Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score

क्रिकेट न्यूज

LA2028 Olympics: 1900 के बाद ओलंपिक में सिर चढ़ेगा क्रिकेट का रोमांच, T20 प्रारूप में खेले जाएंगे मुकाबले

Published at :October 16, 2023 at 10:49 PM
Modified at :October 17, 2023 at 1:56 AM
Post Featured Image

Neetish Kumar Mishra


क्रिकेट पहली बार 1900 के पेरिस ओलंपिक में खेला गया था।

सोमवार को मुम्बई में हुई अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) की 141वीं सत्र की बैठक में मंजूरी मिल चुकी है कि 2028 में लॉस एंजिलिस में आयोजित होने वाले ओलंपिक में क्रिकेट की वापसी होगी। बता दें कि, लॉस एंजिलिस आयोजन समिति ने बेसबॉल-सॉफ्टबॉल, फ्लैग फुटबॉल, लैक्रोस और स्क्वैश के साथ-साथ क्रिकेट को 2028 के ओलंपिक में शामिल करने का प्रस्ताव रखा था।

गौरतलब हो कि, 128 साल बाद लॉस एंजिलिस ओलंपिक में क्रिकेट की वापसी होने जा रही है। कॉमनवेल्थ गेम्स 2022, एशियन गेम्स 2023 में क्रिकेट की सफलता को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) ने लॉस एंजिलिस आयोजन समिति के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। बता दें कि, कॉमनवेल्थ गेम्स 2023 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने सिल्वर मेडल जीता था, जबकि एशियाई गेम्स में भारतीय महिला और पुरुष दोनों क्रिकेट टीमों ने गोल्ड मेडल जीता था।

भारत में क्रिकेट को एक धर्म की तरह माना जाता है और यहां पर इस खेल के प्रशंसकों की संख्या अन्य देशों के मुकाबले काफी अधिक है। आईसीसी इवेंट के अलावा कॉमनवेल्थ गेम्स, एशियन गेम्स और अब ओलंपिक में क्रिकेट के शामिल होने से इस खेल का रोमांच और भी अधिक बढ़ जाएगा और साथ ही साथ इसकी लोकप्रियता विश्व के अन्य देश में भी बढ़ेगी। ओलंपिक के जरिए क्रिकेट की लोकप्रियता बढ़ाने में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC); अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के साथ मिलकर काम करेगा।

लॉस एंजिलिस ओलंपिक 2028 में क्रिकेट को शामिल किए जाने पर कई सारे भारतीय खिलाड़ियों और क्रिकेटर्स ने खुशी जताई है। इस दौरान पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, पूर्व भारतीय महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी, भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर, पूर्व भारतीय महिला क्रिकेट टीम कप्तान मिताली राज सहित जैवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल पा चुके नीरज चोपड़ा और कई खिलाड़ियों ने खुशी जाहिर की है।

1900 के पेरिस ओलंपिक में पहली और आखिरी बार खेला गया था क्रिकेट:

ओलंपिक में क्रिकेट के इतिहास पर नजर डालें तो साल 1900 में पेरिस समर ओलंपिक में क्रिकेट को जगह मिली थी, जिसमें मेजबान फ्रांस और ग्रेट ब्रिटेन ने हिस्सा लिया था। दोनों टीमों के बीच गोल्ड मेडल के लिए एक मुकाबला खेला गया था, जिसमें ग्रेट ब्रिटेन को 158 रनों से जीत हासिल हुई थी और उन्होंने ओलंपिक में क्रिकेट का पहला और इकलौता गोल्ड मेडल जीता।

यह मुकाबला दो दिनों तक चला था, जिसमें 12-12 खिलाड़ियों वाली दोनों टीमों ने 2-2 पारियां खेली थी। हालांकि, इस मुकाबले को फर्स्ट-क्लास क्रिकेट का भी दर्जा नहीं मिल सका था। यह भी बता दें कि, यदि फ्रांस की टीम मात्र 5 मिनट और क्रीज पर टिक पाती तो यह मुकाबला ड्रॉ हो जाता। हालांकि, 1900 के बाद 1904 के सेंट लुईस समर ओलंपिक में भी क्रिकेट खेला जाने वाला था, लेकिन बाद ऐसा नहीं हो सका।

Latest News
Advertisement