले गए मुकाबले में 24 गेंद पर 216.66 की स्ट्राइक रेट से 52 रनों की नाबाद पारी खेली थी, जिसमें 8 चौके और एक छक्का शामिल था। हालांकि, उनकी इस पारी के बावजूद श्रीलंका को 377 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 64 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।
8. Kieron Pollard (WI) - 27 गेंदों पर 60 रन (स्ट्राइक रेट- 222.22) vs Netherlands, 2011:
वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज किरोन पोलार्ड ने विश्व कप 2011 में नीदरलैंड्स के खिलाफ दिल्ली में खेले गए मुकाबले में 27 गेंदों पर 222.22 की स्ट्राइक रेट से 60 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी, जिसमें 5 चौके और 4 छक्के शामिल थे। उनकी इस पारी की बदौलत वेस्ट इंडीज ने 8 विकेट खोकर 330 रन बनाए थे और 215 रनों से जीत हासिल की थी।
7. Glenn Maxwell (AUS) - 39 गेंदों पर 88 रन (स्ट्राइक रेट- 225.64) vs Afghanistan, 2015:
ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने विश्व कप 2015 में अफगानिस्तान के खिलाफ पर्थ में खेले गए मुकाबले में 39 गेंदों पर 225.64 की स्ट्राइक रेट से 88 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी, जिसमें 6 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के शामिल थे। उनकी इस पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट खोकर 417 रन बनाए थे, जो उस समय विश्व कप इतिहास का सबसे बड़ा टोटल भी था। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 275 रनों के बड़े अंतर से जीत हासिल की थी।
6. Mark Boucher (SA) - 23 गेंदों पर 52 रन (स्ट्राइक रेट- 226.08) vs West Indies, 2007:
विश्व कप 2007 के सुपर 8 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज मार्क बाउचर ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ सेंट जॉर्ज में खेले गए मुकाबले में 23 गेंदों पर 226.08 की स्ट्राइक रेट से 52 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी, जिसमें 2 चौके और 5 छक्के शामिल थे। उनकी इस पारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने 4 विकेट खोकर 356 रन बनाए थे और 67 रनों से जीत हासिल की थी।
5. Brendon McCullum (NZ) - 26 गेंदों पर 59 रन (स्ट्राइक रेट- 226.92) vs South Africa, 2015:
विश्व कप 2015 में न्यूजीलैंड के तत्कालीन कप्तान ब्रेंडन मैक्कुलम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऑकलैंड में खेले गए मुकाबले में 26 गेंदों पर 226.92 की स्ट्राइक रेट से 59 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी, जिसमें 8 चौके और 4 छक्के शामिल थे। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड को DLS मेथड के जरिए 43 ओवरों में 298 का लक्ष्य मिला था, जिसमें उन्हें 1 गेंद शेष रहते हुए 4 विकेट से जीत हासिल हुई थी।
4. Glenn Maxwell (AUS) - 44 गेंदों पर 106 रन (स्ट्राइक रेट- 240.90) vs Netherlands, 2023:
विश्व कप 2023 में नीदरलैंड्स के खिलाफ दिल्ली में खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने 40 गेंदों पर विश्व कप इतिहास का सबसे तेज शतक लगाया। उस मुकाबले में उन्होंने 44 गेंदों पर 240.90 की स्ट्राइक रेट से 106 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी, जिसमें 9 चौके और 8 छक्के शामिल थे। उनकी इस पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट खोकर 399 रन बनाए थे और 309 रनों से विश्व कप इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज की थी।
3. Mark Boucher (SA) - 31 गेंदों पर 75* रन (स्ट्राइक रेट- 241.93) vs Netherlands, 2007:
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज मार्क बाउचर ने विश्व कप 2007 में नीदरलैंड्स के खिलाफ बैसेटेरे में खेले गए मुकाबले में 31 गेंदों पर 241.93 की स्ट्राइक रेट से 75* रनों की नाबाद पारी खेली थी, जिसमें 9 चौके और 4 छक्के शामिल थे। उनकी इस पारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने निर्धारित 40 ओवरों में 3 विकेट खोकर 353 रन बनाए थे और 221 रनों से जीत हासिल की थी।
2. AB De Villiers (SA) - 66 गेंदों पर 162 रन (स्ट्राइक रेट- 245.45) vs West Indies, 2015:
मिस्टर 360 के नाम से मशहूर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज एबी डी विलियर्स ने विश्व कप 2015 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ सिडनी में खेले गए मुकाबले में 66 गेंदों पर 245.45 की स्ट्राइक रेट से 162 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी, जिसमें 17 चौके और 8 छक्के शामिल थे। उनकी इस पारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने 5 विकेट खोकर 408 रन बनाए थे और 257 रनों से जीत हासिल की थी।
1. Brendon McCullum (NZ) - 21 गेंदों पर 52* रन (स्ट्राइक रेट- 247.61) vs Canada, 2007:
न्यूजीलैंड के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज ब्रेंडन मैक्कुलम ने विश्व कप 2007 में कनाडा के खिलाफ ग्रॉस आइलेट में खेले गए मुकाबले में 21 गेंदों पर 247.61 की स्ट्राइक रेट से 52* रनों की विस्फोटक पारी खेली थी, जिसमें 1 चौके और 5 छक्के शामिल थे। उनकी इस पारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने 5 विकेट खोकर 363 रन बनाए थे और 114 रनों से जीत हासिल की थी।
- PKL 11 के प्लेऑफ का पूरा समीकरण, पांच स्पॉट के लिए इन टीमों के बीच लड़ाई
- PKL 11 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: पटना पाइरेट्स vs पुनेरी पलटन मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: दबंग दिल्ली vs बंगाल वारियर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- MUM vs UP Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 114, PKL 11
- PKL 11 के प्लेऑफ का पूरा समीकरण, पांच स्पॉट के लिए इन टीमों के बीच लड़ाई
- PKL 11 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा