SA vs BAN: डिकॉक के तूफान में उड़ा बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका ने 149 रन से हराया
बांग्लादेश के लिए अब आगे का सफर काफी मुश्किल हो गया है।
विश्व कप (World Cup 2023) का 23वां मुकाबला दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश (SA vs BAN) के बीच मुम्बई के एमए वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया, जिसमें दक्षिण अफ्रीका को 149 रनों से जीत हासिल हुई। इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन के लिए दक्षिण अफ्रीकी सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (140 गेंदों पर 174 रन) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
मैच के बारे में अधिक बात करें तो दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 5 विकेट खोकर 382 रन बनाए थे और अफगानिस्तान के सामने 383 रनों का लक्ष्य रखा था। दक्षिण अफ्रीका की ओर से सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने सबसे अधिक 140 गेंदों पर 174 रन, जबकि हेनरिक क्लासेन ने 49 गेंदों पर 90, कप्तान एडेन मार्क्रम ने 69 गेंदों पर 60 और डेविड मिलर ने 15 गेंदों पर 34* रनों की पारी खेली।
बांग्लादेश की ओर से 24 वर्षीय तेज गेंदबाज हसन महमूद ने सबसे अधिक विकेट चटकाए। उन्होंने 6 ओवरों में 67 रन खर्च करते हुए 2 विकेट अपने नाम किए। उनके अलावा, कप्तान शाकिब अल हसन, मेहदी हसन मिराज और शोरीफुल इस्लाम ने 1-1 सफलता हासिल की। नसुम अहमद (5 ओवरों में 27 रन) और मेहदी मिराज (9 ओवरो में 44 रन) के अलावा सभी गेंदबाज काफी महँगे साबित हुए।
SA vs BAN: बांग्लादेश को मिली करारी हार
383 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम 46.4 ओवरों में 233 के स्कोर पर आलआउट हो गई और उन्हें 149 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस मुकाबले में बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की शुरुआत बेहद खराब रही। उन्होंने मात्र 58 के स्कोर पर 5 विकेट गँवा डाले थे। हालांकि, इसके बाद महमुदुल्लाह ने 111 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन वह उनकी टीम के काम ना आ सकी।
दक्षिण अफ्रीका की ओर से गेराल्ड कोएट्जी सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 10 ओवरों में 62 रन खर्च करते हुए 3 विकेट चटकाए। उनके अलावा, लिजाड विलियम्स, मार्को यांसिन और कगिसो रबाडा को 2-2 सफलता मिली, जबकि केशव महाराज ने 1 विकेट हासिल किए।
World Cup 2023 की अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंची दक्षिण अफ्रीका:
दक्षिण अफ्रीकी टीम 5 मैचों में 4 जीत के साथ अब विश्व कप 2023 की अंक तालिका में 8 अंकों और +2.370 के नेट रन रेट के साथ तीसरे से दूसरे स्थान पर आ गई है। दूसरी ओर, बांग्लादेश को 5 मैचों में चौथी बार हार का सामना करना पड़ा है और अब वह 2 अंकों और -1.253 के नेट रन रेट के साथ अंक तालिका में 7वें से 10वें यानी अंतिम स्थान पर आ गए हैं। बता दें कि, दक्षिण अफ्रीका को अपना अगला मुकाबला 27 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ में चेन्नई में और बांग्लादेश को अपना अगला मुकाबला 28 अक्टूबर को नीदरलैंड्स के खिलाफ पुणे में खेलना है।
- MUM vs UP Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 114, PKL 11
- TAM vs JAI Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 113, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 112 तक
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन