Advertisement

कबड्डी न्यूज

PKL 10 Auction: मोहम्मदरेजा शादलू बने पीकेएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, पुनेरी पलटन ने खेला बड़ा दांव

Published at :October 9, 2023 at 9:03 PM
Modified at :October 9, 2023 at 9:35 PM
Post Featured Image

ईरानियन डिफेंडर के लिए लगी जमकर बोली।

ईरान के युवा डिफेंडर मोहम्मदरेजा शादलू पीकेएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। उनके लिए पीकेएल के 10वें सीजन के ऑक्शन के दौरान जमकर बोली लगी और आखिर में पुनेरी पलनट ने उन्हें 2 करोड़ 35 लाख की रकम में खरीदा। उनके लिए कई सारी टीमों ने बोली लगाई लेकिन आखिर में बाजी पुनेरी पलटन ने मारी।

मोहम्मदरेजा शादलू की बेस प्राइस 30 लाख थी और उनके लिए सबसे पहले यू-मुंबा ने बोली लगाई और उसके बाद बंगाल वारियर्स ने भी बिडिंग की। इसके बाद यूपी योद्धाज भी बिडिंग में उतर गई। गुजरात जायंट्स ने भी मोहम्मदरेजा शादलू के लिए बोली लगाई। गुजरात जायंट्स ने एक करोड़ की बोली लगा दी लेकिन इसके बावजूद बाकी टीमों ने हार नहीं मानी और पुनेरी पलटन ने भी बोली लगाई। इसके बाद तेलुगु टाइटंस समेत और भी टीमों ने बिडिंग किया।

मोहम्मदरेजा शादलू का परफॉर्मेंस जबरदस्त रहा है

मोहम्मदरेजा शादलू की अगर बात करें तो पिछले दो सीजन से उनका परफॉर्मेंस काफी अच्छा रहा है। उन्होंने अभी तक दो ही सीजन खेले हैं लेकिन इस दौरान काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया है। मोहम्मदरेजा चियानेह ने अपने पीकेएल करियर का आगाज पटना पाइरेट्स के लिए किया था। उन्होंने पीकेएल के 8वें सीजन के दौरान 89 टैकल प्वॉइंट हासिल किए थे और बीते सीजन भी 84 प्वॉइंट हासिल किए और सीजन के दूसरे सबसे बेस्ट डिफेंडर साबित हुए।

मोहम्मदरेजा शादलू के नाम एक मैच में सबसे ज्यादा प्वॉइंट का रिकॉर्ड है

मोहम्मदरेजा शादलू अभी तक कई बड़े रिकॉर्ड बना चुके हैं। पटना पाइरेट्स और दबंग दिल्ली केसी के बीच हुए PKL 2022 के 89वें मैच में मोहम्मदरेजा शादलू ने ऐसा रिकॉर्ड बनाया जिसे तोड़ना आने वाले समय में किसी भी डिफेंडर के लिए आसान नहीं होने वाला है। शादलू ने दिल्ली के खिलाफ मैच में 16 टैकल पॉइंट्स हासिल किए और वो एक मैच में सबसे ज्यादा टैकल पॉइंट्स हासिल करने वाले डिफेंडर बने।

मोहम्मदरेजा शादलू ने अभी तक दो सीजन को मिलाकर 44 मुकाबले खेले हैं और इस दौरान 183 प्वॉइंट हासिल कर चुके हैं। इससे पता चलता है कि वो कितने खतरनाक प्लेयर हैं। किसी भी टीम के लिए मोहम्मदरेजा शादलू एक बेहतरीन ऑप्शन हैं।

Advertisement
Hi t