IPL में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज

शिखर धवन अकेले ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने इस लीग में अभी तक 700 से ज्यादा चौके लगाए हैं।
आईपीएल के 18वें सीजन (IPL 2025) की शुरूआत 22 मार्च से शुरू होने वाली है। दुनिया के सबसे प्रसिद्ध और बड़े टी20 लीग में एक बार फिर से बल्लेबाजों की ओर से एक से बढ़कर एक खूबसूरत शॉट और बेहतरीन चौके लगते हुए दिखेंगे। इस लीग के इतिहास में सबसे ज्यादा चौकों लगाने के मामले में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा देखने को मिला है।
यदि आईपीएल में सबसे अधिक चौके लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाजों की सूची देखी जाए तो उसमें 8 खिलाड़ी भारतीय और सिर्फ 2 खिलाड़ी ही विदेशी हैं। इसका कारण यह भी है कि विदेशी खिलाड़ियों ने भारतीय खिलाड़ियों के मामले उतने ज्यादा मुकाबले नहीं खेले हैं। बहरहाल, आइए जानते हैं उन टॉप 10 बल्लेबाजों के बारे में जिन्होंने आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके लगाने का कारनामा किया है।
10. फाफ डू प्लेसिस – 427 चौके:

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान और स्टाइलिश बल्लेबाज फाफ डू प्लेसिस आईपीएल में सबसे अधिक चौके लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में 10वें स्थान पर आते हैं। उन्होंने अब तक कई फ्रेंचाइजियों का प्रतिनिधित्व किया है, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर जैसी टीमें भी शामिल हैं। उन्होंने अब तक अपने आईपीएल करियर में कुल 148 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने कुल 427 चौके लगाए हैं।
9. दिनेश कार्तिक – 466 चौके:

भारत के अनुभवी बल्लेबाज दिनेश कार्तिक वर्तमान समय में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम का हिस्सा हैं। इससे पहले वह दिल्ली डेयरडेविल्स, गुजरात लायंस, किंग्स इलेवन पंजाब, मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स जैसी टीमों का भी प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। रहाणे ने 2008 से लेकर अब तक के अपने आईपीएल करियर में 257 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 466 चौके लगाए हैं।
8. रॉबिन उथप्पा – 481 चौके:

भारत के पूर्व बेहतरीन बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने 2008 से लेकर 2022 तक पुणे वॉरियर्स इंडिया, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स जैसी टीमों का प्रतिनिधित्व किया था। उन्होंने अपने आईपीएल करियर में कुल 205 मुकाबले खेले थे, जिसमें उन्होंने 481 चौके लगाए थे।
7. गौतम गंभीर – 492 चौके:

अपने आईपीएल करियर में दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रतिनिधित्व कर चुके गौतम गंभीर ने 2008 से लेकर 2018 तक कुल 154 मुकाबले खेले थे। उन्होंने लंबे समय तक कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी भी की थी और 2 बार चैम्पियन भी बनाया था। गंभीर ने अपने 11 सालों आईपीएल करियर में कुल 492 चौके लगाए थे।
6. अजिंक्य रहाणे – 495 चौके:

भारत के अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे वर्तमान समय में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा हैं। इससे पहले वह लंबे समय तक राजस्थान रॉयल्स का मुख्य अंग बने रहे थे। वह मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स और राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स का भी प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। रहाणे ने 2008 से लेकर अब तक के अपने आईपीएल करियर में 190 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 495 चौके लगाए हैं।
5. सुरेश रैना – 506 चौके:

मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर भारत के पूर्व बाएं हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना ने 2008 से लेकर 2021 तक चेन्नई सुपर किंग्स का प्रतिनिधित्व किया था। हालांकि, सीएसके के बैन होने के बाद उन्होंने 2016 और 2017 में गुजरात लायंस की कप्तानी की थी। रैना ने अपने आईपीएल करियर में 205 मुकाबलों में 506 चौके लगाए थे।
4. रोहित शर्मा – 603 चौके:

आईपीएल इतिहास में रोहित शर्मा का नाम सबसे अधिक चौके लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में चौथे स्थान पर आता है। 2008 से लेकर 2009 तक डेक्कन चार्जर्स से खेलने के बाद 2011 से लगातार मुंबई इंडियंस का प्रतिनिधित्व कर रहे रोहित ने अपने आईपीएल करियर में अब तक 261 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 603 चौके लगाए हैं। बता दें कि, 2013 से लेकर 2023 तक उनकी कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने 5 बार आईपीएल का खिताब भी जीता है।
3. डेविड वॉर्नर – 663 चौके:

2009 में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) की ओर से अपना आईपीएल करियर शुरू करने वाले ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के बल्लेबाज डेविड वॉर्नर 2014 से लेकर 2021 तक सनराइजर्स हैदराबाद टीम का हिस्सा रहे। हालांकि, 2022 से 2024 तक उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स का प्रतिनिधित्व किया। वार्नर ने अपने आईपीएल करियर में अब तक 184 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 663 चौके लगाए हैं।
2. विराट कोहली – 721 चौके:

आईपीएल के पहले सीजन यानी 2008 से लेकर अब तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का प्रतिनिधित्व कर रहे भारतीय दिग्गज विराट कोहली का नाम आईपीएल में सबसे अधिक चौके लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने अपने आईपीएल करियर में अब तक 257 मैचों में 721 चौके लगाए हैं।
1. शिखर धवन – 768 चौके:

आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा चौके लगाने का रिकार्ड भारत के अनुभवी बाएं हाथ के बल्लेबाज और गब्बर के नाम से मशहूर शिखर धवन के नाम दर्ज है। उन्होंने अपने आईपीएल करियर में 2008 से लेकर अब तक कुल 222 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 768 चौके लगाए हैं। वह आईपीएल इतिहास के इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने 700 से अधिक चौके लगाए हैं।
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.
- LSG vs DC Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 40, IPL 2025 (Indian T20 League)
- IPL में विराट कोहली की पांच सबसे बड़ी पारियां
- KKR vs GT Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 39, IPL 2025 (Indian T20 League)
- WWE WrestleMania 41 Night 2: भारत में कब, कहां और कैसे देखें?
- MI vs CSK Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 38, IPL 2025 (Indian T20 League)