IND vs ENG: Virat Kohli के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, World Cup में पहली बार नहीं कर पाए ऐसा
Virat Kohli ने अब तक मौजूदा विश्व कप में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है।
विश्व कप (World Cup 2023) का 29वां मुकाबला भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी बाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवरों के अंदर मात्र 40 के स्कोर पर 3 विकेट को दिए। इस दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए।
बता दें कि, इस मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला करते हुए भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की शुरुआत काफी खराब रही है। उन्होंने पॉवरप्ले में सिर्फ 35 रन बनाकर 2 विकेट खो दिए। शुभमन गिल 9 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं विराट कोहली 0 पर ही पवेलियन लौट गए। इसके बाद 12वें ओवर में श्रेयस अय्यर भी मात्र 4 रन बनाकर आउट हो गए और भारत को मुश्किल में डाल दिया।
वनडे विश्व कप करियर में पहली बार शून्य पर आउट हुए Virat Kohli:
इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे इस मुकाबले में विराट कोहली 9 गेंदों पर 0 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वह डेविड विली की गेंद पर बेन स्टोक्स के हाथों कैच आउट हुए। यह पहली बार है जब कोहली वनडे विश्व कप में शून्य पर आउट हुए हैं। बता दें कि, वह अपने वनडे विश्व कप करियर का 32वाँ मैच खेल रहे थे।
यदि विराट कोहली के अब तक के वनडे विश्व कप करियर पर नजर डालें तो उन्होंने अब तक 32 पारियों में 87.15 की औसत से 1384 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक और 9 अर्धशतक शामिल हैं। इस दौरान वह सिर्फ एक ही बार (इंग्लैंड के खिलाफ लखनऊ में खेले जा रहे मुकाबले में) शून्य पर आउट हुए हैं।
विराट कोहली ने विश्व कप 2023 में इस मैच से पहले काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। वह पांच पारियों में तीन अर्धशतक और एक शतक लगा चुके थे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया (85 रन), बांग्लादेश (103* रन) और न्यूजीलैंड (95 रन) के खिलाफ शानदार पारियाँ खेलकर अपनी टीम को शानदार जीत दिलाने में अहम योगदान दिया था।
भारत बनाम इंग्लैंड मुकाबले की बात करें तो खबर लिखे जाने तक भारतीय टीम ने 24 ओवरों में 3 विकेट खोकर 89 रन बना लिए हैं। इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा 69 गेंदों पर 57 रन बनाकर और विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल 37 गेंदों पर 19 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं। दोनों ही बल्लेबाजों के बीच अब तक 73 गेंदों पर 49 रनों की साझेदारी हो चुकी है।
- UP vs BEN Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 108, PKL 11
- DEL vs TEL Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 107, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 106 तक
- PKL 11: यूपी योद्धा vs बंगाल वारियर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: दबंग दिल्ली vs तेलुगु टाइटंस मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 94 तक
- PKL 11: मनिंदर सिंह बंगाल वॉरियर्स के रीढ़ की हड्डी हैं, शानदार जीत के बाद फजल अत्राचली ने कही बड़ी बात