टॉप 10 खिलाड़ी जिन्होंने ODI World Cup इतिहास में खेले हैं सबसे ज्यादा मैच
इन सभी खिलाड़ियों ने विश्व कप के कई संस्करणों में भाग लिया है।
वनडे विश्व कप के 13वें संस्करण (World Cup 2023) की शुरुआत 5 अक्टूबर से भारत में होने वाला है। यह पहली बार है जब भारत अकेले विश्व कप की मेजबानी कर रहा है। भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को यह उम्मीद होगी कि भारतीय टीम इस संस्करण में अपनी घरेलू सरजमीं का फायदा उठाते हुए खिताब अपने नाम करेगी।
विश्व कप इतिहास में कई सारे खिलाड़ियों ने लंबे समय तक विश्व कप में अपने देशों का प्रतिनिधित्व किया है। ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग का नाम विश्व कप इतिहास में सबसे अधिक मैच खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है। उनका यह रिकॉर्ड टूटना काफी मुश्किल भी है। यहां हम आपको विश्व कप इतिहास में सबसे अधिक मैच खेलने वाले टॉप दस खिलाड़ियों की जानकारी देने जा रहे हैं।
इन खिलाड़ियों ने World Cup में खेले हैं सबसे ज्यादा मैच:
10. Aravinda De Silva (Sri Lanka) - 35 Matches:
श्रीलंका के पूर्व सलामी बल्लेबाज अरविंदा डी सिल्वा ने 1987 से लेकर 2003 तक कुल 5 विश्व कप टूर्नामेंट खेला था। इस दौरान उन्होंने कुल 35 मुकाबले खेले। 1996 के विश्व कप में उन्होंने फाइनल मुकाबले में शतकीय पारी खेलकर श्रीलंका को विश्व कप चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी।
9. Jacques Kallis (South Africa) - 36 Matches:
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर जैक्स कैलिस ने 1996 से लेकर 2011 तक कुल 36 विश्व कप मुकाबले खेले। अपने समय में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर्स में से एक कैलिस ने अपने विश्व कप करियर में 1148 रन बनाए थे और गेंदबाजी करते हुए 21 विकेट भी चटकाए थे। हालांकि, वह कभी विश्व कप चैंपियन नहीं बन सके।
8. Kumar Sangakkara (Sri Lanka) - 37 Matches:
श्रीलंका के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगकारा ने 2003 से लेकर 2015 तक कुल 37 विश्व कप मुकाबले खेले थे। इस बीच उन्होंने 5 शतकों की मदद से 1532 रन बनाए थे। विश्व कप इतिहास में सबसे अधिक शतक लगाने के मामले में वह दूसरे स्थान पर हैं।
7. Wasim Akram (Pakistan) - 38 Matches:
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने 1987 से लेकर 2003 तक कुल 38 विश्व कप मुकाबले खेले थे। इस दौरान उन्होंने 55 विकेट चटकाए थे और 426 रन भी बनाए थे। इस बीच वह 1992 में पाकिस्तान की चैंपियन टीम का भी हिस्सा रहे। इसके अलावा, 1996 और 1999 के विश्व कप में उन्होंने पाकिस्तान की कप्तानी भी की थी। 1999 में उनकी टीम ने फाइनल तक का सफर भी तय किया था।
6. Sanath Jayasuriya (Sri Lanka) - 38 Matches:
श्रीलंका के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज सनथ जयसूर्या ने 1992 से लेकर 2007 तक 38 मैचों में अपने देश का प्रतिनिधित्व किया था। इस दौरान उन्होंने 1165 रन बनाए और 27 विकेट भी चटकाए। वह अर्जुन राणातुंगा की कप्तानी वाली 1996 विश्व कप चैंपियन श्रीलंकाई टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं।
5. Glenn McGrath (Australia) - 39 Matches:
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा ने 1996 से लेकर 2007 तक कुल 39 मुकाबले खेले थे और 71 विकेट चटकाए थे। वह विश्व कप इतिहास में सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज भी हैं। मजेदार बात यह है कि उन्होंने हर बार विश्व कप का फाइनल जरूर खेला है। 1999, 2003 और 2007 में वह विश्व कप चैंपियन भी रह चुके हैं।
4. Mutthiah Muralitharan (Sri Lanka) - 40 Matches:
श्रीलंका के पूर्व दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने 1996 से लेकर 2011 तक कुल 40 विश्व कप मुकाबले खेले थे। इस दौरान उन्होंने कुल 68 विकेट भी चटकाए थे। वह विश्व कप इतिहास में सबसे अधिक विकेट चटकाने के मामले में दूसरे स्थान पर भी हैं। मुरलीधरन 1996 में वर्ल्ड चैंपियन श्रीलंकाई टीम का हिस्सा भी थे।
3. Mahela Jayawerdene (Sri Lanka) - 40 Matches:
श्रीलंका के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज महेला जयवर्धने ने 1999 से लेकर 2015 तक कुल 40 विश्व कप मुकाबले खेले थे। इस दौरान उन्होंने 1100 रन बनाए थे। उनकी कप्तानी में श्रीलंकाई टीम ने 2007 के विश्व कप में फाइनल तक का सफर भी तय किया था। हालांकि, 2 बार (2007 और 2011 में) फाइनल खेलने के बावजूद वह कभी विश्व कप का खिताब नहीं जीत सके।
2. Sachin Tendulkar (India) - 45 Matches:
पूर्व दिग्गज बल्लेबाज मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर विश्व कप इतिहास में सबसे अधिक मैच खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं और ओवरआल सूची में दूसरी स्थान पर आते हैं। उन्होंने 1992 से लेकर 2011 तक कुल 45 विश्व कप मुकाबले खेले और 2278 रन बनाए। विश्व कप इतिहास में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में वह पहले स्थान पर हैं। तेंदुलकर 2011 में वर्ल्ड चैंपियन भारतीय टीम का हिस्सा भी थे।
1. Ricky Ponting - 46 Matches:
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रिकी पोंटिंग विश्व कप इतिहास में सबसे अधिक मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 1996 से लेकर 2011 तक कुल 46 विश्व कप मुकाबले खेले थे और 1743 रन बनाए थे। वह विश्व कप इतिहास में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं। उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने 2003 और 2007 में विश्व कप का खिताब भी जीता था।
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- UP vs BEN Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 108, PKL 11
- DEL vs TEL Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 107, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 106 तक
- PKL 11: यूपी योद्धा vs बंगाल वारियर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 94 तक