IND vs AUS World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसी होगी भारतीय टीम की प्लेइंग 11, ये स्टार खिलाड़ी होगा बाहर!
ये दोनों टीमें इस बार विश्व कप जीतने की प्रबल दावेदार है।
वनडे विश्व कप (World Cup 2023) का 5वां मुकाबला 8 अक्टूबर को भारतीय समयानुसार दोपहर 2:00 बजे से भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें इस टूर्नामेंट में अपना पहला मुकाबला खेलेंगी।
दोनों ही बड़ी टीमों के लिए यह मुकाबला बेहद ही हम होने वाला है, क्योंकि पहले मैच में जीत हासिल करने के बाद टीम के खिलाड़ियों का आत्मविश्वास और मनोबल बढ़ता है। पिछले महीने भारतीय सरजमीं पर खेले गए 3 मैचों की वनडे सीरीज में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया था। दोनों ही टीम कई सारे सितारों से सजी हुई है। यहां हम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन के बारे में बताने जा रहे हैं।
IND vs AUS: भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन:
1. Rohit Sharma (कप्तान):
भारतीय टीम के कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा का खेलने बिल्कुल तय है। यदि वह लंबे समय तक क्रीज पर टिके रहते हैं तो भारतीय टीम चेन्नई जैसे कठिन बल्लेबाजी वाली पिच पर भी 6 रन प्रति ओवर बन सकती है।
2. Shubman Gill/Ishan Kishan:
साल 2023 में वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल इस समय डेंगू से पीड़ित है जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले में उनके खेलने पर संशय है। हालांकि, यदि वह इस मुकाबले से अनुपस्थित रहते हैं तो फिर ईशान किशन उनकी जगह पर ओपनिंग कर सकते हैं, जिनका बतौर सलामी बल्लेबाज रिकॉर्ड काफी अच्छा है।
3. Virat Kohli:
वर्तमान समय में भारतीय क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले में नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए देखेंगे। उन्होंने इस बैटिंग पोजिशन पर कई सारे रन बनाए हैं और लगातार भारत के लिए गेम चेंजर साबित होते रहे हैं।
4. Shreyas Iyer:
साल 2022 में भारत की ओर से वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई 3 मैचों की घरेलू वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। वह भारत के लिए नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते दिखेंगे और उनसे भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।
5. KL Rahul:
पिछले कई वनडे मैचों से लगातार नंबर 5 पर बल्लेबाजी कर रहे केएल राहुल का इस बैटिंग पोजिशन पर प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। उन्होंने एशिया कप में चोटिल होने के बाद वापसी करते हुए शानदार शतक भी जड़ा था और साथ ही साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई सीरीज में भी उन्होंने अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया था।
6. Hardik Pandya:
ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या भारतीय टीम में गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों विभाग में संतुलन प्रदान करते हैं। वह अपनी शानदार गेंदबाजी से कीमती विकेट लेने की क्षमता रखते हैं जबकि महत्वपूर्ण मौके पर अच्छी-खासी पारी खेलकर टीम को जीत भी दिला सकते हैं। उन्होंने भारत के लिए कई मौकों पर गेम चेंजर की भूमिका निभाई है।
7. Ravindra Jadeja:
रविंद्र जडेजा के प्लेइंग इलेवन में होने से सबसे बड़ा फायदा यह है कि वह लंबे समय से आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ खेल रहे हैं और चेन्नई के पिच को अच्छी तरह से समझते हैं। वह यहां पर अच्छी गेंदबाजी के साथ-साथ अच्छी बल्लेबाजी से भारत को जीत दिलाने में अहम योगदान दे सकते हैं।
8. Ravichandran Ashwin:
अनुभवी स्पिनर और बोलिंग ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन को अक्षर पटेल की जगह विश्व कप टीम में शामिल किया गया है। चेन्नई में खेले जाने वाले मुकाबले में उनके खेलने की संभावना काफी अधिक है, क्योंकि घरेलू क्रिकेट में यह उनकी घरेलू सरजमीं है और वह यहां की स्थितियों को भली-भांति समझते हैं।
9. Kuldeep Yadav:
स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव साल 2023 में अब तक भारत के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे हैं। चेन्नई की स्पिन गेंदबाजी वाली पिच पर वह अपना अहम योगदान दे सकते हैं। एशिया कप 2023 में वह प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुने गए थे और अब उनकी नज़रें कप में भी कमाल करने पर होंगी।
10. Jasprit Bumrah:
भारत की अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले में अवश्य ही प्लेइंग इलेवन में रहेंगे। वह पावर प्ले में भारतीय गेंदबाजी के सबसे बड़े हथियार साबित होंगे और साथ ही साथ डेथ ओवरों में भी उनके रिकार्ड काफी बेहतर हैं।
11. Mohammed Siraj:
वर्तमान समय में वनडे क्रिकेट के नंबर वन गेंदबाज मोहम्मद सिराज भी प्लेइंग 11 का हिस्सा रहेंगे। हाल ही में बीते एशिया कप में उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ खेले गए फाइनल मुकाबले में एक शानदार स्पेल डाला था, जिसके चलते वह आठ स्थान की छलांग लगाकर आईसीसी रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंचे थे। इस मुकाबले में शुरुआती ओवरों में उनसे भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11 के प्लेऑफ का पूरा समीकरण, पांच स्पॉट के लिए इन टीमों के बीच लड़ाई
- PKL 11 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: पटना पाइरेट्स vs पुनेरी पलटन मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: दबंग दिल्ली vs बंगाल वारियर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11 के प्लेऑफ का पूरा समीकरण, पांच स्पॉट के लिए इन टीमों के बीच लड़ाई
- PKL 11 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा