World Cup 2023 के बीच श्रीलंकाई टीम ने बाकी टीमों को दी बड़ी चेतावनी, दो धाकड़ खिलाड़ियों की हुई टीम में एंट्री
श्रीलंकाई टीम का प्रदर्शन अब तक World Cup में बेहद खराब रहा है।
गुरुवार को श्रीलंका क्रिकेट (SLC) की ओर से एक बड़ी अपडेट सामने आई है कि अनुभवी ऑलराउंडर एवं पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज और तेज गेंदबाज दुष्मंता चमीरा ट्रैवलिंग रिजर्व के रूप में श्रीलंका की विश्व कप टीम में शामिल होंगे। वह लखनऊ में नीदरलैंड बनाम श्रीलंका मुकाबले से एक दिन पहले यानी शुक्रवार को टीम से जुड़ेंगे।
बता दें कि, 31 वर्षीय तेज गेंदबाज दुष्मंता चमीरा श्रीलंका की विश्व कप टीम में पहली पसंद होते, लेकिन वह समय सीमा तक चयन के लिए फिट नहीं थे। वह आखिरी बार जून में अफगानिस्तान के खिलाफ और विश्व कप क्वालीफायर के अभ्यास मैच में खेलते हुए दिखे थे। उसके बाद, वह पेक्टोरल मांसपेशियों में चोट के कारण बाहर हो गए थे। उससे उबरने के बाद वह अगस्त में लंका प्रीमियर लीग में फिर से चोटिल हो गए थे। उनके अलावा, एंजेलो मैथ्यूज ने अपना आखिरी वनडे मैच जून में अफगानिस्तान के खिलाफ खेला था।
एंजेलो मैथ्यूज और दुष्मंथा चमीरा श्रीलंकाई खेमे में शामिल होंगे
हालांकि, ये दोनों खिलाड़ी तभी 15-सदस्यीय टीम में शामिल हो सकते हैं, जब टीम का कोई खिलाड़ी चोटिल हो। तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना कंधे में चोट के कारण अपना पिछला मैच नहीं खेल पाए थे। यदि वह बाहर होते हैं तो दुष्मंता चमीरा को टीम में शामिल किया जा सकता है। इसके अलावा, श्रीलंकाई टीम के कप्तान दसुन शनाका पहले ही क्वाड्रिसेप्स इंजरी के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं।
शनाका को इस चोट से उबरने में लगभग तीन सप्ताह का समय लग सकता है। इसीलिए, उनकी जगह ऑलराउंडर चमिका करुणारत्ने को टीम में मौका दिया गया है। बता दें कि, शनाका की अनुपस्थिति में कुसल मेंडिस ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मुकाबले में श्रीलंका की कप्तानी की।
गौरतलब हो कि, श्रीलंकाई टीम को विश्व कप शुरू होने से पहले और शुरू होने पर एक के बाद एक कई झटके लगे। कई अनुभवी खिलाड़ियों के चोटिल होने के चलते इस टीम के आत्मविश्वास और प्रदर्शन में कमी दिखी। वह इस विश्व कप में कुल 3 मुकाबले खेल चुके हैं, लेकिन अब तक एक भी जीत हासिल नहीं कर सके हैं। यह इस टूर्नामेंट में अब तक इकलौती ऐसी टीम है जिसने सभी मुकाबलों में हार झेली है।
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- UP vs BEN Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 108, PKL 11
- DEL vs TEL Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 107, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 106 तक
- PKL 11: यूपी योद्धा vs बंगाल वारियर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 94 तक