Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score

क्रिकेट न्यूज

Rohit Sharma ने इंग्लैंड के खिलाफ रचा इतिहास, 47 रन बनाकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किया बड़ा धमाका

Published at :October 29, 2023 at 10:13 PM
Modified at :October 29, 2023 at 10:13 PM
Post Featured Image

Neetish Kumar Mishra


रोहित शर्मा के नाम अब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 45 शतक और 99 अर्द्धशतक हैं।

विश्व कप (World Cup 2023) का 29वां मुकाबला भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी बाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने शानदार अर्धशतक लगाकर अपनी टीम को मुश्किल परिस्थितियों से निकालने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इसी के साथ उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक अहम उपलब्धि भी हासिल कर ली है।

इस मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला करते हुए भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की शुरुआत काफी खराब रही है। उन्होंने सिर्फ 40 के स्कोर पर 3 विकेट खो दिए। शुभमन गिल 9 रन बनाकर, विराट कोहली 0 पर और श्रेयस अय्यर भी मात्र 4 रन बनाकर आउट हो गए और भारत को मुश्किल में डाल दिया।

Rohit Sharma ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पूरे किए 18000 रन:

कप्तान रोहित शर्मा ने इस मुकाबले में 66 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। हालांकि, पारी के बीच में उन्होंने आदिल रशीद द्वारा फेंके जा रहे 21वें ओवर में चौका लगाकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 18000 रन पूरे किए। उन्होंने 477 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की। इस मैच से पहले उन्हें 18000 रन पूरे करने के लिए 47 रनों की आवश्यकता थी।

रोहित शर्मा इस उपलब्धि को हासिल करने वाले भारत के पांचवें बल्लेबाज बन चुके हैं। उनके अलावा, सचिन तेंदुलकर (34,357 रन), राहुल द्रविड़ (24,208 रन), सौरव गांगुली (18,575 रन) और विराट कोहली (26,121 रन) ने यह उपलब्धि हासिल की है। हालांकि, रोहित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यह उपलब्धि हासिल करने वाले 20वें बल्लेबाज भी बने हैं।

भारत बनाम इंग्लैंड मुकाबले की बात करें तो खबर लिखे जाने तक भारतीय टीम ने 30 ओवरों में 3 विकेट खोकर 131 रन बना लिए हैं। इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा 86 गेंदों पर 79 रन बनाकर और विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल 56 गेंदों पर 39 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं। दोनों ही बल्लेबाजों के बीच अब तक 109 गेंदों पर 91 रनों की शानदार साझेदारी हो चुकी है।

Latest News
Advertisement