IND vs AFG: Rohit Sharma के तूफान में उड़ी अफगानिस्तान टीम, 15 ओवर शेष रहते ही दर्ज की विशाल जीत
रोहित के अलावा विराट कोहली ने अर्धशतकीय पारी खेली।
वनडे विश्व कप 2023 का 9वां मुकाबला भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया, जिसमें भारत को 8 विकेट से जीत हासिल हुई। अफगानिस्तान ने इस मुकाबले में भारत के सामने 273 रनों का लक्ष्य रखा गया था, जिसको भारत ने 35.0 ओवरों में ही चेज कर लिया। रिकॉर्ड शतकीय पारी के लिए कप्तान रोहित शर्मा (84 गेंदों पर 131 रन) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
मैच के बारे में अधिक बात करें तो अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हशमतुल्लाह शाहिदी (80) और अजमतुल्लाह ओमरजाई (62) की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट खोकर 272 रन बनाए थे और भारत के सामने 273 रनों का लक्ष्य रखा था।
भारत की ओर से तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इस मुकाबले में काफी शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 10 ओवर में मात्र 39 रन खर्च करते हुए 4 विकेट चटकाए। उनके अलावा, ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने भी 7 ओवरों में 43 रन खर्च करते हुए दो विकेट चटकाए, जबकि कुलदीप यादव और शार्दुल ठाकुर को 1-1 विकेट मिले।
IND vs AFG: भारत ने मात्र 35 ओवरों में 273 रनों का टारगेट किया चेज:
भारतीय टीम ने अफगानिस्तान द्वारा दिए गए 273 रनों के टारगेट को मात्र 35.0 ओवरों में 2 विकेट खोकर ही चेज कर लिया। इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा ने 84 गेंदों पर 16 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 131 रनों की शानदार पारी खेली और कई सारे रिकॉर्ड भी बनाए। वह अब विश्व कप इतिहास में सबसे अधिक शतक और भारत की ओर से सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बन चुके हैं।
रोहित शर्मा के अलावा इस मुकाबले में सलामी बल्लेबाज इशान किशन ने भी 47 गेंद पर 47 रन बनाए। उनके अलावा, विराट कोहली ने 56 गेंदों पर 55* और श्रेयस अय्यर ने 23 गेंदों पर 25* रनों का योगदान दिया। बल्लेबाजों के अच्छे प्रदर्शन के चलते भारतीय टीम ने इस मुकाबले शानदार जीत हासिल की।
इस जीत के साथ भारतीय टीम अब विश्व कप 2023 की अंक तालिका में 4 अंकों और +1.500 के नेट रन रेट के साथ दूसरे स्थान पर आ गई है। इसके अलावा, लगातार दूसरे मुकाबले में करारी हार के बाद अफगानिस्तान अब 0 अंक और -1.907 के नेट रन रेट के साथ 10वें स्थान पर आ गई है।
भारतीय टीम को अपना अगला मुकाबला 14 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलना है, जबकि अफगानिस्तान अपना अगला मुकाबला 15 अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ इसी ग्राउंड पर खेलना है। जहां एक ओर भारतीय टीम जीत हासिल करके अपने लय को बरकरार रखना चाहेगी तो वहीं दूसरी और अफगानिस्तान को अपनी पहली जीत की तलाश होगी।
- PKL 11 के प्लेऑफ का पूरा समीकरण, पांच स्पॉट के लिए इन टीमों के बीच लड़ाई
- PKL 11 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: पटना पाइरेट्स vs पुनेरी पलटन मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: दबंग दिल्ली vs बंगाल वारियर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- MUM vs UP Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 114, PKL 11
- PKL 11 के प्लेऑफ का पूरा समीकरण, पांच स्पॉट के लिए इन टीमों के बीच लड़ाई
- PKL 11 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा